Top 127+ New heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend

Hello आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और मैं आपके लिए लाया हूँ heart touching love shayari in hindi for girlfriend आपको वो शायरी मिलेगी जिसको पढ़ कर आपका सोया हुआ प्यार फिर से जाग जाएगा।

Love Shayari In Hindi। heart touching love shayari in hindi for girlfriend

love shayari romantic shayari in hindi

कभी भी जब तुम उदास होती हो।
तो मेरी पूरी दुनिया मे उदासी छा जाती है।
क्योकि मेरी दुनिया तुम ही हो।
जब तुम दूर चली जाती हो।
तो खुशियां भी दूर चली जाती है।
क्योकि मेरी खुशियां भी तुम ही हो।
तेरी एक मुस्कान पर
सब कुछ लुटाने को मन करता है।
क्योकि मेरा सब कुछ तुम ही तो हो।

कुछ दूर चलते हुए जब तुम्हारी याद आ गयी।
तो चेहरे पर मुस्कान आ गयी।
जितनी भी थकान थी सफर में ।
तेरी यादें उस थकान को मिटा गयी।
वो खूबसूरत लम्हे जो तेरे साथ बिताए थे।
वो लम्हे मेरे सोए हुए अरमानों को फिर से जगा गए।
मन ने कहा लौट चल फिर से कह दे
मेहबूब से की जी नही सकता तेरे बिना ।
मुझे जाना ही नही पड़ा उनके पास।
मेरे दिल का दर्द महसूस कर मेरे महबूब ही आ गए।

मैने प्यार किया था रूहानी तुमसे
तुमने जिस्म से प्यार किया।
अपने स्वार्थ के खातिर तुमने
जाने कितनों को बर्बाद किया।
मैंने एक तुमको ही चाहा है
और सदा तुमको ही चाहेंगे।
मेरे सच्चे प्यार को न समझ पाए
वो कैसे बेवफा से हमने प्यार किया।

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान
तभी तो हम एक दूसरे की तरफ खिंचे चले आते है।
ना चाहते हुए भी हम दोनो प्यार के इस समुद्र में डूब जाते है।
क्या कल भी हम ये फीलिंग महसूस कर सकेंगे।
चलो छोड़ो कल क्या हो पता नही आज एक दूसरे में खो जाते है।

कुछ देर की मुलाकात में ही मेरा मन कहीं पर खो गया।
मेरे मस्तिष्क में अब तेरा ही अक्स बचा है बाकी सब खाक हो गया।
लोग मुझे पूछते है कि तुमको क्या हो गया।
अब उनको क्या बताएं कि मुझे शायद तुमसे प्यार हो गया।

मेरे दिल की एक ही तमन्ना एक ही तराना है।
कुछ भी करके तुमको अपना बनाना है
उस खुदा से अगर कुछ मांगना होगा तो मैं तुमको ही मांगूगा।
अब तो जब तक है ये जीवन तब तक साथ तेरा निभाना है।

मैं जितने भी गम दूँ तुमको तू हर बार सह जाती हो।
मेरे दिए हर गम में भी तुम कैसे मुस्कुरा जाती हो।
जब भी कोई दर्द सताता है मुझको।
मेरे हर दर्द की दवा भी बन जाती हो।

दिल टूटने पर आवाज नही सुनाई देती ।
प्यार करने वालो की कोई फरियाद नही दिखाई देती ।
दिल तो कभी भी किसी को भी दिया जा सकता है।
प्यार हो जाने पर औकात नही दिखाई देती।

हमने तुमसे बेपनाह प्यार इसलिए किया।
क्योंकि हमे जिंदगी का असली दर्द सहना था।
दुनिया का हर दर्द सहकर भी हमको तेरे साथ रहना था।

सच कहते है अभी की सब रिश्ते नाते झूठे है।
झूठो की ये दुनिया झूठ पर ही चलती है।
सच बोलने पर तो यहाँ रिश्तों में दरारें पड़ जाती है।

तुम मेरी जिंदगी में एक ख्वाब बनकर ही रह गयी।
कब मिला था आखरी बार तुमको ये याद नही।
अब तो ख्वाब ही वो ठिकाना है जहां हम मिल सकते है।
बाकी इस जहां में मेरा और कोई ठिकाना नही।

मेरे दिल की किताब में तेरा ही नाम लिखा है।
तुमसे ही दिन है तुमसे ही शाम है मेरी।
तूमसे  ही सुबह है तुमसे ही शाम मेरी।
जब भी तेरी याद आती है तो
आँखे बंद कर के दिल की किताब खोल लेता हूँ।
जिसमे तेरा पैगाम लिखा है।
मेरे दिल की किताब पर तेरा ही नाम लिखा है।

मेरे दिल पर जो जख्म तुमने दिए है उसे याद रखूंगा।
फिर भी तेरी खुशामद की मैं उस रब से फरियाद करूँगा।
तुम मुझे भले देदो कितने भी गम।
मैं खुद जलकर भी तेरे घर पर रोशनी की बरसात करूँगा।

हमने तो प्यार किया तुमसे पर तुमसे ये उम्मीद न थी।
क्या इसलिए तुमने मुझे इतनी तकलीफ दी थी।
प्यार नही था तो एक बार कहते हमसे बैठ कर बात तो करते।
बेवफा से वफ़ा की हमने भी कैसे उम्मीद की थी।

मैं शायर नही था पर तेरे प्यार में आज शायरी लिख रहा हूँ।
मैं आशिक भी नही था पर ये तेरे हुस्न का जादू ही है
जो आज मैं तुझसे आशिकी कर रहा हूँ।
कभी किसी के आगे नही झुका ये सर मेरा।
पर तेरे इश्क़ की मैं बन्दगी कर रहा हूँ।

कभी जब तुम उदास हो जाओ हमें तुम याद कर लेना -2
कभी मेरे लिए भी अपने उस खुदा से कुछ फरियाद कर लेना।
जब हम न रहें तो हमारी मजार पे दो आंसू बहाने आ जाना।
जीते जी तो नही की हमसे बात पर मरने के बाद हमसे दो बात कर लेना।

मैं इस जहां में तब तक हु जब तक तुम हो।
तुम हो तो मेरी खुशियां है जो तू नही तो गम हो।
मैंने जो जिया उस हर पल का एहसास तुम हो।
मैं जिंदगी हूँ तो मेरी आखिरी सांस तुम हो।

जब कभी जो तुम याद आती हो तो उस चांद को देख लेते है।
चांद में तेरा ही अक्स नजर आता है।
तेरी यादों के सहारे पूरी जिंदगी गुजार सकते है हम।
तेरे बिना रात नही गुजरती दिन तो गुजर जाता है।

जब भी मन करता है तुम्हारा तो नई दुनिया बस लेते हो तुम।
अपने इस चेहरे के पीछे कितने और चेहरे छुपाते हो तुम।
थोड़ा सा दुःख आते ही चले जाते हो दूसरे महबूब की तलाश में।
क्या इसी तरह सभी से वफ़ा निभाते हो तुम।

जब भी कोई तुम्हारा दिल तोड़ दे।
तुमको बीच मजधार में तड़पता छोड़ दे।
तब भी तुम अगर मेरे पास आना चाहो तो आ सकती हो।
मेरे दिल के दरवाजे खुले है तुम्हारे लिए।
एक बार आओ तो मेरे पास मैं तुम्हारा साथ कभी नही छोडूंगा।
भले ही ये पूरी दुनिया तेरा साथ छोड़ दे।

तू मेरा कहना मान और चल मेरे साथ।
मैं दुनिया घुमाऊंगा तुमको।
मैं दुनिया घुमाऊंगा तुमको।
मैं दूर ले जाऊंगा तुमको।
पर तु मेरे साथ साथ ही चलना
तू मुझे छोड़ना मत।
मैं तुमको इस दुनिया के पार ले जाऊंगा।
जहां प्यार की दुनिया है मेरे साथ ही चलना तू दौड़ना मत।
रखूंगा अपनी पलको में सजाकर उस दुनिया मे तुमको।
तू चल मेरे साथ मैं दुनिया घुमाऊंगा तुमको ।

दिल टूट गया है पर प्यार बाकी थोड़ा है।
दिल टूट गया है पर प्यार बाकी थोड़ा है।
लहू खत्म हो गया जिस्म का मगर।
अभी सलामत मेरी जिंदगी का घड़ा है ।
तुम सोचते होंगे शायद अब तो टूट गया होगा
मेरे प्यार का वो महल जो मैंने बनाया था-2
हाँ टूट गयी सब दीवार उस प्यार के महल की
लेकिन हमारे मजबूत इरादों को पिल्लर तो अभी खड़ा है।
तू सोचती होगी कि अब दम नही है मुझमे।
पर लगता है तू भूल गयी ये तेरा आशिक
तेरे लिए इस पूरे जहान से भी लड़ा है।

तुम बेपरवाह सी बेवक्त मेरे पास चली आती हो।
जुबां से कुछ बोले बिना नजरो से सब कुछ कह जाती हो।
हम बिन कहे ही तुम्हारी नजरो की जुबां समझ लेते है।
शायद मोहब्बत की जुबां में इसी को प्यार कहते है।

कभी जो तुम मेरे पास न हो तो जीवन मे खाली पन से लगता है।
कुछ भी कहे लोग मगर मुझे तेरा साथ ही अच्छा लगता है।
कभी मत जाना छोड़कर मेरी जान चली जायेगी।
गर हम चले गए ये दुनिया छोड़कर तो थोड़ी याद तुमको भी हमारी आएगी।

मेरी मुरझाई सी जिंदगी में बहार बन तुम आ गयी।
बेरंगी सी थी मेरी दुनिया इसमें रंग बन तुम छा गई।
कभी पीछे मुड़कर देखु तो वो नजारे याद आते है मुझको।
जब दुख में था मैं तब मेरी जिंदगी में तुम ही तो खुशियों की बारिश बरसा गयी।

इश्क की कैद में मत फस जाना रिहा नही हो पाओगे।
जो इस कैद में फस गए तो कभी छूट नही पाओगे।
जो कभी दूर चला गया दिलबर तुमसे।
तो जुदाई सहन नही होगी दिलबर की हर वक्त बस मरना ही चाहोगे।

इस महफ़िल में हमसा कोई दीवाना कहाँ।
शमा से लिपट भी जाये फिर भी न जले ऐसा हमसा परवाना कहाँ।
तेरे मेरे प्यार के जैसा इस जहां में अफसाना कहाँ।
तुम ढूंढती हो बाहर मुझे अपने दिल मे तो झांककर देखो
तेरा मस्ताना दीवाना परवाना बैठा है जहाँ।

कोई आये मेरे पास और पूछे मेरे दिल का हाल।
तो मेरा दिल निकाल कर रख दूँ उसके सामने।
पूछो तो सही एक बार के कैसे जी रहा हूँ उनके बिना।
कैसे गम के आंसू पी रहा हु फिर भी जी रहा हु उसके बिना।
कोई आये तो सही मेरे कांपते हुए हाथों को थामने।
कोई आये मेरे पास और पूछे मेरे दिल का हाल।
तो मेरा दिल निकाल कर रख दूँ उसके सामने।

तुमसे जुदा होकर अब ये पता चला कि तुम कितनी खास थी।
कदर तुम्हारी कर न सका जब तुम मेरे पास थी।

भूल कर भी तुमको मेरा दिल भूल नही सकता है।
जुदा होकर भी तुमसे जुदा नही हो सकता है।
भूल जाता अगर हमारा प्यार जिस्मानी होता।
कैसे भुला दूँ तुम तो मेरे जिस्म में नही मेरी रूह में बसी हो।

तेरे बिना कैसे गुजर रही है मेरी जिंदगी ।
अगर तू देख लेती मेरी हालत तो मुझे कभी अकेला न छोड़ती तुम।

तुम बेवफा थी या मेरा वक्त ही खराब था।
मैं बस यही कह सकता हु की इस सब का ।
तेरी मेरी जुदाई ही अंजाम था।

जब भी मेरी याद आये तो अपने दिल मे झांककर ये पूछना।
की कौन था जो तुम्हारी हर जरूरत को बिन कहे ही पूरा कर दिया करता था।

हर किसी को किसी एक पर एतबार हो ही जाता है।
कोई अजनबी जब सबसे खास हो जाता है।
ये मत सोचना की हम तेरी खूबियों से ही प्यार करते है।
कभी कभी किसी कि सादगी से भी प्यार हो जाता है।

New Romantic Love Shayari In Hindi  2022 रोमांटिक लव शायरी फ़ॉर लाइफ पार्टनर

तू कहे तो चलता हूँ तू कहे तो रुकता हूँ।
हम कुछ कहे तुमको ये हमारी मजाल कहाँ।
ये तुम्हारा प्यार ही है जिसका मैं कायल हूँ।
तेरे मेरे प्यार की इस दुनिया मे मिसाल कहाँ।

कल जब मिला था तुमको तो तुमने कहा कल मिलेंगे।
जब कल मिला था तुमको तुमने कहा कल मिलेंगे।
आज फिर से तुम कल मिलने का वादा कर गयी।
फिर हमारे सीने पर छुरी सी चल गई।
पता नही वो कल कब आएगा जब बैठ कर तुमसे प्यार की दो बातें करेंगे।
क्या पता मेरे प्यार के फूल तेरी बगिया में कब खिलेंगे।

कभी जो तुम मेरी गलियों में आओ तो एक काम जरूर करना।
जब भी मुझे सामने पाओ तो तुम लम्बी लम्बी आहे भरना।
मुझे पता होगा कि तुम मुझे पसंद नही करती।
लेकिन तेरी आहो की आवाज से दिल का दर्द तो कुछ कम होगा।

जब तुम देखा करती थी मुझे अपनी नजर चुराते हुए मुझसे।
वो तुम्हारा नजर चुराना मिस कर रहा हूँ।
जब तेरे बालो की लट तेरे चेहरे पर आती थी उसे तुम अपनी उंगली से हटाती थी।
वो तुम्हारा चेहरे से लट हटाना मिस कर रहा हूँ।
जब हंसती थी तुम तो तुम्हारे चेहरे पर डिंपल पड़ जाता था।
वो तुम्हारा चेहरे का डिम्पल मिस कर रहा हूँ।
अब आ जाओ मेरे साथ शादी के बंधन में बंध जाओ।
ए मेरी जानेबहार मैं तुमको ही मिस कर रहा हूँ।

तुमने जब कहा तुम मुझे छोड़कर जा रही हो तो
एक बार के लिए मेरी साँसे रुक गयी।
मेरे मन के कोने में जो मैंने प्यार का बगीचा बनाया था।
उसके सभी फूल और कलियां झुक गयी।
शायद ये फूल और कलियां भी समझती होंगी तेरी अहमियत को।
तभी तो जब तुम रुकने के लिए मान गयी तो ये फिर से महक गई।

कुछ बात है मेरे दिल मे कह दूं क्या।
कुछ बात है मेरे दिल मे कह दूं क्या।
क्या तुम सुनने को तैयार हो।
कुछ बात है मेरे दिल मे कह दूं क्या।
क्या तुम सुनने को तैयार हो।
मैं जान दे सकता हूँ तुम पर अपनी।
क्या तुम लेने को तैयार हो।
जब से देखा है तुमको बार बार देखने को दिल मचल रहा है।
क्या तुम भी मुझसे मिलने को बेकरार हो।
कुछ और नही चाहता मैं बस अपना दिल दे दो।
क्या दिल देने को तैयार हो।

तारों की रोशनी में बैठे हुए छत पर।
तेरे बालो को सहलाते हुए।
बस तुमसे ये कहना है।
चाहे जीवन मे कितने भी उतार चढ़ाव आये
मुझे हमेशा संग तेरे रहना है।

कोई कहता है तेरे लिए चांद तारे तोड़ लाऊंगा।
कोई कहता है तेरे लिए मैं मर भी जाऊंगा।
मै चांद तारे तोड़ के नही ले सकता
मैं भगवान नही हूँ।
न मैं अपनी जान दे सकता हु
मैं ज़िंदगी से परेशान नही हूँ।

तेरे साथ जिंदगी बिताने का इरादा है।
साथ मैं तेरा हमेशा दे सकता हु
बस मेरा तुमसे ये ही वादा है।

Pyar ki shayari in hindi for girlfriend

वो वक्त भी अजीब था वो लम्हा अजीब था।
तेरा फैसला भी अजीब था मेरा हौसला भी अजीब था।
तू जब साथ थी तो तेरी कदर नही थी अब दूर है तो तेरी खबर नही।
तू फिर से मिल गयी मुझे ये मेरा नसीब था।

मैंने तेरे प्यार को एक सजा समझा।
जब छुटा अपना साथ तो उसको मेरी मांगी हुई दुआ समझा।
मैं ये नही समझ पाया कि तुम ही मेरी जिंदगी हो।
मैंने तुमको अपनी बर्बादी की वजह समझा।

तेरे आने से मेरी जिंदगी में बहार आ जाती है।
तेरे जाने से सारी खुशियां मातम में बदल जाती है।
तुम आ जाओ मेरी जिंदगी में फिर एक बार।
फिर देखो कैसे हमारे प्यार की सुखी हुई कलियां फिर से महक जाती है।

तुमने वो कह दिया जो तुम्हारे दिल मे था।
मेरा दिल भी रुसवा अब तुम्हारी महफिल में था।
काश तुम दूरियां मिटा दो जो तेरे मेरे दरमियान है।
तुझसे दूर रहकर तुमसे प्यार करू शायद यही मेरी मंजिल में था।

मोहब्बत पल दो पल का काम नही है।
प्यार करने वालो को एक पल भी आराम नही है।
देने पड़ते है बहुत से इम्तेहान यहां पर।
प्यार करना कोई बच्चों का काम नही है।

दिल मे उल्फत है तेरे प्यार की।
नजरो को आदत पड़ गयी है तेरे दीदार की।
हम वो आशिक नही जो तेरे प्यार में मर जाये।
तुमने हद कहाँ देखी है अभी मेरे प्यार की।

प्यार मत करना किसी से गर निभा न सको।
अपने दिलबर से दर्दे दिल छुपा न सको।
दिल किसी को मत दे देना अपना।
अगर अपनी हस्ती को दिलबर के लिए मिटा न सको।

इस दिल को बस तेरा ही इंतजार है।
कब आओगे ये सोच के दिल बेकरार है।
तेरे आने के बाद कैसे करूँगा इबादत तेरी।
तू खुदा है मेरी तू ही मेरा संसार है।

मैं तुमसे रुसवा कभी हो नही सकता।
प्यार के वो लम्हे जो बिताए है तेरे साथ उनको खो नही सकता।
मर जाएंगे गर तुमसे रुठ गए हम।
मेरे जिस्म से जान निकल सकती है लेकिन मैं तुमसे दूर हो नही सकता।

तेरे प्यार को आजमाए हम ऐसे पत्थर दिल नही।
बस तेरे प्यार के साये में हम सो जाएं कहीं।
दुनिया वाले कहते है के तू बेवफा है।
होगी तू बेवफा लेकिन तुझको हम भुलायेंगे नही।

Cute romantic shayari in hindi for girlfriend

कुछ तो पागल थे हम कुछ कर दिया तुम्हारी बातों ने।
थोड़ा और पागल कर दिया इन शराबी बरसातों ने।
इतने पर ही नही रुकी हमारी पागल होने की हसरते।
अब तो पूरा पागल कर दिया आपसे हुई मुलाकातों ने।

तुमसे प्यार क्यो करते है मत पूछो वजह इसकी।
गर बताने लगे कि क्यो मोहब्बत करते है तुमसे तो जिंदगी कम पड़ जाएगी पर तुमसे प्यार क्यों करते है वो वजह खत्म नही होगी।

मोहब्बत क्या होती है ये हम से न पूछो।
क्यो कोई गैर अपनो से भी अपना हो जाता है।
कभी बैठ कर इस बारे मे खुद सोचो।

तुमको भूलने की कोई वजह नही मिलती।
कुछ और नही कर सकता मैं मुझे तुमसे फुर्सत नही मिलती।
दिल से कैसे निकाल दे तुमको कैसे भूल जाये तुमको।
मेरे दिल मे तेरे आने का रास्ता तो नजर आता है पर तेरे जाने की डगर नही मिलती

मेरे दिल को किस बात की सजा मिली।
कसूर तो मेरी आँखों ने किया था तुम्हे देखने का।

वो इल्जाम लगाते है मुझ पर कि मैं हर वक्त उसे देखता हूँ।
कोई पूछे उनसे की उनको कैसे पता चला की मैं हर वक्त देखता हूं उनको ।
क्या वो हर वक्त मुझे ही ताकते है।

कुछ लोग कहते है कि वो मोहब्बत करते है।
कुछ लोग कहते है वो जान भी लुटा सकते है
मैं ना आपसे इश्क करता हूँ न जान लुटा सकता हूँ।
बस आपकी एक झलक पाने को हर वक्त तरसता हूँ।

मेरे दिल की तमन्नाओं को मिटने नही दूंगा।
तुम्हारी यादों को दिल से मिटने न दूंगा।
तुम भले ही बेफा हो जाओ।
पर जमाने के सामने तेरी इज्जत घटने न दूंगा।

Mohabbat bhari shayari in hindi for girlfriend

मेरे हर दर्द की दवा तुम हो। उस खुदा से की गई हर दुआ तुम हो।तुम हो तो हम है। मेरी तो हर सांस तुम हो।

कभी कभी सोचता हूं मैं कि कुछ तो बात है तुझमे जो हर पल याद आती हो।
मेरे सोए हुए दिल मे अरमान जगा जाती हो।
जब तुम आती हो तो तेरे पास रहने को दिल करता है।
तुझसे बातें करने को दिल मचलता रहता है।पर तुम दूर ही रहती हो पास नही आती मेरे।दूर रह कर दिल को तड़पाती मेरे।
पर हम भी जिद्दी है आज ये सोच कर आये है तुझसे बतियाने की ललक दिल मे लिए आये है।ज्यादा मत बोलना बस हाल चाल पूछ लेना।बस इतना एहसान करना और कुछ नही देना। हम इतने से ही सब्र रख लेंगे और चले जायेंगे।
पर तुम ये बिल्कुल मत सोचना के कल हम नही आएंगे।
हम आएंगे तब तक तेरी महफ़िल में जब तक तुम मुझे अपना न लो।मर्द है हम फिर से आएंगे भले कितना भी हमे टालो।
जब भी हमने कुछ ठाना है उसको पाकर ही दम लिया है।तुझको लेकर जाएंगे अब हमने ये ठान लिया है।
अब तैयार रहना मेंहदी लगाकर अपने हाथों में।
गुल तो खिलते है पूरी तरह से बस बरसातों में।
अपना प्यार का वचन अभी आधा हैं।
तुझे डोली में बिठाकर ले जाऊंगा ये मेरा तुमसे वादा है।

pyar bhari shayari in hindi for girlfriend

गुस्ताखी कर दी मैने जो तुमसे प्यार किया।गुस्ताख़ दिल था मेरा तभी तो तुमसे इजहार किया। कब नही किया मैने तुमको याद ये तेरा दिल भी जानता है। जब भी दिल मे झांक कर देखा मैंने तो तेरा ही दीदार किया।

कुछ भी कह देती है ये दुनिया ये क्या जाने की तुम मेरे लिए क्या हो। दिल से धड़कन को मुझसे जुदा करना चाहती है मगर वो ये नही जानती की इस जिस्म से जान निकल सकती है पर तुम नही मेरी ये जुबां कट सकती है पर मन से तेरा नाम नही मिट सकता।

कब से बोल रहा था मैं कि मैं तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करता हूँ पर तुम सुनते ही नही।कब से खड़ा हूँ तेरी एक झलक पाने को पर तुम आते ही नही।सुनना चाहता हु तेरी कोयल सी बोली पर तुम बोलते ही नही।कब से बोल रहा हु मैं ये कि तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करता हु पर तुम सुनते ही नही।

तेरी जुल्फ लगती है जैसे कोई नागिन हो।मैं करता रहूंगा तेरी तारीफ हमेशा तुम तरीफ के काबिल हो।जब तुम मुस्कुराती हो तो बसन्त आती है। बरसात के मौसम में तुम ही घटा बन कर छाती हो।

मैने तुमको इस जहाँ से मांग लिया।मैंने तुमको इस फिजा से भी मांग लिया।मांग लिया मैने तुमको चारो दिशाओं से।मैने तुमको उस खुदा से भी मांग लिया।

मेरी नजरो में ख्वाब बनके बसे हो तुम।मेरी सांसो में एहसास बनके बसे हो तुम।बसे हो मेरी रग रग में लहू बनके।मेरे जिस्म में मेरी जान बनकर बसे हो तुम।

तेरे लिए मैने ये छोटा सा घर बनाया है।हर पल एहसास दिलाता है मुझको तेरे होने का वो कुछ और नही तेरा ही साया है।जब तुम न हो तो सुनसान हो जाती है गलियां मेरी।तेरे दीदार से ही तो मैने अपना हर त्यौहार मनाया है।

मेरी दुनिया मे तुम्हारी जगह किसी को नही दे सकता।
मेरे गम देकर तेरी खुशियां नही ले सकता। नही कर सकता मैं तुमसे बेवफाई।वफ़ा लेकर तुमको रुसवाईयाँ नही दे सकता।

दिल मे बसी हुई है तेरी खुमारी ।
तुम्हारी नजरें लगती है मुझे प्यारी ।।
अब आ भी जाओ नही सही जाए ये जुदाई।
हर पल मुझको याद आती है तुम्हारी।।

मुझे मालूम नही प्यार क्या होता है।
मुझे मालूम नही की दिल देना क्या होता है। तुम पर जान देना जानते है हम बस।। इसके अलावा कुछ नही मालूम मुझे।।

heart touching love shayari in hindi for girlfriend
heart touching love shayari in hindi for girlfriend

जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ अच्छा लगता है।
तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता है।
प्यार तो करते है हम तुमसे
ये बार बार जताना अच्छा लगता है

तेरा नशा छाया है ।
अब तो हर पल मेरी जुबां पर तेरा नाम है।।
बन्दा इस नशे की लत की वजह से ही।
इस दुनिया मे बदनाम है।।

love shayari for girlfriend in hindi

तेरे आंखों का काजल बन जाऊं मैं।
तेरे पैरों की पायल बन जाऊं मैं।।
तुम जहाँ पर पैर रखो वहां की।
जमीन बन जाऊं मैं।।

मैं अगर दिल हूँ तो दिल की धड़कन हो तुम।
मैं जिंदगी हु तो जीने के लिए मेरी सांसे हो तुम।।
मैं प्यार हु तो प्यार का अहसास हो तुम।
कितनी भी दूर रहो दूर होके भी हमेशा मेरे पास हो तुम।।

प्यार करता हु मैं इस तरह।
के तुम्हारा प्यार मेरी रगों में बनके लहू बहता है।।
तुम बस गए हो यूं मेरी नस नस में।
मैं सांस भी लेता हूं तो तुम्हारा एहसास होता है।।

दिल मे बस लो मुझे तुम इस तरह।
जैसे दिल की धड़कन का एहसास होता है।।
कोई गर पूछ लें तुम्हे मेरे बारे में तो कह देना।
की मेरे दिल मे एक किराएदार रहता है।

बरसो से बेजान मेरी गलियां भी रोशन हो गयी तेरे आने से।
तुम्हारे लिए लड़ सकता हु मैं इस जमाने से।
कहदो की खफा नही हो मुझसे तुम।
तुम आज भी प्यार करती हो अपने इस दीवाने से।

Shayri for love in hindi for girlfriend

अगर कभी करो तुम हमसे मुकाबला इश्क का
तो क्या नजारे होंगे।।
अगर हम जीते तो तो तुम हमारे होना।
गर तुम जीते तो हम तुम्हारे होंगे।।

प्यार तुमसे करता हु चाहे तो माने या न माने।
तू भी मुझपे मरती है तू जाने या न जाने।
ठेस लगती है दिल पर जब तूम जाने को कहती हो दूर।
भले ही दूर चला जाऊं तुमसे पर तुमको भूल नही सकता।
महफ़िल में तुम ही अपनी लगती हो बाकी सब है मेरे लिए अनजाने मेरे लिए अनजाने।

जब जब फूल खिलते है बागों में फूलों से तेरी खुशबू आती है।
तेरे छू लेने से मुरझाए फूलों में भी जान आ जाती है।
तेरे पायल की झंकार सुनकर कोयल को भी शर्म आ जाती है।
तुझे कह नही सकता मैं अप्सरा क्योकि अप्सरा भी तुमसे ही तो अदाओं की कला सीखा करती है।

स्वर्ग की अप्सरा हो या जन्नत की हूर हो तुम ।
भगवान की बनाई गई बेहतरीन नेमत हो तुम।।
तुमसे ही मेरी दुनिया है मेरी तकदीर हो तुम।
खुद ने बनाया मेरे लिए कोहिनूर हो तुम।।

तेरे पायल की झंकार दिल के तार छेड़ जाती है ।
तेरे माथे की बिंदिया मेरी जान लिए जाती है।
लोग मांगते है बहुत कुछ भगवान से लेकिन मैं तुम्हे मांगता हूं।
तेरे लिए इस जहां की सारे सुख त्यागता हूँ सारे सुख त्यागता हूं।

तुम तमन्नाओं में हो मेरी तुम सांसो में हो मेरी।
तुम दिल मे धड़कन बनके धड़कती हो।।
जब तू दूर जाती है जब तू याद आती है तब तड़पता हूँ मैं।
क्या तुम भी मेरे लिए तड़पती हो।।

तेरी आहट से पता चल जाता है कि तुम आ गयी।
अपनी खुशबू से मेरे मन को बहका गयी।
अब ये दिल की लगी है या दिल्लगी है ये।
तुम तो मेरे जिस्म के जर्रे जर्रे में समा गई।

love Barish shayari in hindi for girlfriend 4 line

बारिश की हर बूंद जब लेती है अंगड़ाई।।
दिल कर दिया तेरे नाम दिल मे बस तू ही समाई।
जब जब बरसात हुई तब तब तेरी याद आयी।।
मैं तेरा जिस्म हूँ तू है मेरी परछाई।।

तेरे नैना बरसे जैसे बरसे बरखा।
बारिश की बूंदों को देखकर तेरे आंसुओ की याद आती है जो बहाए थे तुमने मेरी याद में।।
मैं कहता हूं बारिश से की मेरे पिया आने वाले है तुम आना बाद में।

मन बावरा है मन पागल है।
जो बेवजह ही करता है शिकायत ये तुमसे।
कि क्या अब भी प्यार करती हो मुझसे।
क्या अब भी प्यार करती हो मुझसे।

सावन आया है झुमके तेरे साथ नाचने को दिल करता है।
कब बरसेंगे ये बादल बस यही इंतजार करता है ।
तेरे साथ बिताए दिन याद आये।
अब तो आजा के ये सावन फिर से न चला जाये।

जब सावन आग लगाता है।
मन का शोला भड़काता है।
यादों की बिजली चमकती है।
मुझे तू याद आ जाता है।

प्यार का ये अमृत मुझको कब पिलायेगा।
बिन साजन मेरे प्यार का पेड़ क्या ऐसे ही मुरझायेगा।
दिल मे लगी इस आग को सावन ही बुझाएगा।
मेरा सोना सजन कब आएगा मेरा सोना सजन कब आएगा।

जब खुदा से मैने की तेरी सिफारिश।
खुदा ने सुनली मेरी गुजारिश।।
भेज दिया तुमको मेरे लिए।
और बरस दी हमारे प्यार की ये पहली पहली बारिश।।

तुम जब बारिश में भीगती हो तो कमाल लगती हो।
तुम जब किसी बात पर हंसती हो तो अच्छी लगती हो।।
अब बस तुम्हारा हो जाने को जी चाहता है।
तुम्हारी हर अदा पर मर जाने को जी चाहता है।।

हम वो बारिश की बूंदे है जो मिट्टी में खो जाती है।
जब हम मिलते है मिट्टी से सारे जहाँ को खुशबू से महकाते है।।
चलो मिल जाये हम भी उस बारिश की बूंद और मिट्टी की तरह।
और पहुंचा दे अपना पैगाम सभी तक प्यार की चिट्ठी की तरह।

जब जब आती थी बारिश तुम चाय पकोड़े बनाती थी मेरे लिए वो लम्हा याद आता है।
वो तेरा खिलखिला कर हंसना मुझे तड़पाता है।
कहीं तुम दूर न हो जाओ मुझसे ये सोच के दिल घबराता है।
हर पल रहो तुम दिल के पास मेरे मन बस यही चाहता है।

love shayari in hindi 2 line for girlfriend

मेरे दिल की ख्वाहिश को उड़ान मिली।
तुमने जो थमा हाथ तो मुझे ये पहचान मिली।।

लगा लो गले से मुझे कहीं दूर मत जाने दो।
कहदो प्यार करते हो मुझसे इस वक्त को मत जाने दो।

हां मैं करता हु तुमसे मोहबत पर कह नही पाऊंगा।
गर दूर हो गयी तुम तो मैं ये सह नही पाऊंगा।।

जब भी दिल करे मिलने का मुझसे तो आ जाया करो।
मेरे घर को अपनी खुशबू से महका जाया करो।

तुम मिलो या न मिलो ये किस्मत के हाथ में है।
तुम पर मरते रहना और तुमको चाहते रहना तो मेरे हाथ में है।

मोहब्बत हो या बन्दगी हो मेरी जानकर अनजान बनती हो सादगी है तेरी।
तुम मानो या न मानो हम कहते है कि तुम जिंदगी हो मेरी।

मन कर रहा है कि तुमसे मेरे दिल मे छिपी एक बात कहूँ।
जी करता है मैं वो लम्हा बन जाऊं कि मर के भी तुम्हारे साथ रहूं।।

Romantic love shayari in hindi for girlfriend

दिल की हर धड़कन में बस गयी हो तुम।मेरी तो नस नस में लहू बन के बस गयी हो तुम।तुम पास हो तो जिंदा है हम।मेरा तो बस ये जिस्म ही है इसकी आत्मा बन गयी हो तुम।

कब से देख रहा था तेरी राह तुम आयी क्यों नही।क्या खता हुई है मुझसे तूने बताई क्यो नही।क्या इतना बड़ा गुनाह कर दिया है मैंने कि मेरे मरने पर भी तेरे आंसू आये ही नही।

हम सबके नसीब लिखे है उस खुदा ने उसका शुक्र मनाता हु।मुझको तेरा प्यार दिया उस रब ने उसको शीश झुकाता हूँ।बस यूं ही बना रहे तेरा मेरा प्यार सदा के लिए बस इतनी सी दुआ उस खुदा उस रब से मांगता हूं।

तेरी आँखों से जब गिरता है एक आंसू तो दुनिया जलाने को जी चाहता है।तेरा हर एक गम मिल जाये मुझे तुझपे मेरी हर खुशी लुटाने को जी चाहता है।बस तू मुझे याद रहे बाकी दुनिया को भूल जाने को जी चाहता है।

कोई पास न रहे चाहे कोई भी मेरे बस तुम रहो।मैं तुमसे अपने जज्बात कहूँ तुम अपने दिल की बात कहो।हर रिश्ता मैं तोड़ सकता हूँ बस तुम मेरे साथ रहो।

कुछ तो बात है तुझमे की खींचा चला आता हूँ तेरे पास।तुझसे बात करना चाहता हूं पर जब तुम सामने होती हो तो मिलते नही मुझको अल्फाज।देखकर तुझको जी भरता ही नहीं।जितना देखूं उतनी बढ़ती है तुमको देखने की प्यास।

कभी रोते है कभी हंसते है बस याद तुझे ही करते है।जब से तुम गयी हो जिंदगी से मेरी न जीते है ना मरते है।

कोहिनूर हो तुम कि खींचा आता हूं तेरी और।तेरी एक झलक मिलते ही नाच उठता है मेरे मन का मोर।तूम तो खुश हो मेरी इस हालत को देखकर क्योकि तुम ही तो हो मेरे दिल को चुराने वाली प्यारी सी चोर।

मैं जब भी दुआ मांगता हूं तुम्हे मांगता हूं हाथ अपने उठाकर।गर तुम आ जाओ मेरी जिंदगी में तो कुछ और नही मांगूगा तुमको पाकर।

गर किस्मत हो मेरे बस में और खुद कहे कि लिख ले तेरी किस्मत में जो लिखना है।तब तेरे अलावा कुछ और न लिखूंगा बस तुम मिल जाय तो जहान की हर खुशी को तुझपे कुर्बान करना है

आपको ये heart touching love shayari in hindi for girlfriend कैसी लगी कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर करे।

ये भी पढ़े……..

Top new 7 dosti friendship shayari in hindi

Top 10 new sad shayari in hindi for life

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *