हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पे और आज मैं आपके लिए फिर से लेकर आया हु सबसे बड़ा जादूगर new jadu ki kahaniyan hindi mein का भाग 3 पिछले भाग में अपने पढ़ा कि अक्षर और वंदना दोनो उस पेड़ के खोखले से गायब होकर किसी और जगह पर चले गए और उनके माता पिता भी जीवित हो गए।
लेकिन उन्होंने जब अपने पिता को जादू करते देखा तो उनको बहुत अचंभा हुआ अब इसके आगे की कहानी।
सबसे बडा जादूगर new jadu ki kahaniyan hindi mein
वंदना ने कहा कि तुम्हे क्या लगता है ये कौनसी जगह है क्योंकि यहां पर कुछ भी पहले जैसा नही है।
क्या हमें पिताजी से बात करनी चाहिए तब अक्षर ने कहा कि हम अब सीधा नही बात कर सकते हमें पता लगाना होगा कि ये सब हो क्या रहा है और ये जगह कोनसी है।
तब वो दोनो घर से बाहर चले जाते है।
बाहर वो देखते है कि छोटे छोटे दो बच्चे हाथ मे जादू की छड़ी लिए खड़े है और उससे जादू करके खेल रहे है।
तब वो देखते है कि उन दोनो बच्चों ने छड़ी घुमा कर एक मंत्र बोला और उनकी छड़ी से रंग बिरंगी रोशनी निकली फिर उसके बाद उनके सामने रखे हुए कागज के खिलौने अचानक में जीवन्त हो गए और उनमें रेस शुरू हो गयी।
उसमे जो जीता उसको हारने वाले ने एक सोने का सिक्का दिया।
हम दोनों ये देखकर हैरान थे यहां पर बच्चे सोने के सिक्कों से खेलते है।
ये तो हमारी दुनिया हो ही नही सकती क्योंकि क्या बच्चे सोने के सिक्कों से कोई जादुई खेल खेल सकते है वो भी हमारी दुनिया मे।
फिर दोनों वापिस घर आ जाते है और अक्षर अपने पिता से पूछते है कि पिताजी ये कोनसी जगह है तब अक्षर के पिता बताते है कि ये तुम क्या पूछ रहे हो।
तब अक्षर बोला कि बस ऐसे ही मन मे हमारे इतिहास को जानने की इच्छा हुई।
इसलिए पहले मैंने इस जगह का इतिहास पूछा है ।
तब अक्षर के पिता बोले वो भी मैं तुमको बता चुका हूं लेकिन तुम्हारे दोबारा पूछने पर फिर से बताता हूँ पुराने समय मे एक महान जादूगर हुए जिनका नाम मनुज था।
उन्होंने बहुत ही कड़ी तपस्या और ध्यान से बहुत सी जादुई शक्ति प्राप्त की थी।
उन्होंने सोचा कि मेरे साथ कही ये ज्ञान और शक्तियां भी लुप्त न हो जाये इसलिए उन्होंने एक स्कूल शुरू जिसमे वो दो ऐसे शिष्य ढूंढ रहे थे जिसको वो अपनी सारी विद्या को सिखा सके बाकी सबको बेसिक जादू ही सिखाते थे।
फिर उनको वो दो शिष्य मिल गए जिनको वो अपनी पूरी विद्या सीखाने लगे।
उनके नाम रुद्र और शक्ति था शक्ति बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति थे और रुद्र थोड़े क्रोधी थे थोड़ी सी बात पर ही उनको क्रोध आ जाता था।
इस बात का पता मनुज को भी था इसलिए वो रुद्र को अपने क्रोध पर काबू पाने के लिए कहते लेकिन वो अपने क्रोध पर काबू नही पा सका।
इसलिए मनुज ने रुद्र को पूरी जादुई विद्या नही सिखाई उन्होंने शक्ति को ही पूरी जादुई विद्या सिखाई।
रुद्र को इस बात का पता चल गया कि गुरुजी शक्ति को अलग से कुछ विद्या सिख रहे है।
इसलिए उसने छिप छिप कर विद्या सीखने लगा जो गुरुजी शक्ति को सीखा रहे थे।
साथ ही वो काला जादू भी सीखने लगा जिससे वो बहुत ही शक्तिशाली हो गया।
उसने काले जादू से एक ऐसा जाल तैयार किया जिसको कोई भी ना तोड़ सके।
उस जल में रुद्र ने धोखे से अपने गुरु मनुज को फसा लिया उन्होंने बहुत ही कोशिश की लेकिन वो उस कैद से नही निकल पाए।
फिर शक्ति को इस बारे में पता चल गया और उसने रुद्र पर हमला कर दिया।
उन दोनों के बीच बहुत दिनों तक लड़ाई चली और अंत में शक्ति ने रुद्र को हरा दिया लेकिन रुद्र ने कहा कि वो मर नही वो फिर से वापिस आएगा।
शक्ति ने अपने गुरु मनुज को उस कैद से निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन उसको कैद से नही निकाल पाया तब मनुज ने कहा की तुम अब स्कूल को आगे बढ़ाओ।
तब शक्ति ने ऐसा ही किया और उस स्कूल में से कई स्टूडेंट्स जादू सिख कर गए और उन्होंने भी और स्कूल खोले तब धीरे धीरे सभी जगह ये जादुई स्कूल खुलने लगे और सभी को थोड़ा ही सही लेकिन जादू आने लगा।
फिर इस पूरे विश्व मे जादू ही जादू हो गया।
ये सब बातें बताने के बाद अक्षर के पिता बोले अब तो तुमको समझ आया अक्षर बोला हां लेकिन मुझे अब भी लग रहा है कि मैं किसी दूसरी जगह पर हु।
फिर अक्षर के पिता उसको और वंदना को बूढ़े पाशा के पास ले गए।
बूढ़े पाशा उस जगह के सबसे बूढ़े आदमी थे। वो किसी को भी देखकर उसका भूतकाल और भविष्य बता देते थे।
जब वो उनके पास गए तो उनको देखते ही बूढ़े पाशा ने बताया कि ये दूसरी दुनिया से आये है हम सब को बचाने।
तब अक्षर के पिता ने कहा कि ये तो मेरा बेटा और मेरे दोस्त की बेटी है।
तब वो बोले कि तुम्हारा बेटा और तुम्हारे दोस्त की बेटी दोनो जादूगर भचाल के कब्जे में है।
आखिर बूढ़ा पाशा कौनसी दुनिया की बात कर रहा था ये जादूगर भचाल
कौन है और उसने इस दुनिया के अक्षर और वंदना को क्यों कैद कर रखा था जानने के लिए पढ़ते रहिए।
आपको ये कहानी कैसी लग रही है कॉमेंट करे अगर आपके ये कहानी सबसे बड़ा जादूगर short story in hindi अच्छी लगे तो शेयर भी करे।
ये भी पढ़े……