हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु shayari in hindi 2 line new 2022 .
Shayari in hindi 2 line for love
मन भरता ही नही चाहे कितना भी मिलूं तुमसे।
दिल करता है हर वक्त प्यार करूँ तुमसे।
करलो यकीन करता हु तुमसे मोहबत इतनी।
मजनू ने लैला से और रांझे ने हीर से की थी जितनी।
सामने बैठी रहो दूर मत जाओ।
मर जाऊंगा हो गए दूर जो मुझसे अपने इस आशिक पर थोड़ा तरस तो खाओ।
कुछ गलतफहमियां हो जाती है दिलो के बीच मे।
इसका मतलब ये नही के प्यार नही करता तुमसे।
पास आने का कोई बहाना तो दो।
हम तो कब से दिल हाथ मे लिए बैठे है।
दिल की तमन्नाओं को उम्मीद मिली है ये ।
की तुम आ रहे हो तुम आ रहे हो तुम आ रहे हो।
मेरे दिल मे ख्याल आता है ये बार बार ।
के जैसे तुम ही हो जिसका कर रहा था मैं जन्मों से इंतजार।
बदसलुकीया जो भी की है मैने तेरे साथ उसको माफ करना ।
मेरे प्यार को देखना फिर इंसाफ करना।
जब जब सूरज निकलता है तो रोशनी में तुम नजर आती हो।
मेरे दिल के अंधेरे को मिटा जाती हो।
प्यार ही मांगा था तुमने वो भी न दे पाए हम।
तेरे प्यार को न समझा और घर से चले आये हम।

मेरे दिल की ख्वाहिश को उड़ान मिली।
तुमने जो थमा हाथ तो मुझे ये पहचान मिली।।
लगा लो गले से मुझे कहीं दूर मत जाने दो।
कहदो प्यार करते हो मुझसे इस वक्त को मत जाने दो।
हां मैं करता हु तुमसे मोहबत पर कह नही पाऊंगा।
गर दूर हो गयी तुम तो मैं ये सह नही पाऊंगा।।
जब भी दिल करे मिलने का मुझसे तो आ जाया करो।
मेरे घर को अपनी खुशबू से महका जाया करो।