हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online and its writers name is mungeri dhaliya
माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online and its writers name
आज की कहानी की शुरुआत में एक बच्चा जो अनाथ है एक अनाथालय के बाहर रो रहा होता है।
उसकी आवाज सुनकर अनाथालय से सेंड्रा नाम की एक औरत बाहर आकर उस बच्चे को उठाती है और उस अनाथालय के अंदर ले जाती है।
धीरे धीरे समय बीतता है और वो बच्चा बड़ा होता है।
उस बच्चे का नाम जॉन रखा गया था अब वो धीरे धीरे बड़ा होने लगता है।
उसके अंदर सिंगिंग का टेलेंट बचपन से ही होता है ये एक गॉड गिफ्ट था जो उसको अपने माता पिता से मिला था।
जब वो गाना गाता था तो सब उसके गाने में खो जाते थे।
एक गाना जो उसके पिता ने उसको सुनाया था जब वो अपनी माँ के पेट मे था उस गाने की धुन उसको आती थी पर वो गाना उसको याद नही था। वो ये धुन रोज गुनगुनाता रहता था।
अब वो बच्चा 15 साल का हो जाता है उसके साथ के कई बच्चों को अडॉप्ट कर लिया जाता है।
ये देखकर वो भी सोचता है कि काश मेरे माता पिता मुझको लेने आ जाते तो कितना अच्छा होता।
वो ये बात अपने एक दोस्त जिसका नाम पीटर होता है उसको बोलता है।
तब पीटर कहता है कि अगर उनको हमे लेजाना होता तो वो हमको छोड़कर ही क्यों जाते अब हमें कोई लेने नही आएगा।
और जो उन बच्चों को लेकर गए है उन्होंने उन बच्चों को गोद लिया है वो उनके असली माँ बाप नही है।
जॉन कहता है चाहे कुछ भी हो मुझे ऐसा लगता है कि शायद उनकी कोई मजबूरी रही होगी।
उनको शायद पता ही न हो कि मैं यहां हूँ कुछ भी हो सकता है।
मुझे यकीन है कि एक न एक दिन मुझे मेरे माता पिता जरूर मिलेंगे और जॉन ये कहकर अपने कमरे में चला जाता है।
आप पढ़ रहे है… माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online
Fairy tales hindi kahani | all new fairy tales stories in hindi इच्छाधारी नाग
अब हमारी कहानी फ्लैशबैक में जाती है और हम ये देखते है जूलिया नाम की एक लड़की अपने सिंगिंग के कॉम्पटीशन के लिए जाती है।
वहाँ पर उसका एक पार्टनर चुना जाता है जिसका नाम एंडरसन होता है।
एंडरसन भी बहुत ही अच्छा सिंगर होता है।
वो दोनों जब साथ मे गाते है तो सभी उनके गाने में मदहोश हो जाते है।
बाद में उन दोनों को ही वो अवॉर्ड मिलता है वो दोनों वो सिंगिंग कॉम्पिटिशन जीत जाते है।
उसके बाद एंडरसन और जूलिया धीरे धीरे क्लोस आने लगते है।
कुछ दिनों बाद दोनों भागकर शादी कर लेते है क्योकि जूलिया के पिता नही चाहते थे कि जूलिया एंडरसन से शादी करे।
दरअसल जूलिया के पिता चाहते थे कि जूलिया रॉबर्ट नाम के एक आदमी से शादी करे क्योकि वो एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन होता है।
लेकिन जूलिया एंडरसन से प्यार करती थी इसलिए वो दोनों कोर्ट मैरिज करते है।
अब जूलिया प्रेग्नेंट हो जाती हैं वो दोनों इस बात से बहुत खुश होते है।
एंडरसन अपने बच्चे के लिए एक गीत लिखता है। वो ये गीत अपने बच्चे को गर्भ में ही सुनाता है।
एंडरसन रोज ये गीत अपने होने वाले बच्चे को सुनाता है।
वो ये गीत अपने किसी भी कॉन्सर्ट में नही गाता क्योकि उसने ये गीत बस अपने होने वाले बच्चे के लिए लिखा होता है।
कुछ महीनों बाद उनके घर पर जूलिया के पिता आते है वो जूलिया से कहते है कि मैं गलत था और तूम दोनो सही थे।
प्लीज़ मुझे माफ़ करदो क्योकि मैं तुम्हारी शादी तुम्हारी मर्जी के खिलाफ करवाना चाहता था।
तब एंडरसन कहता है कि इसमें आपकी गलती नही है हर बाप ये चाहता है कि उसके बच्चों का भविष्य सिक्योर हो ।
इसीलिए अपने भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए ही ये डिसीजन लिया था।
इसके बाद जूलिया का पिता जूलिया को घर ले जाने के लिए कहता है वो कहता है कि अब जूलिया माँ बनने वाली है।
मैं चाहता हु की इस बच्चे का जन्म मेरे घर पर हो।
एंडरसन हां कर देता है।
जूलिया का पिता उसको अपने घर लेजाता है।
कुछ दिनों बाद वो दिन आता है जब जूलिया की डिलिवरी होने वाली होती है।
जूलिया अपने पिता से कहती है कि एंडरसन को बुलाओ उसके पिता बताते है कि एंडरसन एक शो करने के लिए दूसरे शहर गया है।
मैंने उसको फोन कर दिया है वो अपने एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में दूसरे शहर गया है वो आता ही होगा।
जूलिया का ऑपरेशन करके उसके बच्चे को जन्म दिया जाता है क्योकि उसकी नॉर्मल डिलीवरी नही हो पा रही थी।
उसके बच्चे के जन्म लेते ही जूलिया के पिता उस बच्चे को अपने आदमियों से कहकर उस बच्चे को एक अनाथ आश्रम में पहुंचा देते है।
वो जूलिया के बताते है कि उसने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया है।
ये सुनकर जूलिया बेहोश हो जाती है जब उसको होश आता है तो वो पूछती है की एंडरसन कहाँ है तो उसके पिता बताते है कि कॉन्सर्ट से आते समय उसका एक्सीडेंट हो गया।
पुलिस को उसकी गाड़ी तो एक नदी में मिल गयी लेकिन एंडरसन का कुछ पता नही की वो कहाँ हैं वो अभी जिंदा भी है या नही।
आप पढ़ रहे है … माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021
ये सुनकर जूलिया को बहुत धक्का लगता है उसकी आँखों से आँसू निकलने लगते है।
कुछ दिनों बाद उसके पिता जूलिया को घर ले जाते है।
एंडरसन का एक्सीडेंट भी जूलिया के पिता ने ही करवाया था क्योंकि वो अभी भी अपनी बेटी की शादी रॉबर्ट से करवाना चाहता था जो कि एक बिजनेसमैन था।
रॉबर्ट भी जूलिया से प्यार करता था इसलिए उसी ने जूलिया के पिता के साथ मिलकर एंडरसन का एक्सीडेंट करवाया था।
एंडरसन का एक्सीडेंट तो हो गया लेकिन वो मरा नही था।
दरअसल जब उसकी गाड़ी का रॉबर्ट के भेजे गए आदमी के ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था तब एंडरसन अपनी कार से बाहर पहाड़ी से नीचे गिर गया था।
लेकिन उसके कपड़े एक पेड़ में अटक गये इस वजह से उसकी जान तो बच गयी लेकिन उसके सर पर बहुत चोट लगी थी।
जहाँ पेड़ पर एंडरसन लटका हुआ था उसी रास्ते से साधुओं का एक ग्रुप chanting करते हुए जा रहा था।
उनकी नजर एंडरसन पर पड़ गयी और वो उसको अपने साथ अपने आश्रम में ले गए।
वहां पर कुछ दिनों इलाज के बाद वो ठीक तो हो गया लेकिन उसकी याददाश्त चली गयी अब उसको अपना पिछला कुछ भी याद नही था।
लेकिन उसको सपनो में जूलिया दिखाई देती थी लेकिन उसको ये याद नही आता कि वो कौन है।
इसलिए वो उन्ही साधुओं के साथ ही रहने लगा और इसी तरह से 15 साल बीत गए।
जूलिया भी अपने पिता के साथ दूसरे शहर चली गयी थी उसके पिता ने जूलिया को रॉबर्ट से शादी करने के लिए बहुत कहा लेकिन जूलिया आज भी एंडरसन से ही प्यार करती थी उसको यकीन था कि एंडरसन जिंदा है और वो उसके पास जरूर आएगा।
इसलिए हर बार जूलिया रॉबर्ट से शादी करने के लिए मना कर देती।
फिर एक दिन जॉन पीटर से कहता है कि अगर हमारे माता पिता को ये नही पता हुआ कि हम कहाँ है तो वो हमें ढूंढेंगे कैसे?
हमको ही उन्हें ढूंढने के लिए जाना चाहिए लेकिन पीटर मना कर देता है वो बोलता है कि हम इतने बड़े संसार मे उनको कहाँ ढूंढेंगे।
आप पढ़ रहे है.….. माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online
हम उनको नही ढूंढ सकते और तुम भी ये ख्याल अपने दिमाग से निकाल दो की तुम उनको ढूंढ लोगे क्योकि न तो तुमको उनका नाम पता है ना ही वो कहाँ रहते है ये पता है न तुमको ये पता है कि वो कैसे दिखते है।
इसलिए तुम उनको ढूढने का ख्याल अपने दिल से निकाल दो।
लेकिन जॉन ने अब पक्का निश्चय कर लिया था अपने माता पिता को ढूंढने का।
इसलिए वो उस अनाथालय से भाग गया और किसी तरह से बड़ी मुश्किल से शहर पहुंच गया।
वहां पर वो बिल्कुल अंजान था वो शहर में किसी को नही जानता था।
उसकी उसकी नजर वहां पर खड़े एक आदमी पर पड़ी जिसके हाथ मे एक गिटार था और वो एक गाना गा रहा था।
उसको भी गाने का बड़ा शौख था इसलिए वो भी उनके साथ गाना गाने लगा।
उस आदमी को भी उसके गाने का अंदाज बहुत पसंद आया इसलिए वो दोनों साथ मे गाते रहे उनका गाना लोगो को बहुत पसंद आने लगा और सभी वहीं रुक कर उनका गाना सुनने लगे।
जब वो दोनों गा रहे थे तो लोगो को उनकी जुगलबंदी को लोग बहुत पसंद करने लगे और आज उस आदमी के पास रोज से बहुत ज्यादा पैसे इक्कठे हुए।
इस तरह से जब उस आदमी ने देखा कि इस लड़के की वजह से आज मेरी कमाई लगभग 10 गुना हुई है तो उसने उस लड़के का नाम पूछा तब जॉन ने अपना नाम बताया और उस आदमी का नाम पूछा।
तब उस आदमी ने अपना नाम एडवर्ड बताया ।
एडवर्ड ने जॉन से पूछा कि तुम कहाँ रहते हो और तुमने इतना अच्छा गाना कहाँ से सीखा ।
तब जॉन बोला कि मैं यहाँ पर अपने माता पिता को ढूंढने आया हु।
मैं यहां पर किसी को नही जानता मुझे आपका गाना बहुत अच्छा लगा था इसलिए मैं भी आपके साथ गाने लगा।
एडवर्ड ने कहा कि जब तक तुमको तुम्हारे माता पिता नही मिलते तब तक तुम मेरे साथ रह सकते हो।
जॉन ने सोचा चलो ठीक है जब तक मेरे माता पिता नही मिलते तब तक मैं आपके साथ रह लूंगा।
इसके बाद वो एडवर्ड के साथ ही रहने लगे जाता है।
वो दोनों रोज नई जगह जाते और गाना गा कर पैसा इकट्ठा करते।
एक बार एक म्यूजिशियन की नजर इन दोनों पर पड़ गयी।
उसने इन दोनों के पास जाकर एडवर्ड को कहा कि तुम गिटार बहुत अच्छा बजाते ही और ये गाना बहुत अच्छा गाता है इसके गाने के तरीके ने तो मेरा मन मोह लिया क्या तुम मेरे साथ एक कॉन्सर्ट में जाकर गाना होगा इसके लिए तुमको बहुत पैसे भी मिलेंगे।
लेकिन वहां पर तुमको अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करना होगा।
एडवर्ड हाँ कर देता है जॉन भी हाँ कर देता है क्योंकि उसको एक एहसास हो रहा था कि उसको वहीं पर अपने माता पिता मिलेंगे।
वो कॉन्सर्ट 2 दिन बाद ही था वो दोनों उसकी तैयारी में लग जाते है।
वो म्यूजिशियन उनको एक टीम भी देता है जिनके साथ मिलकर उनको परफॉर्म करना था।
जूलिया के पिता ने भी उसको बता दिया था कि उसका एक बेटा है जिसको उसने अनाथ आश्रम में भिजवा दिया।
अब वो भी उसको ढूंढने के लिए उसके अनाथ आश्रम में गयी और उसके बारे में रिकॉर्ड देखने के बाद उसको पता चल जाता है कि उसके बेटे का नाम जॉन है।
वहां से उसको जॉन की एक तसवीर भी मिलती है।
जब जूलिया वहाँ के बच्चों से पूछताछ करती है।
उसके बाद पीटर जो कि जॉन का दोस्त था वो जूलिया को बताता है कि जॉन को ये यकीन था कि उसके माता पिता उसको लेने के लिए यहां जरूर आएंगे।
आपको आने में थोड़ी देर हो गयी इसलिए वो आपको ढूंढने के लिए शहर गया है।
अब आप देर मत कीजिये और शहर जाकर उसको ढूंढिए।
जूलिया वहां से निकलती है और सीधा शहर के पोलिस स्टेशन में जाकर जॉन की missing रिपोर्ट लिखवाती है और सभी अखबारों में उसकी फोटो छपवाती है।
अगले दिन उसका भी उसी हॉल में कॉन्सर्ट में गाने का परफॉर्मेंस था।
लेकिन वो उस कॉन्सर्ट में जाना नही चाहती वो बस अपने बच्चे को ढूंढना चाहती है।
तब जूलिया के पिता उसको कहते है कि तुमको कॉन्सर्ट में जाना चाहिए क्योकि वहां पर उसके दोस्त ने बताया था कि उसको गाना बहुत पसंद है अगर तुम वहाँ पर गाना गाओगी और अगर तुम वहां पर ये बताओगी की तुम जॉन नाम के एक लड़के को ढूंढ रही हो जो कि तुम्हारा बेटा है।
तुम उसका फोटो भी वहां पर दिखाना अगर जॉन वो देखेगा या कोई ऐसा आदमी देखेगा जो कि जॉन को जानता हो तो वो तुमसे कांटेक्ट कर सकता है।
इसलिए तुम उस कॉन्सर्ट में जाओ और गाना गाओ।
उसके बाद वो कॉन्सर्ट में गाने के लिए मान जाती है।
इधर एंडरसन भी अपने साधुओं के ग्रुप के साथ शहर आया होता है।
अगले दिन जॉन और एडवर्ड कॉन्सर्ट में जाने के लिए रेडी हो जाते है।
आप पढ़ रहे है.….. माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online
लेकिन रास्ते मे उसकी गाड़ी जो कि उस म्यूजिशियन ने भेजी थी वो खराब हो गयी।
अब वो दोनों वहां से पैदल ही चलने लगे।
वह पर कॉन्सर्ट शुरू हो गया उस म्यूजिशियन ने जॉन का परफॉर्मेंस सबसे आखरी में रखा था।
कॉन्सर्ट हॉल के बाहर एक बहुत बड़ी स्क्रीन में अंदर का लाइव वीडियो चल रहा था।
एंडरसन उस हॉल के सामने से गुजरा तभी जूलिया ने गाना शुरू कर दिया जो गण एंडरसन और जूलिया दोनो साथ मे गाते थे।
वो गाना सुनते ही एंडरसन ने स्क्रीन की तरफ देखा वहां पर उसको जूलिया दिखाई दी उसके बाद उसको याद आ जाता है कि वो कौन है?
उसको सब याद आ जाता है और वो अंदर चला जाता है।
जूलिया भी अंदर एंडरसन को देख लेती है।
उसका परफॉर्मेंस खत्म होते ही वो भाग कर एंडरसन के गले लग जाती है।
ये सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा होता है फिर जूलिया ये अनाउंसमेंट करती है कि उसका जॉन नाम का लड़का है।
जो किसी कारण से मुझसे दूर हो गया और वो कैमरे में उसकी तस्वीर भी दिखाती है।
फिर वो एंडरसन के पास जाती है और उससे पूछती है कि तुम इतने दिनों तक कहाँ थे।
वो कहता है कि मैं तुमको सब कुछ समझा दूंगा।
तभी जॉन और एडवर्ड की परफॉर्मेंस का अनाउंसमेंट होता है और जॉन भी वहां पर समय पर पहुंच जाता है और अपना परफॉर्मेंस देता है।
अपने परफॉर्मेंस के खत्म होने के बाद वो उस गाने को गुनगुनाता है जो उसके पिता उसको सुनाया करते थे जब वो अपनी माँ के पेट मे था और वो धीरे धीरे वो गाना गाने लग जाता है ।
ये सुनते ही एंडरसन और जूलिया वापिस से हॉल में जाते है और जूलिया जॉन को पहचान लेती है और रोने लगती है।
जॉन गाते गाते बीच मे गाने के बोल भूल जाता है तब एंडरसन और जूलिया स्टेज पर जाते है और उस गाने को पूरा करते है और इस तरह से जॉन को उसके माता पिता मिल जाते है और यहीं पर हमारी कहानी खत्म हो जाती है।
दोस्तो आपको ये कहानी माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये कहानी माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 अच्छी लगे तो शेयर भी करे।
धन्यवाद