हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिये लेकर आया हु Time travel black board new romantic love story in hindi 2021 ये एक टाइम ट्रेवल पर बेस्ड लव स्टोरी है तो चलिए शुरू करते है।
Time travel black board new romantic love story in hindi 2021
माया नाम की एक लड़की जो कि स्कूल में अभी अभी टीचर की नोकरी लगी थी उसका स्कूल में पहला दिन था।
उसी तरह जयेश नाम का भी एक लड़का था उसकी भी अभी अभी टीचर की जॉब लगी थी।
उसकी भी जॉब अभी लगी थी और उसका भी पहला दिन था।
जब दोनों अपने स्कूल के लिए अपने अपने घर से निकल रहे थे तभी उनका ध्यान अपने अपने tv पर पड़ा जिसमे एक न्यूज चल रही थी।
जिसमे बताया जा रहा था कि आज एक धूमकेतु धरती के ऊपर से गुजरेगा जिसको सभी खुली आँखों से देख सकते है।
वो न्यूज देखने के बाद वो दोनों अपने अपने घर से स्कूल चले जाते है।
माया जब अपनी क्लास में जाती है तो सभी बच्चे उसका स्वागत करते है वो सबको अपना इंट्रोडक्शन देती है और सभी बच्चे भी उसको अपना नाम बताते है।
वो कहती है कि वो चाहती है कि उसके क्लास में सभी बच्चे अच्छे नम्बरो से पास हो तो इसलिए जब मैं पढ़ाऊँ तब अगर आपका कोई डाउट हो तो कोई भी मुझ से पूछ लें।
जयेश का भी इसी तरह से उसके क्लास के बच्चे स्वागत करते है और वो भी उसी प्रकार से कहता है जैसे माया ने कहा था।
उसके बाद दोनों ब्लैकबोर्ड पर तारीख लिखते है। लेकिन उनके ब्लैकबोर्ड पर तारीख में 3 साल का फर्क आ रहा था।
जैसे माया जब 7-2-2018 लिख रही थी तब साल 2018 की बजाय 2021 लिखा जा रहा था।
और जयेश 2021 लिख रहा था तो 2018 लिखा आ रहा था।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि दोनों अलग अलग साल क्यों लिख रहे थे तो मैं आपको ये बता दूं कि दोनों ही अलग टाइम लाइन से थे।
जयेश को 2021 में जॉब मिली थी और माया को 2018 में जॉब मिली थी।
तो दोनों बार बार तारीख मिटा कर वापिस लिख रहे थे लेकिन दोनों के साथ बार बार वैसा ही हो रहा था।
इस बात से दोनों ही घबरा गए कि ये हो क्या रहा है तभी एक स्टूडेंट माया को बोलता कि मैडम आप तारीख बार बार क्यो मिटा रही है तारीख सही तो लिखी है 7-2-2018 .
तब वो कहती है कि ये तो 2021 लिखा है ना तो सभी बोलते है कि यहां तो 2018 लिखा है।
ऐसा ही जयेश के स्टूडेंट्स ने कहा तो फिर जयेश ने मैथ की बुक से फर्स्ट चेप्टर को पढ़ाना शुरू किया और माया ने भी वैसा ही किया।
लेकिन फिर दोनों के साथ वैसा ही हुआ जो माया लिख रही थी वो जयेश के ब्लैकबोर्ड पर लिखा आ रहा था और जो जयेश लिख रहा था वो माया के ब्लैकबोर्ड पर लिखा आ रहा था।
इससे दोनों परेशान हो गये तब माया को लगा कि ये कोई आत्मा वगैरह का काम है।
उसने ब्लैकबोर्ड पर लिखा कि तुम कौन हो?
तब जयेश ने ये पढा तो उसे भी ये कोई भूत प्रेत का काम लगा वो भी थोड़ा डरा हुआ था।
उसने अपना नाम लिखा और उसने भी पूछा कि तुम कौन हो तो माया ने भी अपना नाम लिखा।
माया ने पूछा कि क्या तुम कोई आत्मा हो तो जयेश ने लिखा कि नही मैं तो इंसान हूँ क्या तुम एक भूत हो।
तो माया ने लिखा कि नही मैं भी जिंदा हूँ लेकिन अगर तुम भी जिंदा हो तो हम ब्लैकबोर्ड के माध्यम से कम्युनिकेट कैसे कर पा रहे है।
तब जयेश भी ये लिखता है कि मुझे भी नही मालूम कि ये सब कैसे हो रहा है।
जयेश ने कहा कि तुम इस वक्त कहाँ हो और क्या कर रही हो।
माया ने लिखा मैं स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हूं और तुम मैं भी पढ़ा रहा हूं और आज मेरा पहला दिन है जयेश ने लिखा।
माया ने लिखा मेरा भी आज पहला दिन है स्कूल में।
फिर माया को पीछे से एक बच्चे की आवाज आती है मैडम ये सब आप क्या लिख रही हो।
ये सुन कर माया ने फिर जयेश को लिखा कि मुझे बच्चों को पढ़ाना है कैसे पढ़ाऊँ ?
तब जयेश लिखता है कि तुम कौनसी क्लास में कौनसा सब्जेक्ट पढा रही हो तो माया बताती है क्लास 6 में मैथ का सब्जेक्ट पढ़ा रही हूं।
तो जयेश ने कहा कि मैं भी वही पढ़ा रहा हु तो जैसा मैं लिखू वैसे ही तुम लिखो और पढ़ाओ।
तब दोनो ने वैसा ही किया और उनकी क्लास खत्म हो गयी।
वो दोनों दूसरी क्लास में चले गए और दूसरे क्लास में वो जो ब्लैकबोर्ड पर लिख रहे थे।
लेकिन उस ब्लैकबोर्ड पर वो कम्यूनिकेट नही कर पा रहे थे।
इस तरह पूरा दिन चला जाता है लेकिन उनका कम्युनिकेशन नही हो पाता।
इसलिए वो अगले दिन का इंतजार करते है अगले दिन वो क्लास 6 में टाइम से पहले ही चले जाते है।
अभी तक क्लास में कोई भी बच्चा नही आया होता वो दोनों ब्लैकबोर्ड पर hi लिखते है।
तो उनको पता चल जाता है कि वो दोनों ही आ चुके है।
तब माया पूछती है कि अगर तुम जिंदा इंसान हो तो हम बात कैसे कर पा रहे है?
तब जयेश लिखता है कि मुझे भी नही पता जयेश उससे पूछता है कि तुम कौनसे शहर और स्कूल में हो तो वो बता देती है।
तब जयेश बोलता है कि मैं भी उसी शहर और स्कूल में हूँ ये सब हो कैसे रहा है। ऐसा कैसा हो सकता है।
जयेश और माया बहुत कन्फ्यूज हो जाते है फिर स्टूडेंट्स आ जाते है तो दोनों ब्लैकबोर्ड पर तारीख लिखते तो फिर से दोनो की तारीख में 3 साल का फर्क होता है।
अब जयेश को थोड़ा थोड़ा समझ आने लगता है वो ब्लैकबोर्ड पर लिखकर माया को पूछता है कि आज क्या तारीख है तो वो 8-2-2018 लिखती है तब जयेश को पूरी तरह से समझ आ जाता है कि वो दोनों अलग अलग टाइम लाइन से है।
वो माया को बताता है कि मैं 2021 से हु अब हम कैसे बात कर रहे है ये मुझे समझ नही आ रहा तब माया बोलती है कि कल धरती के ऊपर से एक धूमकेतु गुजरा था कहीं उसकी वजह से तो ये नही हो रहा है।
तब जयेश बोलता है कि हो सकता है लेकिन तुमको कैसे पता कि कल धरती के ऊपर से धूमकेतु गुजरा था।
माया कहती है कि कल न्यूज में देखा था जब मैं स्कूल के लिए निकल रही थी।
तो जयेश बोलता है कि मैंने भी वो न्यूज देखी थी।
क्या 2018 में भी वो धूमकेतु धरती के ऊपर से गुजरा था।
माया बताती है कि हाँ कल भी धरती के ऊपर से धूमकेतु गुजरा था।
तब जयेश ने लिखा कि 2021 में भी कल ये धूमकेतु धरती के ऊपर से गुजरा था।
इसका मतलब इस सब का कारण वो धूमकेतु ही हो सकता है।
फिर दोनों क्लास को पढ़ाने लग जाते है और अगले दिन का इंतजार करने लग जाते है इस तरह वो दोनों रोज बात करने लग जाते है।
आप पढ़ रहे है …. new romantic love story in hindi 2021 time travel blackboard
दरअसल दोनो एक दूसरे से बात करने के लिए बहुत ही तड़पने लगे थे ।
क्योंकि दोनों के इकलौते दोस्त वो दोनों ही थे और अब शायद दोनो एक दूसरे से प्यार भी करने लगे थे।
जयेश ने पहले अपने प्यार का इजहार कर दिया और ब्लैकबोर्ड पर I LoveYou लिख दिया।
जवाब में माया ने भी I LoveYou too लिख दिया क्योकि वो भी उससे प्यार करने लगी थी।
ये बिना देखने वाला प्यार था जिसमे आप जिससे प्यार करते हो उससे मिले नही न ही उसको देखा लेकिन फिर भी प्यार हो गया।
जयेश ने कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हु तो माया ने कहा की मैं 14 तारीख को तुमसे मिलने आऊंगी उस दिन वेलेंटाइन का दिन है उस दिन ही हम मिलेंगे तब तक इंतजार करो।
लेकिन अब जयेश को माया से मिलने की इच्छा होने लगी
जयेश अब माया के बारे में स्कूल से इंक्वायरी करने लग जाता है।
उसको पता चलता है कि माया ने बस एक साल इस स्कूल में पढ़ाया था उसके बाद वो ये स्कूल छोड़कर चली गयी।
वो स्कूल से उसके घर का पता भी लेता है तो उसको पता चलता है कि माया पर किसी ने तेजाब फेंक दिया।
जयेश को माया के पड़ोसियों से पता चलता है कि कोई आदमी उसको बहुत तंग करता था।
वो एक पॉलिटिशियन का लड़का था इसलिए पुलिस भी उसपर कार्यवाही नहीं कर रही थी उसकी वजह से वो बहुत परेशान रहने लगी और एक दिन उस आदमी ने माया के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
तब से वो और उसका परिवार यहां से गायब हो गया।
अगले दिन माया को जयेश ये बात बताता है तो माया कहती है कि अभी तो कोई भी मुझे परेशान नही करता।
तब जयेश कहता है कि अभी तो तुम एक साल तक यहीं रहोगी और इसी स्कूल में पढाओगी।
जयेश उसको कहता है कि भगवान ने हम दोनों को इसलिए मिलाया है ताकि मैं तुम्हारी मदद कर सकूं।
तो तुम एक काम करो तुम यहाँ से अभी कहीं दूसरी जगह चली जाओ और तीन साल बाद कल के दिन मुझसे मिलने इसी स्कूल के बाहर आना।
माया ने कहा कि मैं 14 फरवरी के दिन ही आऊंगी इसके बाद उन दोनों का कम्युनिकेशन टूट जाता है वो दोनों बहुत कोशिश करते है लेकिन एक दूसरे से बात नही कर पाते।
आप पढ़ रहे है …. new romantic love story in hindi 2021 time travel blackboard
अब जयेश 14 फरवरी के इंतजार करने लगता है और वो दिन आ जाता है जब माया ने उसको मिलने के लिए कहा था।
जयेश अच्छे से तैयार हो कर स्कूल के बाहर इंतजार करने लगता है तभी एक लड़की उसके पास आती है और उससे पूछती है क्या तुम जयेश हो।
तो वो कहता है हां मैं ही जयेश हु वो पूछता है क्या तुम माया हो तो वो कहती है हां मैं माया हूँ।
जयेश को यकीन नही हो रहा था कि वो माया से मिल रहा है।
जयेश ने माया से पूछा कि तुमने चेहरा क्यों ढक रखा है तो माया ने अपना दुपट्टा हटाया।
उसको देखकर जयेश अंदर तक हिल गया उसने कहा कि ये सब कैसे हुआ क्या तुम यहाँ से गयी नही।
माया ने कहा कि मैंने अपने माता पिता को बहुत समझाया लेकिन वो नही माने और कहने लगे कि तुम्हारे पिता तो अपाहिज है और मुझे कम दिखाई देता है।
अगर हम यहां से चले गए तो हमारा घर चलना मुश्किल हो जाएगा।
इसलिए हम कहीं नही जा सकते उनकी बातों से मैं भी इमोशनल हो गयी और मैने भी वहीं रुकने का फ़ैसला किया और सोचा जो किस्मत में लिखा है वो तो होकर रहेगा।
उसके बाद तो तुमको पता ही है कि मेरे साथ क्या हुआ।
मेरे चेहरे पर तेजाब डालने की वजह से स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट किया जिस वजह से उस आदमी को जेल हो गयी।
माया ने कहा मैं तुमसे ये कहने नही आई कि मुझसे प्यार करो या शादी करो मैंने आज तुमसे मिलने का वादा किया था इसलिए मैं आयी हु और मुझे पता है कि मेरा चेहरा देखने के बाद तुम मुझसे देखना भी नही चाहोगे।
जयेश ने कहा बोल दिया अब मेरी सुनो मेरा प्यार इतना कमजोर नही है कि इन सबकी वजह से कम हो जाये।
मैं तुमसे प्यार करता था करता हूँ और करता रहूंगा।
Will you marry me तब माया उसको हां कर देती है और जयेश उसको अंगूठी पहनाता है जो वो माया के लिए लाया था।
दोस्तो आपको ये new romantic love story in hindi 2021 time travel blackboard कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये latest new love story in hindi 2021 अच्छी लगे तो शेयर भी करे।
धन्यवाद।
ये भी पढ़े…….
new heart breaking school love story in hindi 2021 अधूरा प्यार
Fairy tales in hindi story new 2021 | fairy tale story in hindi नर भेड़िया…