Top 2 new Story of princess in hindi 2022 | hindi fairy tales stories

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ। Princess story in hindi अपने भाग का और hindi fairy tales stories of princess in hindi चूहा और राजकुमारी तो चलिए शुरू करते है।

Story of princess in hindi | hindi fairy tales stories चूहा और राजकुमारी

एक बार की बात है बहुत दूर शामगढ़ नाम की एक रियासत थी जिसमे शूरसेन नाम का एक रजक राज्य करता था।


उसकी पत्नी का नाम नर्मदा था वो स्वभाव से बहुत ही सुशील थी।
राजा भी बहुत दयालु था लेकिन उसके कोई संतान नही थी और वो अपनी प्रजा को अपनी संतान की तरह ही समझता था।


एक बार एक साधु उसके घर आया राजा ने उसकी बहुत सेवा की और आदर सत्कार किया।
वो साधु एक सिद्ध महापुरुष थे उसने अपनी दिव्य दृष्टि से देख लिया कि राजा के कोई संतान नही है उस साधु ने महाराज शूरसेन को एक लड्डू दिया और कहा कि ये लड्डू अपनी पत्नी को खिला देना ।


तुमको सन्तान सुख की प्राप्ति हो जाएगी।
राजा ने उन साधु का चरण स्पर्श किया और उनसे वो प्रसाद रूपी लड्डू ग्रहण किया।


राजा शूरसेन ने वो लड्डू अपनी पत्नी नर्मदा को दिया और उससे कहा कि ये एक साधु महात्मा का आशीर्वाद है इसे ग्रहण करो।


नर्मदा ने वो लड्डू ग्रहण किया और इसके लगभग एक साल के अंदर ही नर्मदा और शूरसेन के घर पर एक लड़की ने जन्म लिया जिसका नाम राजरानी रखा गया ।


राजरानी के पहले जन्मदिन पर राजा शूरसेन ने बहुत ही भव्य आयोजन किया और अपने राज्य के सभी लोगो को भोजन कराया ।


उसी राज्य के एक जंगल मे एक चुड़ैल भी रहती थी।
वो भी उस समारोह में शामिल हो गयी लेकिन गांव के कुछ लोगो ने उसे पहचान लिया और सिपाहियों को जाकर बताया कि जंगल की चुड़ैल भी इस समारोह में आई है।


जब सैनिकों को इस बात का पता चला तो कुछ सैनिक उसके पास गए और उसको धक्के मारकर वहां से बाहर निकाल दिया।

आप पढ़ रहे हैं…….. Story of princess in hindi | hindi fairy tales stories चूहा और राजकुमारी


उस चुड़ैल को गुस्सा आ गया और उसने इस बात के लिए राजा को दोषी ठहराया और उसको श्राप दिया कि जिस बेटी के लिए वो ये सब कर रहा है उसकी शादी उसके 20वें जन्मदिवस पर एक चूहे के साथ करनी होगी अगर ऐसा नही किया गया तो राजकुमारी मर जाएगी।


ये श्राप देकर वो वहां से गायब हो गयी।
जब इस बात का राजा को पता चला तो वो बहुत दुःखी हुआ।


उसकी बेटी की शादी एक चूहे से होगी ये सोचकर ही वो मन ही मन रो रहा था।
क्योकि उसको पता था कि उस चुड़ैल का श्राप कभी खाली नही जाता ।


धीरे धीरे राजरानी बड़ी होने लगी।
और आज वो 18 वर्ष की हो चुकी थी।
जब वो नदी पर टहल रही थी तब उसको एक सुंदर राजकुमार दिखा।


उसकी सुंदरता तो इतनी थी कि कामदेव भी उसके सामने कुछ नही थे। राजकुमार भी राजकुमारी रकजरानी को देखकर मोहित होने लगा।
राजकुमारी भी दिखने में बहुत सुंदर थी।


वो दोनों एक दूसरे पर मोहित हो गए।
कुछ समय तक वो एक दूसरे के साथ प्रेम में रहे लेकिन कुछ दिनों बाद राजकुमार ने नदी पर आना बंद कर दिया।


लेकिन राजकुमारी वहां पर आती थी।
वहां नदी पर एक चूहा राजकुमारी को बहुत तंग करता था।
वो कभी उसके पीछे भागता जब वो विश्राम कर रही होती तो उसके ऊपर चढ़ जाता।

आप पढ़ रहे हैं…….. Story of princess in hindi | hindi fairy tales stories चूहा और राजकुमारी


राजकुमार के वियोग में राजरानी बहुत ही दुखी रहने लगी ।
लेकिन वो रोज नदी के किनारे पर जाती की शायद वो राजकुमार वहां पर आ जाये।


राजकुमार तो नही आता लेकिन वो चूहा जरूर आता कुछ दिनों बाद राजरानी उस चूहे के साथ खेलने लगी।
अब वो रोज जाती वो चूहा भी वहां पर ही उसका इंतजार सब वो खुश रहने लगी थी इसी तरह समय बीतता गया और जब वो 20 साल की होने वाली थी तो राजा ने कहा कि इसके 20वें जन्मदिन पर चूहे से इसकी शादी करनी होगी नही तो इसकी मृत्यु हो जाएगी।


राजा को ये पता चल गया था कि राजरानी नदी किनारे एक चूहे के साथ ही अपना समय व्यतीत करती है और राजा के हुक्म पर सिपाही उस चूहे को पकड़ लकते है।


फिर शूरसेन ने राजरानी को सब सचाई बताई की उसे एक चुड़ैल का श्राप है कि उसकी शादी एक चूहे से करनी होगी।
इसलिए आज तुम्हारे 20 वें जन्मदिन पर तुम्हारी शादी इस चूहे से करनी होगी।


राजरानी उनको हाँ कर देती है जैसे ही उन दोनों की शादी होती है चूहा वही राजकुमार बन जाता है जिससे राजकुमारी प्यार करती थी।
ये देखकर सभी हैरान हो जाते है।


तभी वहां पर वो साधु महात्मा भी आ जाते है जिन्होंने राजा को आशीर्वाद के रूप में लड्डू दिया था।
वो राजा को बताता है कि इसको मैने ही चूहा बनाया था।
यहां से जाने के बाद मैं तपस्या करने जंगल मे चला गया ।

आप पढ़ रहे हैं…….. Story of princess in hindi | hindi fairy tales stories चूहा और राजकुमारी


कई सालों बाद जब मेरे शरीर पर मिट्टी की परत जम गई तब इस राजकुमार ने झाड़िया समझकर मेरी जटाएं काट दी ।
इसलिए मैंने इसको श्राप दिया था कि ये चूहा बन जाये।
बाद में इसने मुझे बताया कि ये किसी राजकुमारी से प्यार करता है और उससे मिलने जा रहा था और गलती से झाड़िया समझकर मेरी जटाओं को काट दिया ।


तब मैंने इसको कहा कि ये श्राप तो नही मिट सकता चूहा तो तुमको बनना ही होगा ।
लेकिन अगर तुम्हारा प्रेम सच्चा है और अगर उस लड़की ने चूहे के रूप में ही तुमसे शादी कर ली तो तुम्हारा श्राप खत्म हो जाएगा और तुम फिर से राजकुमार बन जाओगे।


इसलिए शादी होते ही वो फिर से राजकुमार बन गया।
फिर वो सभी खुशी से रहने लगे।

Princess story in hindi अपने भाग का।

एक राजा था वो बहुत ही घमंडी था उसकी सात बेटियां थी उसकी छह बेटियां उसकी बहुत तारीफ किया करती थी और कहती कि हमारे पिताजी ने भगवान की तरह ही हमको सब कुछ दिया है हमे जो भी मिला है हमारे पिता के भाग का ही मिला है लेकिन सबसे छोटी राजकुमारी कहती कि देने वाले पिताजी को है वो तो सर्व शक्तिमान भगवान जिसको जो देना चाहते है उसको वो मिलता है सब अपने भाग का ही पाते है।

ये बात राजा को बहुत बुरी लगती थी इसलिये वो अपनी सातवी बेटी से प्यार नही करता था।

जब वे सब बड़ी हुई तो उन 6 राजकुमारी की शादी तो बड़े बड़े राजाओं के पुत्रों से करवा दी लेकिन सबसे छोटी राजकुमारी का विवाह एक बहुत ही गरीब लकड़हारे से करवा दी।

उस राजा ने सोचा अब इसकी अक्कल ठिकाने आएगी अब इसको पता चलेगा कि वो किसके भाग का पाती थी।

वो अपने ससुराल चली गयी और वहाँ पर वो अपनी सास और ससुर की बहुत सेवा करती थी।

एक राजकुमारी होकर भी उसमे अभिमान नही था।

उसके ससुराल में एक गाय थी जिसकी एक टांग नही थी वो उस गाय की बहुत सेवा करती उसकी सेवा से प्रसन्न होकर गोमाता ने उसको कहा कि तुमको जो चाहिए वो वरदान मांगो मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूँ।

उसने कहा आपकी जो इच्छा हो सो दें।

उस गोमाता ने उसके झोपड़े की जगह एक महल बना दिया और उनको उस राज्य का राजा बना दिया जहाँ वो रहते थे ।

वो लक्कडहारा अपने ससुर से भी बड़ा राजा बन गया।

फिर एक बार उसने एक बहुत बड़ी पार्टी रखी उसमे अपने पिता और सभी बहनों को भी बुलाया उसका महल देखकर वो सभी दंग रह गए।

अब उस राजा ने भी मन लिया कि सब कुछ देने वाला भगवान है और सबको अपने भाग का ही मिलता है।

फिर उन सबने भगवान का शुक्रियादा किया और सुखपूर्वक अपना जीवन बिताया।

दोस्तो आपको ये कहानी Story of princess in hindi | hindi fairy tales stories चूहा और राजकुमारी कैसी लगी कॉमेंट करें । अगर आपको ये कहानी princess story in hindi for kids अपने भाग का | fairytale stories in hindi अच्छी लगे तो शेयर भी करे।

ये भी पढ़ें…..

Fairy tales in hindi kahani | all new fairy tales stories in hindi इच्छाधारी नाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *