हेलो दोस्तो आपका फिर से स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं बच्चों की कहानी लेकर आया हु जिसका नाम है जादुई मोती दोस्तो ये एक moral story है जिसमे आपको कुछ नैतिक शिक्षा मिलेगी ।तो चलिए शुरू करते है।
New Short Moral Story in Hindi For Kids 2023 जादुई मोती
एक बार एक गांव में दो भाई रहते थे बड़ा भाई श्याम और छोटा भाई सुंदर ।
बड़ा भाई बहुत ही लालची और लोभी था ।साथ मे वो अपने छोटे भाई को भी बहुत परेशान करता रहता था
जैसे कि अपना भोजन खाने के बाद उसके भोजन को भी कहा लेना और कभी कभी उसके कपड़ो को फाड़ देना या फिर उसको बात बात पर झगड़ा करना .लेकिन छोटा भाई बहुत ही शांत स्वभाव का दयालु लड़का था
वो अपने बड़े भाई की किसी बात का बुरा नही मानता था वो रोज जंगल से लकडी काट के लाता और उसे बाजार में बेच कर अपने दो भाइयों के घर को चलाया करता।
बड़ा भाई श्याम कोई भी काम नही करता बस वो अपने छोटे भाई सुंदर पर ही पूरी तरह आश्रित था। सुंदर रोज की तरह जंगल मे लकड़ी काटने गया था ।
वहां पर उसको एक हिरन का पैर एक शिकंजे में फंसा हुआ दिखाई दिया उसे देखकर सुंदर को उसपर दया आने लगी क्योकि अपने आप को छुड़ाने में उसका पैर जख्मी हो गया था।इसलिए सुंदर उसके पास गया और उस हिरन के सिर पर अपना हाथ फेरा फिर उस शिकंजे को खोल दिया।
अब वो हिरन आजाद हो गया आजाद होते ही उस हिरन ने एक देवी का रूप ले लिया उसने कहा कि मैं ऐश्वर्य की देवी हु मैंने तुम्हारे दया भाव की परीक्षा ली और तुम उसमे उतीर्ण हुए इसलिए मैं तुमसे प्रसन्न हूँ और तुमको वरदान के रूप में ये मोती देती हूं। ये कोई साधारण मोती नहीं है।
ये एक जादुई मोती हैं इस मोती की खासियत ये है कि इसको मुह में रखने से तुम किसी को दिखाई नही दोगे।
सुंदर ने कहा ये मेरे किसी काम का नही है तब उस देवी ने कहा कि इसे मेरा आशीर्वाद समझ कर ही रख लो लेकिन इसका गलत इस्तेमाल मत करना नही तो तुम हमेशा के लिए ही गायब हो जाओगे।
सुंदर अपने घर आया और अपने भाई को उस मोती के बारे में बताया श्याम को उनकी बातों पर विश्वास नही हुआ तो सुंदर ने उस मोती को अपने मुह में रखा और गायब हो गया अब श्याम ने कहा कि ये तो सच मे जादुई मोती है तू मुझे इसको दे मैं इसको सम्भल कर रख देता हूँ।
बड़े भाई ने वो मोती उससे ले लिया सुंदर को तो वैसे भी वो मोती नही चाहिए था।
जैसे ही रात हुई तो श्याम के मन मे आया की वो सुंदर तो मूर्ख है उसको क्या पता कि इसके इस्तेमाल से वो कितने अमीर बन सकते है।
उसने वो मोती लिया और अपने मुह में रख लिया अब वो भी गायब हो गया और उसने उस गांव के एक धनी व्यक्ति के घर चोरी करने की सोची वो उस धनी के घर गया और उसके घर से सारा धन चुरा लिया और वापिस घर आने लगा तो एक पत्थर से उसका पैर टकराया और वो नीचे गिर गया
अब वो मोती उसके पेट मे चला गया अब वो हमेशा के लिए ही गायब रहने वाला था साथ ही उसके सिर पर चोट लगने के कारण उसको दिखाई देना भी बंद हो गया और वो बेहोश भी हो गया जब सुबह हुई तो सुंदर ने देखा कि उसका बड़ा भाई घर पर नही था ।
सुंदर उसको ढूंढने के लिए निकल गया क्योकि आज तक ऐसा नही हुआ था कि श्याम सुबह घर से कहीं गया हो।
उसके बाद सुंदर उस जगह पर पहुंचा जहाँ पर उसका भाई था। उसने आवाज लगाई तो सुंदर ने श्याम की आवाज सुन ली और कहा कि आप कहाँ हो तो श्याम ने फिर से सुंदर को आवाज लगाई।
सुंदर ने उसकी आवाज के सहारे उसको पकड़ लिया श्याम ने उसको जो उसके साथ हुआ और जो उसने किया वो सब बता दिया अब सुंदर ने श्याम का हाथ पकड़ा और उसको जंगल मे ले गया और मन से उसी देवी को याद करने लगा
उसकी पुकार सुनकर वो देवी उसके सामने प्रकट हुई और उसके कहने पर श्याम को ठीक कर दिया। और उनको कपड़े की दुकान करने को कहा दोनों ने वैसा ही किया उनकी दुकान अच्छे से चलने लगी। इसके बाद दोनों बहुत ही धनी हो गए
dosto apko ye New Short Moral Story in Hindi For Kids 2023 जादुई मोती कैसी लगी कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर भी करे।