Pyar ki kahani in Hindi Love With Future Girl.

क्या हो अगर आपको किसी भविष्यकाल से आई एक लड़की से प्यार हो जाये और वो भी आपसे प्यार करने लगे तो क्या होगा इस Pyar ki kahani in Hindi love with future girl का चलिए जानते है।
आज की कहानी भी काल्पनिक ही है जिसका किसी भी व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नही है यो ये कहानी शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि मैं इस कहानी के मेन किरदार की जगह खुद को इमैजिन करूंगा और उस हिसाब से ही कहानी लिखूंगा अगर आपको कहानी पसन्द आये तो कॉमेंट और शेयर भी करे चलिए शुरू करते है इस कहानी को।

Pyar ki kahani in Hindi love with future girl Time distance is not matter if love is ture.

इस कहानी में एक किरदार है जिसका नाम अनमोल है जिसका किरदार मैं करूंगा ।

मैं यानी अनमोल कोलकाता में ही रहता हूँ मैं पेशे से डॉक्टर हूँ और मेरे साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में ये कहानी है

जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।गर्मियों के मौसम था मैं अपनी MBBS की पढ़ाई के लिए मुम्बई में गया था और ये साल मेरा कॉलेज में आखरी साल था।

मैं अपने क्लास की तरफ जा रहा था कि तभी मझको एक लड़की दिखाई दी पहली बार देखते ही दिल को लगा कि काश ये ही मेरी लाइफ पार्टनर बने ये सोचते और उसे देखते हुए मै अपने एक प्रोफेसर से टकरा गया।

उन्होंने मुझे बहुत डांटा पर उनकी डांट भी मुझे अच्छी लग रही थी और मैं स्माइल किये जा रहा था।उस लड़की के जैसी खूबसूरती और सादगी मैने आज तक किसी लड़की में नही देखी।शायद मुझे उससे प्यार हो गया था हाँ वही पहली नजर का प्यार।
इसके बाद मैं उसके पीछे चल पड़ा वो हमारे कॉलेज के सबसे ऊपर की मंजिल पर चली गयी

मैं भी उसके पीछे था बस उससे बात करना चाहता था। वो अपनी क्लास में चली गयी।पर ये क्या मैं जब उस क्लास में गया तो उसमें कोई नही था।ये देखकर मेरे होश उड़ गए की ऐसा कैसे हो सकता है कोई ऐसे कैसे गायब हो सकता है क्या ये मेरा भरम था या फिर वो कोई आत्मा थी कुछ भी समझ नही आ रहा था।

इसी सोच में मेरा पूरा दिन बीत गया।अगले दिन जब मैं अपने कॉलेज गया तब वो लड़की फिर से मुझे नजर आयी।अब मैंने निश्चय कर लिया कि आज मुझे पता करना होगा कि ये लड़की कहाँ गायब हो गयी।

इसलिए वो आज फिर से उसके पीछे गया लेकिन वो फिर से गायब हो गयी। लेकिन अबकी बार मैंने उसे देख लिया वो एक अलमारी में गायब हो गयी जब मैंने उस अलमारी को खोला तो उसमें बस किताबें पड़ी थी वो लड़की कहीं नही थी।
अब मेरा दिमाग और घूम गया मैं किसी को ये बता भी नही सकता था कोई मुझपर विश्वास नही करता ।

मैं फिर से उस दिन बेचैन रहा और रात को भी नींद नही आई। अगले दिन मैं पहले से ही उस कमरे की अलमारी के पास खड़ा हो गया जब वो लड़की आयी तो मैंने उसको रोका और कहा कि कौन हो तुम और इस अलमारी में कैसे चली जाती हो तब उसने भी मुझे हैरानी से देखा।

उसने अपनी प्यारी सी आवाज से मुझे कहा कि क्या तुम मुझसे बात कर रहे हो।तब मैंने कहा कि हां मैं तुमसे ही बात कर रहा हूँ।कौन हो तुम तब ये सुनकर उसकी आँखों से आंसू आ गए उसने कहा कि आज तक मुझे किसी ने नही देखा।

मेरा नाम संध्या है और मैं इसी कॉलेज की 2024 की स्टूडेंट हूं।ये सुनना था कि मेरी हवाइयां उड़ गई अभी तक अलमारी में गायब होने का जवाब तो मिला नही था और 2024 कि बात सुनकर मेरे होश उड़ गए लेकिन मुझे इस बात पर भी विश्वास हो गया।

जब इंसान अलमारी में गायब हो सकता है तो भविष्य से भी आ सकता है या और कुछ अटपटा जो भी वो कहेगी वो भी हो सकता है।अब कोई कहे कि वो हाथ मे सरसो उगा सकता है तो मैं ये भी मान लूंगा।

फिर आगे उसने बताया कि कुछ लोग मुझे मारना चाहते थे क्योंकि मैंने उनको गलत काम करते देख लिया था। तब से वो मेरे पीछे पड़े थे और एक दिन जब मैं कॉलेज के लिए आ रही थी तब उन गुंडों ने मुझे घेर लिया और मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया।मैं बेहोश हो गयी और जब मुझे होश आया तो मैं इस अलमारी में थी।

मैं बाहर आकर देखा तो कुछ लोग मेरे सामने खड़े थे मैने उनको अपनी बात बताने की कोशिश की लेकिन किसी ने मुझे देखा तक नही।तब मुझे पता चला कि मैं मर चुकी हूं और ये मेरी आत्मा है लेकिन जब मेरा ध्यान कलेण्डर की तरफ गया तो उसमें 2022 था।मुझे कुछ भी समझ नही आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है।

इसी तरह कुछ दिनों से मैं ऐसे ही भटक रही थी और आज जब तुमने मुझे देखा तो मुझे विश्वास हुआ कि मेरा यहां आना कोई इतेफाक नही भगवान मुझे तुमसे मिलाना चाहता था। फिर उसने अपने बारे में सब कुछ मुझे बता दिया और अलमारी में वापिस गायब हो गयी। उसके बाद वो वापिस नही आई मैं भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगा और mera कॉलेज में वो साल पूरा हो गया।

धीरे धीरे मैं सब भूल गया।इस तरह 2 साल बीत गए और 2024 का वो दिन आया जिस दिन उस लड़की ने बताया था कि उसने कुछ आदमियों को कुछ गलत काम करते देखा था मैं उस जगह पर पहुंच गया और उस जगह से थोड़ा पीछे खड़ा हो गया

जहां वो लड़की थी थोड़ी देर बाद वो लड़की उसी जगह पर आयी उसे देखकर मैं थोड़ा छिप गया ताकि वो मुझे देखे न कुछ देर बाद वो लोग भी आ गए वो कुछ गलत काम कर रहे थे।उनको देखकर वो लड़की जिसका नाम संध्या था वो चिल्लाने लगी।

उस्की चिल्लाहट से वो सभी लोग संध्या को देख लेते है और उसका पीछा करने लगते है मैं भी उनके पीछे जाता हूँ लेकिन संध्या उनको चकमा देने में कामयाब हो जाती है। मैं भी वापिस अपने मुम्बई वाले घर मे आ जाता हूं।

अब मुझे पता था कि कल वो लोग सन्ध्या को जान से मार डालेंगे।सन्ध्या को बचाने के लिए मैने पापा के दोस्त जो कि कमिश्नर है उनकी मदद ली मैंने उनको कहा कि कल एक लड़की की जान खतरे में है उसके बचाने में आप मेरी मदद करो तो उन्होनें पूछा कि तुमको कैसे पता चला कि लड़की की जान खतरे में है

तो मैंने उनको एक झूठी कहानी बनाकर सुनाई और उनको राजी कर लिया अगले दिन वो दिन आया जब सन्ध्या पर हमला होने वाला था।मैं और मेरे साथ कुछ पुलिसवाले जिन्होंने भेस बदल रखा था हम उस जगह पर पहले से ही पहुंच गए और छुप गए सन्ध्या ने मुझे उस जगह और वक्त के बारे में बता दिया था।

तभी वहां पर सन्ध्या आयी और वो गुंडे भी जो चुपके से उसका पीछा कर रहे थे।उन लोगो ने सन्ध्या को घेर लिया और उस पर रॉड से वार कर दिया लेकिन मैं तभी वहां पर आ गया और जिस आदमी के हाथ मे रॉड था उसको धक्का दिया। उन सभी पुलिसवालो ने भी उन लोगो पर हमला कर दिया और सभी को पकड़ लिया।

मैंने सन्ध्या को कहा कि सन्ध्या अब तुम सेफ हो।सन्ध्या को कुछ समझ मे नही आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है

उसने मुझसे पूछा कि तुम मेरा नाम कैसे जानते हो और तुमको कैसे पता कि मेरी जान खतरे में है।तब मैंने सन्ध्या को कहा कि मैं तुम्हारे बारे में सब कुछ जानता हूँ और तुमने ही मुझे इस सब के बारे में बताया था।चलो तुमको कॉलेज छोड़ देता हूँ और रास्ते मे चलते हुए तुमको सब बताता हूँ।

मैंने मेरे साथ घटी वो पूरी घटना उसको बताई और मेरी बात साबित करने के लिए उसको वो बातें बताई जो सिर्फ सन्ध्या को ही मालूम थी।उसको वो सारी बातें सुनके मुझपर विश्वास हो गया।

हम फिर रोज मिलने लगे बहारों के फूल फिर रोज खिलने लगे उसको भी धीरे धीरे मुझसे प्यार हो गया ये देखकर मेरे दिल के टूटे हुए अरमान फिर सिलने लगे।
आपको ये Pyar ki kahani in Hindi Love With Future Girl. कैसी लगी कॉमेंट करे और अगर आपको ये कहानी अच्छी लगे तो शेयर भी करे।आपके जीवन मे भी अगर कुछ अनोखी घटना घटी है तो मुझे अपनी कहानी भेजे मैं आपकी कहानी लोगो के सामने लेकर आऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *