New Love Story Of a Thief In Hindi एक चोर की प्रेम कथा

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ एक नई कहानी New Love Story Of a Thief In Hindi “एक चोर की प्रेम कथा” तो चलिए शुरू करते है।

New Love Story Of a Thief In Hindi एक चोर की प्रेम कथा

जिया एक मॉल में जॉब करती थी एक दिन उसने देखा कि एक आदमी वहां से कुछ चुराकर अपनी जेब मे डाल लेता है और वहां से जाने लगता है लेकिन जिया ने उसको देख लिया था और उसने अपने मैनेजर को ये बात बता दी ।

मैनेजर ने जब उसको चेक किया तो उसके पास से कुछ भी नही निकला।

मैनेजर ने जिया को खूब डाँटा फिर उससे माफी भी मंगवाई।

जिया को बहुत बुरा लग रहा था कि उसने कुछ गलत नही किया फिर भी उसको माफी मांगनी पड़ी।

तब जिया ने उस आदमी का पीछा किया और देखा कि वो एक आलीशान बंगलो में दीवार फांद कर घुस गया ।

जिया उसका बाहर ही इंतजार कर रही थी।

जब वो बाहर आया तो उसके हाथ मे एक सूटकेस था।

जिया ने उसको पकड़ा और फिर से चोर चोर चिल्लाने लगी ।

लेकिन उस चोर को तो जैसे कोई फर्क ही नही पड़ रहा था।

तभी उस घर का चौकीदार वह आया और उसने जल्दी से जिया को उस आदमी से दूर किया और कहा कि ए लड़की तुमने हमारे साहब को क्यों पकड़ रखा है।

तब उसको एक ओर धक्का लगा उसने मन मे सोचा कि अब फिर से लगता है मुझे इससे माफी मांगनी पड़ेगी।

लेकिन उस आदमी ने कहा कि बहादुर जाने दो इस लड़की को इसमें इस लड़की की कोई भी गलती नही है।

मैं काम ही ऐसे करता हूँ कि कोई भी ये सोच सकता है।

तब उस लड़की ने उस आदमी को पूछा कि आपको मैंने खुद अपनी आंखों से मॉल में चोरी करते देखा था लेकिन वहां भी आपके पास कुछ नही निकला ।

यहां भी आप दीवार फांद कर गए और आते हुए एक सूटकेस लेकर आये तब मुझे लगा कि आप यहां से कुछ चुराकर लाये है।

तब उस आदमी ने कहा चलो तुमको समझाता हूँ। अंदर चाय पीते हुए बात करते है।

मैं चाय नही पीती जिया ने कहा वो आदमी बोला तो हर्बल टी पी लेना।

जिया ने ओक कर दिया और दोनों अंदर चले गए।

फिर अंदर चलकर जब जिया ने उसका घर देखा तो वो अचंभे में रह गयी कि इसका इतना आलीशान घर है तो ये कितना अमीर होगा तो फिर इसने मॉल में चोरी क्यों कि।

तब उसने कहा मेरा नाम सुशांत है और मैं एक छोटी सी कंपनी चलाता हूँ।

अब बात करते है चोरी की तो मैं पहले एक चोर ही था।

मैं छोटी मोटी चोरियां करके ही अपना जीवन यापन करता था।

मैं पढा लिखा तो था पर हालतों के हाथों मजबूर होकर मुझे चोरी का रास्ता चुनना ही पड़ा।

लेकिन फिर सुमन नाम की एक लड़की मेरी जिंदगी में आई और उसने मेरी जिंदगी में प्यार और खुशियां भर दी।

एक दिन उसने मुझे चोरी करते देख लिया और मेरे पीछे पीछे मुझे आवाज लगते हुए आ रही थी।

मैं रोड के उस पार चला गया मुझे रोकने के लिए उसने जल्दी से रोड पार करने के लिए जैसे ही कदम आगे बढ़ाए की तभी एक गाड़ी से उनका एक्सीडेंट हो गया ।

जब मैंने देखा कि पीछे भीड़ लगी हुई है तो मैं भी वहां पर चल दिया ।

लेकिन जब वहां पहुंचकर मैने देखा कि ये तो सुमन है तो मेरी आँखों से आंसुओ की झड़ी बहने लगी मैंने जल्द से जल्द उसको हॉस्पिटल पहुंचाया ।

उसकी हालत गंभीर थी डॉक्टरों ने कहा कि वो अब कुछ ही देर की मेहमान है ।

मैंने उनसे बहुत रिक्वेस्ट की कि वो मेरी सुमन को ठीक कर दे लेकिन उन्होंने कहा कि अब हम कुछ नही कर सकते।

उन्होंने कहा कि अगर आखरी बार बात करनी है तो कर सकते हो।

तब सुमन ने मुझे कहा कि उसने मुझे चोरी करते हुए देख लिया था और इसीलिए वो मुझसे बात करने के लिए मेरे पीछे आयी थी कि तभी उसका एक्सीडेंट हो गया ।

उसने कहा कि उसके जाने के बाद वो चोरी करना छोड़ देगा ऐसा वादा करो।

सुशांत ने उसे वादा किया कि वो आज के बाद कभी चोरी नही करेगा।

उसके बाद सुमन मुझे अकेला छोड़कर इस दुनिया से चली गयी।

उसके बाद मैंने कभी चोरी नही की और अपना एक बिज़नेस शुरू किया।

जिया ने कहा कि फिर मॉल में मैने देखा था तुमको चोरी करते हुए।

तब सुशांत ने कहा कि वहां से मैने वो चीज उठायी जरूर थी लेकिन मैंने वापिस भी वहीं पर रख दिया।

जिया ने कहा कि तभी वो तुम्हारे पास से नही मिली ।

सुशांत ने कहा कि मेरी वजह से तूमको जो परेशानी हुई उसके लिए मुझे माफ़ कर देना।

फिर जिया ने कहा कि क्या हम दोस्त बन सकते है।

सुशांत ने कहा क्यों नही जरूर बन सकते है।

फिर वो रोज मिलने लगे और उनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी।

धीरे धीरे वो दोनों एक दूसरे के नजदीक आते गए और एक दिन जिया ने सुशांत को प्रपोज कर दिया ।

वैसे तो अक्सर लड़के अपने प्यार का इजहार करते है लेकिन जिया ने सोचा कि अगर प्यार है तो जल्दी बता देना चाहिए नही तो देर हो गयी तो ।

सुशांत ने उसका प्रपोजल स्वीकार कर लिया ।

कुछ साल बाद दोनों ने शादी कर ली और सुख से अपना जीवन बिताने लगे।

दोस्तो आपको ये कहानी New Love Story Of a Thief In Hindi एक चोर की प्रेम कथा कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको new love story in of a thief hindi अच्छी लग रही है तो शेयर भी करें धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *