हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु true love सच्चा प्यार love story in hindi जिसमे आप ये खुद डिसाइड करें और कॉमेंट करे कि आखिर सच्चा प्यार किसने किया। तो चलिए शुरू करते है।
True love सच्चा प्यार love story in hindi 2023
अनुज की पत्नी का अभी दो महीनों पहले ही एक्सीडेंट होने की वजह से देहांत हुआ था वो अपने पीछे एक छोटी 2 साल की बच्ची को छोड़ गई ।
अनुज की पत्नी के देहांत को अभी 2 महीने ही हुए थे कि अनुज के घर वाले अनुज को शादी करने के लिए कहने लगे।
उनका कहना भी ठीक ही था वो अनुज के लिए अच्छा ही सोच रहे थे क्योकि अभी अनुज 25 साल का ही तो था। और फिर छोटी बच्ची को संभालना साथ मे काम भी करना दोनों काम एक साथ नही हो सकते ।
लेकिन अनुज ने फिर भी शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं अभी शादी नही कर सकता जब मुझे शादी करनी होगी तब मैं आपको बता दूंगा। ऐसे ही कुछ साल बीत गए लेकिन अनुज ने अभी तक अपनी शादी के बारे में नही सोचा।
वो अपने काम और अपनी बच्ची की परवरिश में इतना खो गया कि उसको अपने बारे में सोचने का भी वक्त नही था।
तभी उसकी लाइफ में रेणु की एंट्री होती है। आप सोच रहे होंगे ये रेणु कौन है? चलिए जानते है रेणु के बारे में।
रेणु एक 3d आर्टिस्ट है जो की एक mnc में काम करती है। वो अब अनुज के साथ उसकी कम्पनी में ही काम करती है। कुछ ही समय मे वो और अनुज बहुत अच्छे दोस्त बन गए उसे अनुज की शादी और उसकी बेटी के बारे में भी सब कुछ मालूम हो गया था।
वो कभी कभी वीकेंड पर अनुज के घर भी आती थी और पूरे दिन अनुज की बेटी का ख्याल रखती थी। ऐसे ही कुछ दिन बीत गए अनुज अपने चाचा के पास वाले घर मे ही रहता था।उसकी चाची ने एक बार रेणु को कह दिया कि अनुज तो तुम्हारा दोस्त है ।
वो हमारी तो नही सुनता शायद तुम्हारी ही सुन ले तुम उसको शादी के लिए मना लो तो उसके और उसकी बेटी के लिए अच्छा होगा। रेणु ने मौका पाकर उससे शादी के लिए बात की तो अनुज ने साफ इंकार कर दिया उसने कहा कि पहली बात कोई लड़की एक शादीशुदा से शादी क्यों करना चाहेगी
अगर वो तैयार होगी तो अपने घरवालों की जबर्दस्ती से भले ही तैयार हो जाएगी।और मुझे जबर्दस्ती की शादी नही करनी और दूसरी बात वो अगर मेरी बेटी को नही अपना सकी तो मेरे शादी करने का कोई मकसद ही नही रह जायेगा।
रेणु ने कहा कि तुम सही कह रहे हो लेकिन अगर कोई ऐसी लड़की मिल जाये जो तुमसे भी प्यार करे और तुम्हारी बेटी को भी अपनी बेटी की तरह प्यार करे तो। अनुज बोला पहले तो ऐसा होगा नही अगर हुआ तो कर लूंगा शादी उस लड़की से।
फिर अगले दिन रेणु ऑफिस नही आती तब अनुज उसके घर पर फोन लगता है फोन पर उसको पता चलता है कि रेणु की तबीयत खराब है। वो अपनी बेटी के साथ ही उसके घर पर चल दिया। अनुज को देखते ही रेणु बिस्तर पर बैठ गयी अनुज ने कहा सोई रहो और ऐसा बोलकर उसको फिर से सुला दिया।
रेणु फिर से बैठ गयी और अनुज की बेटी को अपने पास लिया और उससे वो खेलने लगी अब रेणु को अच्छा महसूस हो रहा था। फिर शाम तक अनुज रेणु के पास ही था।शाम को वो अपने घर वापिस चला गया रेणु को अनुज की बेटी से बहुत लगाव हो गया था।
वो अब हर वीकेंड में अनुज के घर जाने लगी। अनुज को भी अब रेणु का साथ अच्छा लगने लगा था। उसके मन मे भी रेणु के लिए फीलिंग्स आने लगी थी। रेणु को भी अनुज और उसकी बेटी का साथ अच्छा लगता था
लेकिन उसके मन मे अनुज के लिए कैसी फीलिंग्स है उसमें वो थोड़ी कन्फ्यूज थी।क्या वो सचमुच में अनुज से प्यार करने लगी है या फिर ये सब एक अट्रेक्शन है उसको ये समझ नही आ रहा था। अनुज के मन मे तो प्यार वाली फीलिंग्स आने लगी थी।
रेणु के मन मे एक बात ऐसी भी थी जिस बात का अगर अनुज को पता चल जाता तो शायद वो उससे हमेशा के लिए नफरत करने लग जाये। अब वो कौनसी बात है चलिए जानते है।
दरअसल जिस गाड़ी से अनुज की पत्नी का एक्सीडेंट हुआ था
वो गाड़ी कोई और नही रेणु ही चला रही थी और उस दिन उसने शराब भी पी रखी थी। लेकिन रेणु के दोस्त जो उसके साथ गाड़ी में थे वो लोग उसको वहां से भगा ले गए।उसके बाद एक्सिडेंटली उसकी जॉब भी अनुज के ऑफिस में ही लग गयी।
अब तक उसको पता नही था कि वो अनुज की ही पत्नी थी जिसका एक्सीडेंट हुआ था। उसको ये भी पक्का नही था कि वो क्या सच मे अनुज से प्यार करती है या नही।
लेकिन वो हर वक्त अनुज के कॉन्टेक्ट में ही रहती थी
थोड़ी देर के लिए भी वो अनुज से दूर नही रह सकती थी एक दिन अनुज ऑफिस नही आया और उसका फोन भी बंद आ रहा था तो रेणु को बहुत चिंता होने लगी और उसने ऑफिस से तबियत का बहाना बना कर छुट्टी ली और चली गयी
अनुज के घर पर अनुज को बिस्तर पर लेटा देख और सिर पर पट्टी बंधी देखकर रेणु का दिल सहम से गया। उसकी आंखों से अपने आप ही आंसू निकलने लगे। पता नही वो क्या था पर रेणु का पूरा शरीर ही कांपने लग गया था। वो अनुज के पास गई और उससे पूछा कि उसकी ये हालत कैसे हुई
तब अनुज ने कहा कि कुछ नही बस छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था सिर पर थोड़ी सी चोट आई है।
उसके बाद अनुज ने पूछा कि तुम इतनी सी बात पर रोने क्यों लगी हम आपके है कौन तब रेणु ने अपने प्यार का इजहार कर लिया और कहा कि पहले मुझे कन्फ्यूजन था कि मैं तुमसे प्यार करती हूं
या फिर ये सब एक आकर्षण है लेकिन आज तुमको देखकर आज मेरी जो हालत हुई उससे मुझको यकीन हो गया कि ये आकर्षण नही प्यार है। क्या तुम मुझसे शादी करोगे मैं तुमसे प्यार करूंगी साथ मे हमारी बेटी को भी उतना ही प्यार दूंगी।
कुछ दिनों बाद उनकी शादी तय हो गयी शादी में अभी तीन दिन बाकी थे। तभी रेणु के एक दोस्त ने उसको बताया कि जिससे तुम शादी कर रही हो उसकी पत्नी का ही एक्सीडेंट तुमने किया था।
ये सुनते ही रेणु के पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी। लेकिन वो अनुज को धोखे में रखकर उससे शादी नही कर सकती थी
इसलिए उसने शादी के दो दिन पहले ही अनुज को पूरी बात बता दी।उसकी बातें सुनकर अनुज टूट से गया और अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया।
रेणु बाहर से दरवाजा खटकाती रही पर अनुज बाहर नही आ रहा था बाहर बस सामान के टूटने की आवाजें आ रही थी।
अब आप बताइए कि अनुज को क्या करना चाहिए मेरी इस कहानी को आपके सुझावों का इंतजार है जिसका जवाब मुझे सबसे अच्छा लगेगा उसका जवाब मैं इस कहानी में आगे लिखूंगा कमेंट में अपना जवाब जरूर लिखिए।धन्यवाद।
आपको ये छोटी सी love story in hindi कैसी लगी कॉमेंट करें