हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए फिर से ले कर आया हूँ एक नई कहानी निक्की story of a alone girl sad story in hindi to Read for teenager 2023
Sad Story in Hindi to Read For Teenager 2023 निक्की Story of a Alone Girl
निक्की बहुत ही नटखट सी लड़की थी वो हर किसी को तंग किया करती ।
क्योकि उसको मस्ती मजाक बहुत पसंद था।
उसको ये पसन्द नही था कि कोई भी उसकी किसी चीज को हाथ लगाए।
वो अपने कॉलेज की लड़कियों में सबसे सुंदर थी लेकिन वो पढ़ाई में थोड़ी कमजोर थी।
निक्की को गाना बहुत पसंद है और वो अपने कॉलेज के जरिये अपने सिंगिग टेलेंट को सबको दिखाना चाहती थी।
लेकिन उसके पिता चाहते थे कि वो पढ़ लिख कर एक सरकारी नोकरी लगे ।
निक्की का एक भाई है शेखर नाम है उसका बो हर बार अपने क्लास में 1st रैंक लेकर आता है।
पढ़ाई में एक नम्बर है उसके पिता को उससे बहुत उम्मीदें है ।
निक्की उससे भी जलती है क्योंकि पिताजी उससे बहुत प्यार करते है और निक्की को हमेशा डांटते रहते है।
हालांकि पिता निक्की से भी उतना ही प्यार करते थे पर वो उसको अपनी तरह सरकारी नोकरी पर लगवाना चाहते थे इसलिए उसपर पढ़ाई का दवाब डालते थे।
लेकिन उसके सपने क्या है इस बारे में उन्होंने कभी सोचा ही नही।
और उसकी नादानियों पर उसकव डांट भी दिया करते थे।
इसीलिए निक्की को लगता था कि वो उससे प्यार नही करते ।
उनकी जिंदगी इसी तरह चलती रही जब तक राजेश उनकी जिंदगी में नही आया था।
राजेश एक स्प्रिचुअल लड़का है जो भगवान को ही सब कुछ समझता है
उसको लगता है कि भगवान की इच्छा से ही सब कुछ होता है।
वो भी पढ़ने में बहुत अच्छा था वो भी अपनी क्लास में हमेशा 1st रैंक लाने वाला लड़का है।
उसको भी निक्की की तरह सिंगिंग बहुत अच्छी लगती है।
वो एक मिडिल क्लास फैमिली में था और इस कॉलेज में स्कॉलरशिप की मदद से आया था।
आज उसका पहला दिन था और उसने आते ही निक्की से पंगा ले लिया।
जब निक्की कॉन्सर्ट होल में अपने गाने की प्रैक्टिस कर रही थी।
तब राजेश भी वहां आ गया उसने देखा कि निक्की बार बार अपने दोस्तों को जो कि म्यूजिक बजा रहे थे उनको डांट रही थी कि वो म्यूजिक सही नही बजा रहे।
तब राजेश उसके पास गया और कहा कि वो तो म्यूजिक सही बजा रहे है पर तुम सही सुर में नही गा रही।
इस बात पर सभी लड़के लड़कियां जो वहां पर थे सभी की हंसी निकल गयी।
उनकी हंसी को सुनकर निक्की ने अपना आपा खो दिया उसने कहा तुम दो कौड़ी के लड़के और तुम मुझे बताओगे की मैं सही गा रही हु या नही।
निक्की ने राजेश को बहुत सुनाया और कहा कि अगर मैं गलत गा रही हूं तो तुम सही गा कर दिखाओ और अगर तुमने सही से नही गाया तो तुम्हारा हश्र समझलेना की मैं क्या करूंगी।
उसके बाद राजेश ने उनसे वही धुन बजवाई और उस पर गाना शुरू किया उसका गाना सुनकर सभी अचंभे में थे कि कोई इतना अच्छा भी गा सकता है।
उसकी आवाज सबके दिलों में साज का तार छेड़ गयी।
राजेश बस यूं ही गाता रहे वो सब ये सोच रहे थे
उसके बाद निक्की को भी अपनी गलती का एहसास हो गया।
निक्की ने उनसे कहा कि उसकी गलती का एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया और जो मैंने तुम्हारे साथ किया उसके लिए सॉरी।
निक्की ने कहा कि तुमने गाना कहाँ से सीखा।
राजेश बोला कि मेरी माँ ने मुझको सिखाया है वो भी बहुत अच्छा गाती है उनके सामने तो मैं कुछ भी नही हूँ।
फिर निक्की ने उसके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया।
वो पहला लड़का था जिसको निक्की दोस्त बनाना चाहती थी।
राजेश ने भी उसके दोस्ती के हाथ को थाम लिया निक्की ने कहा कि क्या वो उसको गाना सीखा सकता है।
राजेश ने कहा कि तुम गाती तो बहुत अच्छा हो और तुम्हारी आवाज भी सुरीली है लेकिन सुर में कभी गड़बड़ कर देती हो तुमको रियाज की जरूरत है।
कल से तुमको रियाज करवाएंगे।
इसके बाद दोनों अपनी क्लास की तरफ चले जाते है दोनों एक ही क्लास में थे।
शेखर भी उसी क्लास में था वो भी निक्की को किसी लड़के के साथ देखकर हैरान था।
क्योकि निक्की आज तक किसी लड़के के करीब नही गयी ।
आज वो एक लड़के के साथ बैठी थी वो निक्की के पास गया ।
निक्की ने उसको राजेश से इंट्रोडक्शन कराया और कहा कि ये आज से मेरा बेस्ट फ्रेंड है।
शेखर भी उनके साथ ही बैठ गया ।
निक्की ने कहा कि ये मेरा भाई है और हम दोस्त के जैसे है।
ये मुझको अपनी सारी बातें बताता है हम दोनो में कोई सीक्रेट नही है।
वैसे भी हम दोनों दोस्त ही तो है तो डोंट वरि।
राजेश ने कहा कि मुझे कैसी चिंता मैं तो खुद लोगो को चिंता से दूर रहने को कहता हूं
फिर राजेश ने शेखर की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया ।
शेखर भी उसका फ्रेंड बन गया फिर उस दिन से वो लोग एक साथ ही बैठते थे।
निक्की भी अब रोज रियाज करने लगी थी।
अब उसके गाने में काफी सुधार आ रहा था वैसे तो वो बहुत अच्छा गाया करती थी लेकिन कभी कभी उससे कुछ सुर ऊपर नीचे हो जाया करते थे।
उनको कॉलेज में अब हाफ ईयर बित चुका था।
निक्की अब राजेश के करीब आ चुकी थी वो दोनों बहुत गहरे दोस्त बन चुके थे।
उन्होंने एक सिंगिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया और उसको जीत भी लिया ।
निक्की ने जो सपना देखा था वो राजेश की वजह से उसने पूरा किया।
वो अपनी खुशी को अपने माता पिता के साथ बांटना चाहती थी।
इसलिए उसने अपने पिता को वो ट्रॉफी दिखाई लेकिन पिता ने कहा कि तुमको पढ़ाई पर तो ध्यान देना नही।
बस इधर उधर की बेकार की चीजों में ध्यान दो।
निक्की की आंखों से आंसुओ की धारा बहने लगी और वो रोते हुए धीरे से बोली पापा ये कोई बेकार की चीज नही मेरा सपना है ये ।
लेकिन उसके पिता ने उसकी बातों पर ध्यान नही दिया और वहां से चले गए।
आज निक्की का जन्मदिन था लेकिन उनको अपने गुस्से में ये भी याद नही रहा।
वो बहुत उदास सी अपने कमरे में चली गयी।
तभी उसके फोन की घण्टी बजी दूसरी तरफ राजेश था।उसने निक्की को एक एड्रेस पर आने को कहा निक्की भी बिना सोचे समझे वहां पर चली गयी ।
राजेश वहां पर खड़ा उसका इंतजार कर रहा था वो उसको एक घर मे ले गया।
वहां पर बहुत ही अंधेरा था निक्की को कुछ समझ मे नही आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है।
अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि उसका मूड चेंज हो गया।
राजेश ने कहा लाइट्स ऑन और सभी और रोशनी ही रोशनी हो गयी।
वहां पर कुछ लोग खड़े थे जो कि राजेश के परिवार वाले थे।
उन सब ने मिलकर एक स्वर में गाना शुरू कर दिया और निक्की को बर्थ डे विश किया।
ये सब देखकर निक्की की खुशी का ठिकाना नही रहा।
उसने राजेश की माँ को गले लगा लिया।
वो पहले भी उनसे कई बार मिल चुकी थी
उसने कहा माँ आप बहुत अच्छी है।
बर्थ डे मनाने के बाद जब राजेश उसे घर छोड़ने गया तब निक्की ने उसको कहा कि उसने निक्की की ख्वाईशो को बहुत बार पूरा किया है।
तुमको पता है कि मुझे कब क्या चाहिए।
क्या तुम मुझसे शादी करोगे तब राजेश ने कहा कि प्यार तो वो भी उससे करता है और शादी भी करना चाहता है पर वो पहले अपना कैरियर बनाना चाहता है।
निक्की ने कहा कि मुझे कुछ नही चाहिए भले ही तुम मुझे झोपड़े में रखो या मुझे कैसे भी रखो मैं रह लुंगी।
पर मुझे वहां से ले आओ मुझे अब वहां पर घुटन सी होती है।
राजेश बोला अपने घर मे कैसी घुटन वहां पर तो सब तुम्हारे अपने है।
निक्की ने कहा कि कोई भी मुझसे प्यार नही करता।
फिर उसने सारी बात राजेश को बताई जो आज हुआ था
राजेश ने कहा कि वो तुमसे प्यार तो बहुत करते है पर तुमको समझ नही पा रहे है।
फिर वो उसके साथ उसके घर गया और अगले दिन उसके पिता से मिलकर उनसे बात की और उनको निक्की के दर्द के बारे में बताया।
राजेश ने कहा कि निक्की आपसे दूर होती जा रही है और कल रात को हुई सारी बात उनको बताई।
राजेश ने कहा वैसे और कोई होता तो जब निक्की ने प्रपोज किया उसी वक्त उसको शादी करके ले जाता पर मैं वैसा लड़का नही हूँ मैं पहले कुछ बनना चाहता हूँ
जब मैं अपना कैरियर बना लूंगा तब उसके बाद ही आपके घर निक्की का हाथ मांगने आऊंगा।
हमारी शादी होगी तो आपकी मर्जी से ही होगी नही तो हम तब तक आपको मनाते रहेंगे जब तक आप हमारी शादी के लिए राजी न हो जाओ।
उसकी बातें और विचार सुनकर निक्की के पिता बहुत प्रभावित हुए और कहा कि बेटा तुमने मेरी आँखें खोल दी।
वास्तव में अगर तुम्हारी जगह कोईऔर होता तो शायद मैं आज यहां बैठकर बातें करने की बजाय अपनी बेटी को तलाश कर रहा होता ।
बेटा तुम ने मेरी आत्मा को झंझोड़ दिया है जब तक तुम जैसे लड़के होंगे तब तक मेरे जैसे पिता को अपनी बेटी की चिंता नही होगी।
तुमने सही कहा कि गलती बेटियों की नही होती गलती हम जैसे पेरेंट्स की होती है जो अपनी बेटियों को अकेला कर देते है।
मेरी बेटी ने मुझको बहुत बार अपने सपनो के बारे में बताया पर मैं हमेशा अपने सपने उस पर थोपता गया।
पर अब मुझे समझ मे आ गया है कि मुझे क्या करना है उसके बाद से निक्की के पापा निक्की की हर बात को सुनते और उसको सिंगिंग करने के लिए प्रोत्साहन दिया।
उसके कुछ दिनों बाद उन दोनों की सगाई कर दी गयी।
पर शादी उनके सफल सिंगर बनने के बाद ही हुई। अब हर शहर के हर व्यक्ति के मुह पर बस उन दोनों के ही गीत रहते थे।
सब तरफ उस जोड़ी की ही बातें होती है।
दोस्तो आपको मेरी आज की कहानी Sad Story in Hindi to Read For teenagers 2023 निक्की Story of a Alone Girl