हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आप के लिए लेकर आया हूं New Short story for teenage kids in hindi 2023 “lesson of life” तो चलिए शुरू करते है आज की कहानी।
New Short story for teenage kids in hindi 2023 “lesson of life”
तो ये कहानी शुरू होती है देव नाम के लड़के से जो कि कई दिनों से उदास दिख रहा था कुछ तो था जो उसके मन को डरा रहा था।
उसका स्वभाव भी बहुत चिड़चिड़ा हो गया। वो हर वक्त अपने ख्यालो में खोया रहने लगा ।
देव की मम्मी को दिख रहा था कि कोई तो बात है जो देव को अंदर से खा रही है।
उसके मन के भावों को वो महसूस कर रही थी।
मम्मी के बार बार पूछने पर भी वो नही बता रहा था कि क्या बात है तब मम्मी ने उसको अपनी कसम देकर पूछा तो उसकी आँखों मे आंसू भर आये और वो बोला कि मैंने पिताजी के 30000 रुपये ऑनलाइन खेल में गवा दिए है।
ये सुनते ही मम्मी का कलेजा भी फट गया और उसने पहले तो थोड़ा सा डांटा फिर सोचा कि जब उसके पिता को ये बात पता चलेगी तो वो उसको बहुत डांटेंगे क्योकि उनके बैंक में यही पूंजी ही थी।
वो सब देव ने गवा दिए आगे तो मंदी की मार थी उस पर ये लॉस वो अफोर्ड नही कर सकते थे।
लेकिन उनको बताना तो पड़ेगा ही क्योकि अगर नही बताया तो और भी प्रॉब्लम्स हो सकती है।
देव के पिता थोड़े गुस्से वाले भी थे इसलिए देव की मम्मी ने सही समय का इंतजार करने का सोचकर एक बार अपने पति को कुछ नही बताया ।
देव की मम्मी ने अपने भाभी से ये बात शेयर की और उनसे कुछ राय मांगी की अब क्या करना चाहिए क्योंकि देव बहुत ही डिप्रेस होने लगा था।
जैसे जैसे दिन जा रहे थे वैसे वैसे वो और भी डिप्रेस हो रहा था ।
तब देव की मामी ने उसके मामा को ये सारी बात बताई और देव से बात करने को कहा।
तब मै देव से बात करने के लिए उसकव अपने साथ बाहर ले गया।
मैने उसको पूछा कि तुम इस सब मे फस कैसे गए तब उसने मुझे बताया कि उसके कई दोस्त कोई ऑनलाइन गेम खेल कर कुछ पैसे कमा रहे थे तो मैंने उनसे पूछा कि ये कौनसी गेम है और इससे पैसे किस तरह कमाते है ।
तो उन्होंने मुझको सारा प्रोसेस बता दिया।
फिर देव ने बताया कि फिर वो उसी प्रोसेस को फॉलो करने लगा और उस मे 500 रुपये डाल कर वो गेम खेलना शुरू कर दिया।
उस गेम से देव ने 500 से 50000 रुपये कमाए।
मैने पूछा कि क्या उसने पैसे विड्रॉ किये थे ।
देव बोला कि नही मैने सोचा कि 100000 होने के बाद निकलूंगा और पापा मम्मी को सरप्राइज दूंगा।
फिर एक बात ने देव को इस गेम को खेलने के लिए और मोटिवेट किया।
उसके किसी दोस्त ने बताया कि उसके अंकल ने इस गेम से 1करोड़ रुपये कमा लिए है और इस खुशी में उसने 20,000 के पटाखे जलाए है।
ये सुनकर देव ने भी बड़ा दाव खेलने को सोचा पर उसमे 30 हजार रुपये कम पड़ रहे थे तो उसने अपने पिता के अकाउंट से उनको बिना बताए पैसे उस गेम में लगा दिए।
देवने कहा कि और यहीं से वो उस गेम को हार गया और उसने अपने पिता के 30 हजार रुपये गवां दिए।
देव का मन मेरे साथ बातें शेयर करने से हल्का हो गया था।
फिर मैने देव को बताया कि उसकी इसमें कोई गलती नही है ।
ये सब तो सभी के साथ होता है मैंने भी थोड़े ही सही पर पैसे तो गवाएं है।
अब उसका शोक करने से कोई फायदा नही है क्योंकि जो पैसे गए वो वापिस तो नही आ सकते।
इसलिए उनका शोक करना छोड़कर ये सोचो कि आगे क्या करना है।
तुम इसको एक lesson of life समझो क्योकि जिंदगी हमको हर वक्त कुछ न कुछ सीखाती है।
अगर हम उससे सिख लेते है तो हमे आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलती है।
कोई भी फेलियर सफलता की एक सीढ़ी की तरह होता है।
इस दुनिया मे कोई भी ऐसा सफल व्यक्ति नही जिसने अपनी असफलता को सफलता की सीढ़ी की तरह इस्तेमाल न किया हो।
हर कोई अपनी असफलता से सीखता है।
इसलिए जो हुआ उसकव भूल जाओ और सबसे पहले अपने पिता से बात करो और उनको बताओ कि तुमसे ये गलती हो गयी है ।
वो तुमको थोड़ा डांटे तो डांट कहा लेना अगर वो तुमको मारे तो थोड़ी मार भी खा लेना लेकिन उनको बताना जरूर।
और आगे से ध्यान रखना की ऐसी किसी चीज में न फ़सो ।
क्योकि हर कोई एक रात में करोड़पति नही बन सकता अपनी मेहनत पर ही विश्वास करो।
तुमको तुम्हारे लालच ने ही 3पैसे गवाने पर मजबूर किया था।
मैने देव को ये सब बातें समझाई और उसको घर ले गया ।
उसके बाद मैं भी अपने घर चला गया घर पर जाने पर पता चला कि मेरा भाई भी किसी फ्रॉड में फंस गया है।
उसने भी लगभग 50 से 60 हजार गवा दिए वो तो औरभी पैसे गवां देता लेकिन मेरे पापा ने उसको समझाया कि ये सब एक फ्रॉड है।
कुछ समय बाद उसको भी रियलाइज हुआ कि वो गलत था और वो एक फ्राड में फंस गया है।
मैने उसको भी वही समझाया जो कि देव को समझाया था।
अब उसने अपनी गलती से सिख ली और आगे कभी ऐसा न करने का फैसला किया।
अगले दिन देव की मम्मी का मुझको फोन आया और उन्होंने कहा कि तुमने देव को क्या कहा था।
वो कह रहा था कि मामा ने कहा है कि मेरि कोइ गलती नही है।
मैंने लालच कर लिया इस लिए मैं पैसे हार गया अब मैं कम पैसों में खेलूंगा।
मैने हमारे बीच मे हुई बातें अपनी बहन को बता दी तो उसने कहा कि तुमने तो सही कहा था पर देव ने समझ गलत लिया।
अब दोस्तो मैं आप पर छोड़ता हूं आप भी मुझे बताइए कि क्या मैने सही किया था या गलत क्या आप मुझे कुछ सजेस्ट कर सकते है कि मुझे देव को कैसे समझाना चाहिए।
अपना जवाब कॉमेंट कीजिये और आपको आज की कहानी New Short story for Teenage kids in hindi 2023 “lesson of life” कैसी लगी ये भी कमेंट में बताए अगर आपको मेरी कहानियां अच्छी लग रही है तो शेयर भी करे।