हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ new short super hero story in hindi for kids 2021 नक्शा ये superhero story मेरे 8 साल के बेटे इशांत ने लिखी है तो चलिए शुरू करते है।
New short super hero story in hindi for kids 2021 नक्शा( superhero story )
यह superhero story शुरू होती है जब कुछ दोस्त एक महल महल में खोज कर रहे थे ।
जब वहां उन्हें एक तिजोरी मिली तिजोरी में नक्शा था फिर उनमें से एक दोस्त बोला कि यह नक्शा मुझे खजाने वाला का लगता है ।
सारे दोस्त बोलते हैं हां फिर वह लोग जैसे ही उसको खोलने लगते हैं वहां पर एक शेर आ जाता है।
सब दोस्त भाग जाते हैं लेकिन अविनाश जिसको नक्शा चाहिए था वहां से हिला नहीं फिर वह शेर उसके ऊपर हमला करता है।
लेकिन वह बच जाता है फिर अविनाश के दोस्त वापिस आ जाते है और सब मिलकर उसको मार देते है फिर वह नक्शा खोलकर देखते हैं ।
उस नक्शे में एक जादुई जंगल जादुई महल जादुई नदी लास्ट में खजाना फिर वो सभी उस नक्शे को फॉलो करते हुए पहले जादुई जंगल में पहुंच जाते है चलते चलते विनय को भूख लगी वो आस पास खाने के लिए कुछ ढूंढते है।
तो कुछ देर ढूंढने के बाद में उनको एक आम का एक पेड़ दिखाई दिया फिर जैसे ही वो आम को खाता है वैसे ही विनय बेहोश हो गया फिर वह सारे दोस्त उसे उठाने लगे लेकिन वह नहीं उठा।
फिर एक जादुई चिड़िया वहां पर आती है वो बोलती है कि अगर विनय को होश में लाना है तो इसको जादुई नदी का पानी पिलाना पड़ेगा।
ओनो अब हम क्या करें और जादुई नदी तो एकदम लास्ट में है फिर वह लोग सोचते है कि हममें से किसी एक को यहाँ पर रुकना पड़ेगा।
तब अविनाश बोलता है कि मैं इसके साथ रुक जाऊंगा। इसके बाद फिर वो लोग वहां से आगे चले जाते हैं फिर जादुई महल वो लोग पहुंच गए फिर वहां एक परी आई।
वह लोग उसको देख कर चौक गए क्योंकि परियां अक्सर कहानियां में होती है।
तब वो परी बोली कि तुम कहां जाना चाहते हो फिर वह बोले हमें जादुई नदी के पास जाना चाहते हैं।
तो परी बोली अगर आपको वहां जाना है तो मेरे तीन प्रश्नों का जवाब देना होगा।
पहला प्रश्न प्रकाश से भी तेज गति किसकी है?
प्रिया बोलती है मन की गति।
परी बोलती है सही जवाब अब दूसरा प्रश्न मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है?
मानवी कहती है काम क्रोध लोभ मोह ये मनुष्य के सबसे बड़े दुश्मन है।
तीसरा सवाल क्या भगवान है ?
तब सुरेंद्र बोलता है भगवान है क्योंकि लोग कहते है कि अगर भगवान है तो दिखते क्यो नही तब मैं कहता हूं कि क्यो हवा है अगर है तो दिखती क्यों नही।
हम उसको बस महसूस कर सकते है उसी तरह हम भगवान को भी महसूस कर सकते है।
ये जवाब भी सही था इसलिए वो परी उन्हें जाने देती है। फिर वह आगे गए तो उन्हें जादुई नदी मिल गई फिर वह उसमें से एक लोटा भर के पानी ले लिए फिर वह चिड़िया आ गई वहां पर उनको शॉर्ट कट बता दि प्रिया बोली क्या तुम्हें शॉर्टकट पता था चिड़िया बोली हां फिर वह बोली फिर तुमने हमें बताया क्यों नहीं ।
चिड़िया बोली अगर मैं बताती तो तुम इतनी कठिनाइयां कैसे उठाते फिर वो लोग विनय को पानी पिला देते हैं।
फिर वह लोग खजाने की तरफ आ जाते हैं फिर वह जैसी बॉक्स को खोलते हैं उन्हें वहां पर छे लॉकेट मिलते हैं ।
फिर वह लोग बोलते हैं कितने दूर आए इन लॉकेट के लिए फिर वह लोग जैसे ही लॉकेट पहनते है।
उनके पास बहुत सी जादुई शक्तियां आ गयी और उनको अलग अलग आर्मर मिले।
फिर वह लोग दुनिया को बचाने लग गए फिर एक दिन उन्हें एक जगह जाना पड़ा क्योंकि वहां पर एक शैतान का हमला होता था फिर वो लोग वहां पर जैसी पहुंचे वो सभी मिलकर उस शैतान से लड़ते है और उसको हरा कर शहर में अमन और शांति कायम करते है।
वो अपनी टीम का नाम mighty six रखते है।
दोस्तो आपको ये कहानी new short super hero story in hindi for kids 2021 नक्शा कैसी लगी कॉमेंट करे।
ये भी पढ़े………
नई शार्ट सुपर हीरो की कहानी प्राइडर new super hero story
New super hero fairy tales in hindi story 2021 प्राइडर्स।
Super hero novel in hindi 2021 |जीवन एक महान योद्धा new story