हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं फिर से आप सब के लिए फिर से लेकर आया हूँ एक नई कहानी New Motivational story in hindi for All To Read Online 2023 भाग्य बदल गया तो चलिए शुरू करते है।
New Motivational story in hindi for All To Read Online 2023 भाग्य बदल गया
मुरली अपनी जिंदगी में बहुत खुश था उसने 12 तक ही पढ़ाई करके छोड़ दी थी।
वो एक कपड़े की दुकान पर काम करता था उसकी सेलरी लगभग 10 से 12 हजार थी।
उसके पिताजी एक मूर्तिकार थे और उनकी कमाई ऑन एवरेज 25 हजार के करीब थी।
दोनों की सैलरी से घर खर्च आराम से चल जाता था।
वो जिस मकान में रहते थे उसकक किराया 5 हजार था तो मुरली की आधी सैलरी तो किराए में चली जाती थी और उसके पिता की कमाई से घर का खर्चा चल जाता था।
उसके घर मे उसके माता पिता के अलावा एक छोटा भाई भी था जो कि अभी 10वीं में पढ़ता था।
उनकी जिंदगी में अब एक ऐसा मोड़ आने वाला था जिसकी कल्पना उन्होंने नही कि थी।
अब मुरली की शादी भी हो चुकी थी और उसके भी एक लड़का और एक लड़की हो चुके थे।
उसके भाई की भी सरकारी जॉब लग चुकी थी।
जॉब लगने के कुछ समय बाद ही उसकी शादी मुरली और उसके पिता ने कर दी।
शादी के बाद वो अलग फ्लेट में रहने लगा और माता पिता को अपने साथ रहने के लिए कहा।
और ये भी कहा कि अब उनको काम करने की कोई जरूरत नही।
लेकिन पिता ने कहा कि वो मुरली को नही छोड़ सकते क्योंकि उसकी सैलरी बहुत कम है ।
मेरे काम करने से मेरे हाथ पैर भी चलते रहेंगे और उसकी घर चलाने में मदद भी हो जाएगी।
और उसके दो बच्चे भी है जिससे उसको घर का खर्चा बहुत महंगा पड़ जायेगा।
मुरली के पिता ने मुरली के पास ही रहने का फैसला किया।
मुरली बहुत ही आज्ञाकारी भी था वो अपने पिता की कोई बात भी नही टालता था।
मुरली के पिताजी उसको अपने साथ काम करने को कहते पर उसको मूर्ति बनाने में इंटरेस्ट नही था।
उसके एक दोस्त ने उसको शेयर मार्केट के बारे में बताया था।
उसने बताया कि शेयर मार्केट से बहुत लोग पैसा कमाते है ।
तो मुरली ने भी शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए अपनी आधी सैलरी डाल दी लेकिन उसको नुकसान हुआ।
उसने कई बार अपने दोस्त की टिप पर पैसे लगाए लेकिन कभी वो कामयाब नही हो पाया।
तब उसके पिता ने देखा कि उसका बेटा गलत राह पर चल रहा है तब उसने अपने बेटे को बुलाया और कहा कि बेटा तुम क्या सोचते हो कि शेयर मार्केट तुमको रातों रात अमीर बना देगी।
ये तुम्हारी और उन सबकी भूल है जो ये सोचकर शेयर मार्केट में घुसते है और अपनी सारी जमा पूंजी गवा बैठते है।
बीटा कुछ भी काम करने का एक तरीका एक सिस्टम होता है।
पहले उस तरीके उस सिस्टम को सीखो फिर कुछ करने की सोचो।
मेरा एक दोस्त है जो एक कोच है और शेयर मार्केट की कोचिंग देता है।
तुम कहो तो मैं उससे बात करूं क्योकि जीवन की कोई भी फील्ड हो गुरु के बिना कोई जल्दी सफलता नही पा सकता लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने दम पर सब कुछ कर लेते है लेकिन जीवन के किसी न किसी मोड़ पर उनको गुरु की आवश्यकता होती ही है।
हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है गुरु बिन ज्ञान नही इसलिए बिना गुरु या कोच के जीवन के किसी भी फील्ड में सफलता नही मिलती।
लेकिन ऐसा भी नही है कि केवल गुरु के मिलने से ही जीवन बदल जाता है
उसके लिए गुरु के दिखाए रास्ते पर दृढ़ता से चलना पड़ता है।
तो पहले तो किसी को गुरु बनाओ फिर उसके बताए रास्ते का अनुसरण करो ।
फिर देखो तुम्हारा जीवन कैसे बदलता है। तुम आराम से ट्रेनिग लो तब तक घर खर्च को मैं देख लूंगा
मुरली ने पिता की बाते सुनी तो वो उनकी बातों से बहुत प्रभावित हुआ।
उसने अपने पिता के दोस्त से प्रशिक्षण शुरू किया उनकी फीस ज्यादा थी पर उनका ज्ञान भी तो बड़ा था
कुछ महीनों की ट्रेनिग के बाद ही उसको स्टॉक मार्केट के बारे में बहुत सीखने को मिला। उसके कोच ने कहा कि अभी तो तुम को इस मार्किट के बारे में बहुत कुछ जानना है जो तुम लाइव ट्रेडिंग करके जानोगे।
अब बारी थी उस ज्ञान को रियल लाइफ में इम्प्लीमेंट करने की ।
क्योकि वो अब तक केवल पेपर ट्रेडिंग ही किया करता था।
अब उसने पैसे से ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया।
लगभग एक साल बाद वो उस फील्ड में इतना माहिर हो गया कि वो केवल चार्ट को देखकर बता देता था कि मार्किट कितना ऊपर जाएगा।
ये सब इस कारण हुआ क्योकि उसने एक गुरुकी शरण ली और उनके बताए हुए रास्ते पर चला गुरु के कारण आज उसका भाग्य बदल गया।
दोस्तो आपको आज की कहानी New Motivational story in hindi for All To Read Online 2023 भाग्य बदल गया कैसी लगी कॉमेंट करे।