अनोखा प्यार True Love Story In Hindi

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ एक नई कहानी “अनोखा प्यार” True Love Story In Hindi तो चलिए शुरू करते है।

अनोखा प्यार True Love Story In Hindi

सोनाली और राज एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे वो पिछले दो सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे दो साल पहले वेलेंटाइन डे के दिन ही राज ने सोनाली को प्रपोज किया था ।

सोनाली भी उसको पसन्द करती थी तो उसने भी राज को हां कर दिया।

उसके बाद दोनों ने बहुत ही बढ़िया तरीके से अपने प्यार के एक साल पूरा किया लेकिन पिछले एक साल से राज जैसे सोनाली की जिंदगी में था ही नही इस तरह वो उसकी जिंदगी से गायब हो गया।

सोनाली ने उसको हर जगह तलाशा पर वो कहीं नही मिला।आज एक साल बाद उसके बारे में सोनाली को कुछ पता चला।

सोनाली को ये पता चल गया था कि राज कहाँ पर है।

सोनाली राज से बहुत नाराज थी वो बस उसको मार डालना चाहती थी। सोनाली को लग रहा था कि राज ने उसको धोका दिया है।

इसलिए वो सीधा उसके घर गयी जहां वो रह रहा था और जोर जोर से चिल्लाने लगी राज बाहर निकलो कहाँ हो तुम मुझे तुमसे बात करनी है।

उसकी आवाज सुनकर राज के पिता बाहर आये और कहा कि बेटी कौन हो तुम ?

सोनाली ने कहा कि मैं सोनाली राज की दोस्त हूँ।

आप कौन है तो उस शख्स ने कहा कि मैं राज का पिता हूँ चलो अंदर चलकर बात करते है।

राज के पिता ने कहा कि तुम इतनी नाराज क्यों हो तो सोनाली ने सारी बात बता दी।

तब राज के पिता ने सोनाली को बताया कि एक साल पहले राज का वहां से आना खुदगर्जी नही मजबूरी था।

सोनाली ने कहा ऐसी कैसी मजबूरी की मुझको बताया तक नही उसने ।

तब राज का पिता बोला कि वो एक बार चक्कर कहा कर गिर गया उसकी जांच कराने पर पता चला कि उसको केंसर है।

राज ने शायद तुमको इस बारे में इसलिए नही बताया होगा कि तुम ये सुनकर परेशान हो जाओगी।

ये सुनकर सोनाली के पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी ।

सोनाली ने कहा कि अब राज कहाँ है तो राज के पिता ने कहा कि वो ऊपर कमरे में है जब से उसका इलाज हुआ है वो उस कमरे में ही रहता है न किसी से बोलता है ना बाहर आता है।

सोनाली ने जब ऊपर जाकर उसको देखा तो सोनाली की आँखों से झरने की तरह आंसू बहने लगे ।

क्योकि उसकी हालत ही ऐसी हो गयी थी राज की आंखों के नीचे काले धब्बे हो गए उसके सारे बाल चले गए ।

उसका पूरा शरीर सुख गया था ये सब देखकर सोनाली फुट फुट कर रोने लगी।

सोनाली को देखकर राज सोफे के पीछे जाकर छिप गया।

राज ने कहा सोनाली तुम यहाँ से चले जाओ वो जोर जोर से चिल्लाने लगा।

राज के पिता सोनाली को बाहर लेकर आ गए तब राज के पिता ने उसको कहा कि वो इसी तरह सबके साथ करता है जो भी उससे मिलने आता है।

जब से उसके बाल गिर गए तब से उसने किसी से भी मिलना बंद कर दिया ।

सोनाली अगले दिन राज से जब मिलने गयी तब राज के पिता ने कहा कि बेटी ये तूने क्या किया ऐसा क्यों किया तुमने ।

फिर सोनाली राज के कमरे में गयी अब सोनाली को देखकर राज की आंखों से आंसुओ की झड़ी लग गयी और उसने सोनाली को गले से लगा लिया।

सोनाली ने अपने पूरे बाल कटवा दिए राज को पता था कि ये सब उसने राज के लिए ही किया है ।

राज ने कहा कि क्या तुम्हारे घर वालो ने कुछ नही कहा तब सोनाली बोली कि मैंने जब उनको तुम्हारी हालत के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि तुम एक अच्छे काम के लिए ये कर रही हो तो हम तुमको नही रोकेंगे ।

राज ने कहा कि तुम्हारे घर वालो का भी दिल बहुत बड़ा है।

सोनाली ने कहा कि अब तो तुम मेरे साथ बाहर चलोगे ।

राज बोला अब अगर मैं तुम्हारे साथ बाहर नही गया तो ये तुम्हारे त्याग का अपमान होगा और वो मैं नही कर सकता ।

उसके बाद कुछ महीनों में ही राज पूरी तरह से ठीक हो गया।

उसके बाद दोनो ने शादी कर ली और अपनी लाइफ को बहुत इंजॉय किया।

दोस्तो आपको ये कहानी अनोखा प्यार True Love Story In Hindi कैसी लगी कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर भी करे धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *