romantic couple love story in hindi-सुंदरी ये नाम सुनते ही उसके तन बदन में जैसे आग सी लगने लगी अब उसे इस नाम से नफरत सी हो गई।
क्योकि उसका ये नाम अब उसके चेहरे डाले हुए तेजाब की याद दिलाने लगा जब भी वो आईने में अपना चेहरा देखती तो उसको वो दर्द याद आ जाता था ।
जो कि उस दिन हुआ जब उस लड़के ने उसके ऊपर तेजाब डाला था।
तो चलिए दोस्तो शुरू करते है हमारी आज की कहानी। दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ.romantic couple love story in hindi

New Short love story in hindi | romantic couple love story in hindi
आज सुंदरी का एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू था आज सभी की नजर सुंदरी के इंटव्यू वाले प्रोग्राम को देखने मे ही थी।
जैसे ही घड़ी में शाम के 5 बजे वैसे ही सुंदरी का इंटरव्यू दिखाया जाने लगा।
सुंदरी का इंटरव्यू जो ले रही थी वो भी बहुत मशहूर एंकर शालिनी आहूजा थी।
अब उनका इंटरव्यू शुरू हुआ और शालिनी जी ने कहा हेलो दर्शकों आपका स्वागत है हमारे न्यूज चैनल पर और आज हम बात करेंगे सुंदरी जो कि एक मिडल क्लास लड़की थी लेकिन आज इसको देश का बच्चा बच्चा जानता है।
तो सुंदरी जी आज आप आज हर दिल की धड़कन है और आज आपके गीत हर किसी की जुबान पर है।
वैसे तो आपके बारे में हर कोई जानता लेकिन आज हम आपसे आपकी सफलता की कहानी जानना चाहते है कि जब आपके साथ उस लड़के ने इतना गलत किया।
उसके बाद आप डिप्रेशन में भी चली गयी थी।
तो आप उससे कैसे उभरी क्या आप हमारे दर्शकों को इस बारे में कुछ बता सकती है।
सुंदरी ने कहा मैं अपने माता पिता की अकेली सन्तान हैं। मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी है।
सुंदरी की माँ की मौत रोमांटिक लव स्टोरी i
जब मैं 10 साल की थी तब ही मेरी माँ की मृत्य हो गयी।
तब हमारे रिश्तेदारों ने पिताजी को फिर से शादी करने को कहा लेकिन तब मेरे पिता ने दूसरी शादी नही की उन्होंने कहा कि अगर मैने दूसरी शादी कर ली तो सौतेली माँ मेरी बेटी के साथ कैसा व्यवहार करेगी इसका कुछ अंदाजा नही अगर उसने मेरी बेटी के साथ सौतेला व्यवहार किया तो मैं सहन नहीं कर सकूंगा।
इसीलिए मै दुसरी शादी नही करूँगा फिर उन्होंने ही मेरा पालन पोषण किया वो सुबह काम पर जाने से पहले मुझे तैयार करके स्कूल छोड़ जाते थे।
खाना भी वो सुबह सुबह जल्दी ही बना लेते थे वो सुबह 5 बजे उठते फिर घर का सारा काम खत्म करके मुझे स्कूल के लिए तैयार करते मुझे नहलाते। फिर मुझे कपड़े पहना कर मेरी चोटी करते फिर टिफिन पैक करके मुझे स्कूल के लिए ले जाते ।
उसके बाद मैं अपने बुआ की लड़की के साथ स्कूल से आ जाती और पापा के काम से आने तक मैं अपने बुआ के घर ही रहती।
पापा आने के बाद मुझे मेरी बुआ के घर से ले जाते और मुझे होमवर्क करवाकर खाना बनाते खाना खाने के बाद वो मुझे कहानी सुनाते।
आप पढ़ रहे है ……. Romantic couple love story in hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी
मेरे पापा ही मेरी जिंदगी थे और मैं मेरे पापा की दुनिया थी।
इस तरह मैंने अपना स्कूल पास किया और कॉलेज में जाने के लिए तैयार हो गयी।
मेरे पापा मुझे इस काबिल बनाना चाहते थे कि मैं किसी पर डिपेंड नही रहूं हमेशा सेल्फ इंडिपेंडेंट रहूं यही मेरे पापा की इच्छा थी।
फिर मैंने कॉलेज जॉइन कर लिया और साथ ही मैने एक पार्ट टाइम जॉब भी शुरू कर दी जिससे मेरा कॉलेज का खर्च मैं ही निकालने लगी।
दिन ऐसे ही बीतते रहे मैं कॉलेज में एक लड़के से प्यार करने लगी थी और वो भी मुझसे प्यार करता था।
मैने इस बारे में पापा को भी बता दिया था पापा को इससे कोई एतराज नहीं था क्योकि वो उनके दोस्त का ही लड़का था।
जब हमारा कॉलेज खत्म हुआ तो मैंने एक फुल टाइम जॉब शुरू कर दी और जतिन जिससे मैं प्यार करती थी वो पुलिस की ट्रेनिग के लिए दूसरे शहर चला गया पापा ने मुझे कहा कि जब वो एक पुलिस इंस्पेक्टर बन जायेगा उसके बाद वो हम दोनो की शादी करवा देंगे।
मैं भी अपनी जॉब पर व्यस्त हो गयी मुझे बचपन से ही गाने का बहुत शौक था।
इसलिए पिताजी ने मुझे बचपन मे ही म्यूजिक क्लास में लगा दिया था
कभी कभी छोटे मोटे इवेंट्स में गाने भी चली जाती थी।
इसी तरह मैं बस जतिन का इंतजार कर रही थी और हमारी शादी के सपने में ही खोई रहती थी।
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था एक दिन एक लड़का जिसका नाम शिवा था मेरे सामने आया और मुझे एक फूल देकर कहा मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।
मुझसे शादी करोगी मैने उसको मना के दिया मुझे लगा कि अब वो मुझे परेशान नही करेगा लेकिन अब वो रोज मुझे परेशान करने लगा रोज वो एक गुलाब लेकर आता वो मेरे ऑफिस के बाहर ही बैठा रहता और मेरा इंतजार करता रहता।
आप पढ़ रहे हैं Romantic couple love story in hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी
मैंने उसको ये भी बता दिया कि मैं किसी और से प्यार करती हूं लेकिन उसने कहा मुझे इससे क्या मैं तो तुमसे शादी करना चाहता हूं और शादी करके ही रहूंगा।
फिर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया मुझे ये देखकर बहुत गुस्सा आया और मैने अपना हाथ छुड़ाया और उसको जोर से एक थप्पड़ मार दिया और उससे कहा कि मैं जतिन से प्यार करती हूं उसी से शादी करूंगी।
सुंदरी के मुंह पर तेजाब फेंकना most romantic love story in hindi
उसके बाद मैं वहां से चली आयी अगले दिन जब मैं ऑफिस से बाहर आई तो वो सामने ही खड़ा था।
उसने मुझे कहा कि मुझे माफ़ कर दो तो मैंने कहा कि कोई बात नही मैंने तुम्हें माफ किया उसके बाद वो जोर जोर से हसने लगा और कहा तूने क्या सोचा ये शिवा तेरे थप्पड़ से डर गया है।
तू मेरी नही होगी तो मैं तुझे किसी का भी नही होने दूंगा।
उसके बाद उसने अपने हाथ मे रखी एक शीशी का तेजाब मेरे चेहरे पर डाल दिया और वहां से भाग गया। मेरा चेहरा उससे बुरी तरह जल गया।
उस समय मुझे इतनी जलन हुई मैं बता भी नही सकती भगवान इतनी तकलीफ किसी के भी न दे।
उसके बाद मुझे मेरे कलीग्स ने जल्दी से हॉस्पिटल में भर्ती किया और मेरे पिताजी को भी बुला लिया।
उनकी क्या हालत हुई होगी मैं अच्छी तरह से समझ सकती हूं वो मुझे कितना प्यार करते है ये मैं जानती हूँ।
मेरा इलाज कई दिनों तक चला जब मुझे होश आया और जब मैंने अपना चेहरा देखा तो मेरे दुख का अंदाजा कोई भी नही लगा सकता मैं इतनी दुखी हो गयी। फिर मुझे डिस्चार्ज किया गया।
आप पढ़ रहे हैं Romantic couple love story in hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी
जब मैं घर पर आई तो मैं अपने चेहरे को शीशे में देख देख कर रोने लगी तब मेरे पापा ने कहा बेटा चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूं तुम कभी अकेली नही हो मैं तुम्हारा पापा तुम्हारा साया बनकर हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा।
मैं बिल्कुल टूट चुकी थी मैंने जतिन के साथ जो सपने देखे थे वो सब अब राख हो चुके थे।
जब भी कोई मुझे सुंदरी कह के बुलाता तो मेरे अंदर एक ऐसी भावना आ जाती जैसे कोई मुझे गाली दे रहा हो।
जब से शिवा ने मेरे चेहरे पर तेजाब डाला और कहा कि अगर मैं उससे शादी नही करूंगी ।
तो वो किसी से शादी नही होने देगा।बस मेरे जहन में ये ही बातें घूमती रहती जिससे मैं डिप्रेशन में जाने लगी।
हालांकि उसको सजा हो गयी लेकिन उसकी वो हंसी अब भी मुझे डराती थी।
उसने जो कहा था वो सच ही तो था अब इस हालत में तो शायद जतिन भी मुझसे शादी नही करेगा।
अभी तक तो उसको ये पता नही जब उसको पता चलेगा और वो मुझे देखेगा तो उसके बाद तो वो भी मुझसे शादी करने से इनकार कर देगा।
जतिन का सुंदरी को शादी के लिए प्रपोज करना romantic couple love story in hindi
तब पिताजी ने मेरी हालत देखकर मुझे एक डॉक्टर के पास ले गए।
कुछ दिनों बाद जतिन की ट्रेनिग पूरी हो गयी और उसकी पोस्टिंग हमारे शहर में ही हुई।
वो जब शहर में आया तो उसके पिताजी ने मेरे बारे में उसको बताया वो सीधा मेरे पास आया और आते ही मुझे गले लगा लिया।
मुझे लगा शायद उसने मेरा चेहरा नही देखा इसलिए उसने मुझे गले लगा लिया अगर वो मेरा चेहरा देखता तो शायद वो मुझसे गले मिलना तो दूर वो यहाँ रुकता ही नहीं।
उसने कहा सुंदरी कैसी हो तुम।
तुम सोच भी नही सकती कि ये इतने दिन मैंने वहाँ पर कैसे बिताए तुमने मुझे एक चिट्ठी भी नहीं भेजी।
मैंने जतिन को कहा क्या तुमने मेरा चेहरा नही देखा।
आप पढ़ रहे है Romantic couple love story in hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी
जतिन ने कहा हां देखा क्यों क्या हुआ।
जिस चेहरे को मैं खुद देखना पसंद नही करती उसको देखकर तुम इतना नॉर्मल बात कैसे कर सकते हो तब जतिन ने कहा मैंने तुमसे प्यार किया है ।
तुम्हारे चेहरे से नही और मैं तुमसे पूछता हूं अगर मेरे साथ ऐसा होता तो।
तब मैंने उसके मुंह पर हाथ रखा और कहा भगवान ना करे तुम्हारे साथ ऐसा हो।
उसने कहा तुम्हारे पिताजी कहाँ है मैंने कहा बाहर गए है।
आते ही होंगे जतिन की बाते सुनकर अब मेरे अंदर आत्मविश्वास बढ़ गया था।
जतिन ने कहा हमारी शादी के लिए मैंने बस मेरी ट्रेनिंग का इंतजार करने को कहा था।
अब पिताजी से कह कर जल्दी से किसी पंडित को बुलवाकर हमारी शादी की तारीख निखलवा लेना।
तभी जतिन को किसी का फोन आता है वो कहता है की वो अभी निकल रहा है शाम को आता हूं अभी कुछ काम है।
जतिन से मिलकर और उसकी बातों को सुनकर मेरा मन हल्का हो गया ऐसा लगा जैसे मेरे मन से कोई बोझ उतर गया था।
आप पढ़ रहे है Romantic couple love story in hindi | रोमांटिक कपल लव स्टोरी
कुछ दिनों बाद हमने शादी कर ली पापा भी हमारे साथ ही रहते थे।
मैंने कॉलेज के समय मे ही जतिन को कहा था कि मैं शादी एक ही शर्त पर करूंगी पापा भी हमारे साथ ही रहेंगे।
उसको ये बात याद थी वो मेरी हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखता था।
जतिन को पता था कि मुझे गाना गाना बहुत पसंद है तो उसने मेरे लिए एक गिटार लिया था और मेरे गीतों के वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहे धीरे धीरे मेरे गाने भी वायरल हो गए।
उसके बाद तो आप सब जानते ही है सुंदरी कहती है शालिनी जी मैं एक बात कहना चाहती हूं।
शालिनी जी कहती है ठीक है कहो।
सुंदरी कहती है मैं आजकल के आशिको से एक बात कहना चाहती हूं कि आप किसी को प्यार करते हो और वो मना कर दे तो आप वैसा किसी लड़की के साथ मत करना जैसा शिवा ने मेरे साथ किया।
बहुत तकलीफ़ होती है बहुत दर्द होता है मन हर वक्त मरने को करता है।
मुझे तो मेरे पापा और जतिन के प्यार ने बचा लिया लेकिन हर किसी लड़की के जीवन मे ऐसे लोग नही होते।
फिर सुंदरी की आंखों से पानी आ जाता है सभी लोग जो उसका इंटरव्यू देख रहे थे उनकी आंखें भी हम हो जाती है।
बस इतनी सी थी सुंदरी की आत्मकथा दोस्तो आपको ये romantic couple love story in hindi कैसी लगी कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर भी करे।