हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए फिर से लाया हूँ New super hero fairy tales in hindi story 2021 प्राइडर्स।
New super hero fairy tales in hindi story 2021 प्राइडर्स।
माइकल नाम का एक लड़का अपने अंकल के साथ अपने पुश्तेनी घर मे जाता है जहां पर उनके दादाजी रहा करते है।
वो अपनी छुट्टियां मनाने के लिए वहां पर जाता है।माइकल के दादाजी उसको देखकर बहुत ही खुश होते है।
फिर माइकल घर के अंदर चला जाता है।
माइकल फ्रेश हो कर दादाजी और अपने अंकल के साथ खाना खाने बैठता है।
माइकल के दादाजी माइकल से पापा और मम्मी के बारे में पूछते है।
माइकल बोलता है कि वो एकदम ठीक है और दोनों ही अपने काम मे लगे रहते है मुझे भी वो कम वक्त दे पाते है।
फिर दादाजी माइकल को उसके स्कूल और पढ़ाई के बारे में पूछते है तो माइकल बताता है कि मैं अब कक्षा 7 में हो गया हू और मेरी पढ़ाई भी अच्छी चल रही है।
फिर माइकल अपने दादाजी से पूछता है कि आप कैसे है और आप यहां पर अकेले क्या करते हो आप वहां हमारे साथ आ जाइये।
तब माइकल के दादाजी बोलते है कि मैं तो ठीक हूँ और मुझे शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी पसन्द नही यहां पर मुझे सकून मिलता है।
यहां पर तुम्हारी दादी की यादें भी तो है उन्ही के सहारे जिंदगी आराम से कट रही है।
फिर शाम को माइकल और उसके दादाजी गार्डन में घूमने के लिए गए।
माइकल को लग रहा था कि जैसे कोई उसका पीछा कर रहा है वो देखता है कि काले कोट पेंट में एक आदमी उसी को देख रहा है और काफी देर से वो उसके पीछे है।
वो अपने दादाजी को कहता है कि वो आदमी हमारा के देर से पीछा कर रहा था।
उसके दादाजी उस आदमी को देखते ही माइकल को लेकर वहां से चले जाते हैं।
घर जाकर वो माइकल को बोलते है कि उस आदमी से दूर रहना वो बहुत ही दुष्ट है।
फिर माइकल रात को सो जाता है लेकिन उसको नींद नही आ रही थी।
इसलिए वो खिड़की के पास खड़ा हो जाता हैं तभी माइकल खिड़की के बाहर देखता है तो उसे वही आदमी नजर आता है जो कि उसको गार्डन में दिखा था।
माइकल उसकी आँखों में देखता है और उसकी तरफ खींचा चला जाता है।
जब वो उस आदमी के पास पहुंचता है तो उसका समोहन टूट जाता है।
माइकल उसको अपने सामने देखकर डर जाता है वो वहां से भागने लगता है पर वो आदमी माइकल को अपनी तरफ खींच लेता है।
वो माइकल को कहता है कि डरो मत मैं तुम्हारा चाचा हूँ और मेरा नाम जैक है।
तुम्हारे पापा मेरे छोटे भाई है तब माइकल कहता है कि मेरे पापा के एक ही भाई है ।
सिल्वेस्टर अंकल जिनके साथ मैं यहाँ आया हूँ।
तब जैक कहता है कि वो भी मेरा ही भाई है।
तुम्हारे दादा जी के हम तीन बेटे है लेकिन तुम्हारे दादाजी मुझे पसंद नही करते इसलिए तुमको मेरे बारे मे नही बताया होगा।
तब माइकल बोला कि दादाजी आपको क्यो पसन्द नही करते तब जैक बताता है कि तुम्हारी दादी की मौत मेरी ही वजह से हुई थी इसलिए तुम्हारे दादाजी मुझे पसंद नही करते।
दादी जी की मौत आपकी वजह से कैसे हुई थी क्या हुआ था।
तब जैक बताता है कि हमारा परिवार कोई आम परिवार नही है।
हम लोग प्राइडर्स है हम सब अद्भुत शक्तियों के मालिक है।
हमारा कबीला प्राचीन काल से हिमालय की गुफाओं में रहता है।
हमको वहीँ पर ट्रेनिग दी जाती है और हमारी शक्तियों को सवारा जाता है।
बात उस समय की है जब मुझे पिताजी यानी तुम्हारे दादाजी ने बताया कि हम प्राइडर्स है उस समय मैं भी तुम्हारी ही उम्र का था।
तब वो मेरी ट्रेनिग के लिए मुझे हमारे कबीले में ले गए और मुझे प्रक्षिशण दिलाया था।
कई सालों के प्रक्षिशण के बाद मुझे ऐसी शक्तियां प्राप्त हुई जिससे मैं किसी भी बुरी शक्ति से लड़ कर उसे हरा सकता था।
चाचा जी ये बुरी शक्तियों वाले कौन है माइकल बोला।
जैक कहता है कि जैसे हम अच्छाई के रखवाले है वैसे ही बुराई के बाशिंदे भी है उनके पास भी बहुत सी शक्तियां है।
लेकिन वो उन शक्तियों का इस्तेमाल बुराई फैलाने के लिए करते है और हम बुराई खत्म करने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते है।
एक बरशाकुल नाम के एक बुराई के बाशिंदे को हमारे बारे में पता चल गया था तो उसने तुम्हारी दादी को किडनैप कर लिया था।
मैं और मेरे पापा उनको बचाने के लिए गए तब हमने मिलकर वहां के सभी बुराई के बाशिंदों को हर दिया लेकिन बरशाकुल बहुत ही ताकतवर था उसको हराना आसान नही था।
कभी वो हम पर भारी पड़ रहा था कभी हम उसपर इस प्रकार से कई देर तक हमारी लड़ाई हुई लेकिन आखरी में वो हम से हार गया।
वो जख्मी हमारे सामने पड़ा था पापा ने कहा कि उसको मार दो लेकिन उसकी हालत देखकर मुझे उस पर दया आ गयी।
बरशाकुल बोला मुझे छोड़ दो लेकिन पापा ने कहा कि उसे मार दो मई दुविधा में पड़ गया पापा के पास इतनी ताकत नही थी कि वो उसको मार पाए।
वो भी बहुत कमजोर हो गए थे इसलिए वो मुझे कह रहे थे कि उसको मार दो।
लेकिन मुझे उस पर दया आ गयी और मैने उसको छोड़ दिया।
लेकिन मुझे पता नही था कि वो ये सब नाटक कर रहा है उसने पीछे से मुझ पर एनर्जी बॉल से हमला किया लेकिन मेरी माँ बीच मे आ गयी।
जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मां तब तक उस एनर्जी बॉल की वजह से भस्म हो चुकी थी।
फिर मैंने भी बरशाकुल पर एनर्जी बॉल से हमला किया और उसको भी भस्म कर दिया।
इसलिए पिताजी आज भी मुझसे नाराज है क्योकि मेरी वजह से उनकी मृत्यु हुई थी।
उस दिन के बाद पिताजी ने जादू का इस्तेमाल करना छोड़ दिया और उस दिन से वो मुझसे बात भी नही करते।
फिर माइकल बोला कि तो क्या पापा और मेरे दूसरे चाचाजी को भी जादू आता है।
तब जैक ने कहा कि नही उन दोनों को जादू नही आता और न ही उनको प्राइडर्स के बारे में कुछ मालूम है।
क्योकि हर पीढ़ी में एक ही लड़का प्राइडर्स बनता है जिसे हमारे कबीले के ओझा चुनते है।
पिताजी की पीढ़ी में पिताजी को चुना गया और हमारे पीढ़ी में मुझे और तुम्हारी पीढ़ी में तुमको चुना गया है।
इसलिए मैं इधर आया हूँ।
अब तुम जाओ बाकी कल बात करेंगे फिर माइकल वहाँ से चला जाता हैं।
अगले दिन सुबह वो अपने दादाजी को पूछता है की क्या आप किसी जैक को जानते हो।
तो उसके दादाजी ने कहा कि तुमको उसके बारे में किसने बताया तब माइकल कहता है कि मुझे कल रात को चाचा मिले और उन्होंने सब कुछ मुझे बता दिया।
फिर वो अपने दादाजी को कहता है कि अब तो आप चाचा जी को माफ कर दिजिये।
वो अपने किये पर शर्मिंदा है लेकिन उसके दादा जी ने कहा कि मैं उसको कभी माफ नही करूँगा।
लेकिन माइकल उसको के देर की बहस के बाद मना लेता है।
फिर वो जैक को घर बुला लेता है जैक उनके गले लगता है और रोने लगता है उसके पिता भी अपने आंसू रोक नही पाते।
फिर वो अपने पुराने दिनों को याद करते है और छोटे छोटे एनर्जी बॉल से खेलने लगते है।
माइकल के दादाजी जैक से पूछते है तुम तो हिमालय चले गए थे तो तुम वापिस क्यों आये तब वो बताता है कि ओझा ने बताया कि माइकल ही अगला प्राइडर्स बनेगा और उसकी ट्रेनिग के लिए उसको जाना होगा।
तब उसके दादाजी कहते है कि इसको भेजने का फैसला इसके माता पिता का है।
तब वो उनको भी बुला लेते है और उनको सब कुछ बता देते है कुछ देर समझाने के बाद वो भी मान जाते है।
अगले दिन वो माइकल को हिमालय के लिए विदा कर देते है।
कुछ सालों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद वो भी अपने चाचा की तरह एक महान योद्धा बना।
अब उसके शहर आने के बाद उसको पता चला की बरशाकुल का भाई नेशताकुल भी अपने भाई की तरह बुराई फैला रहा था।
दोस्तो आपको ये कहानी New super hero fairy tales in hindi story 2021 प्राइडर्स कैसी लगी कॉमेंट करे अगर ये कहानी New super hero fairy tales in hindi story 2021 प्राइडर्स आगे तो शेयर भी करे।
धन्यवाद।
ये भी पढ़े ……….
माता पिता की तलाश Short new Story in Hindi 2021 read online
Jadui chakki ki kahani fairy tales story for kids in hindi
Short fairy tales stories in hindi new| सागर-प्रीत की love story