My Wife is An Alien-New Love Story in Hindi For Husband and Wife 2023

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और मैं आज फिर से एक नई कहानी My Wife is An Alien-New Love Story in Hindi For Husband and Wife 2023 लेकर आया हूँ तो चलिए शुरू करते है।

My Wife is An Alien-New Love Story in Hindi For Husband and Wife 2023

पवन बहुत ही अय्याश लड़का था वो अपने पिता की संम्पति को अपनी अय्याशीयो में उड़ाता रहता था।

अगर उसके पिता पैसे देने से मना करते तो मरने की धमकी देकर उनसे पैसे ले लिया करता था।

कई बार तो वो पैसे न मिलने पर उनके सामने ही अलग अलग तरीको से मरने की कोशिश भी करता था।

इसलिए मजबूरी में पिता को उसकव पैसे देने ही पड़ते थे।

जिस तरह से कोई कपड़े बदलता है उस तरह से वो रोज गर्लफ्रैंड बदलता था।

वो किसी को भी कुछ ही समय मे अपने जाल में फंसा लिया करता था और उसके साथ रात बिता कर उसको छोड़ देता था।

लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी बदल गयी जब उसकी मुलाकात स्मिता से हुई।

पवन की मुलाकात स्मिता से एक रेस्टोरेंट में हुई जब वो सब पार्टी करने गए थे तभी उसने स्मिता को देखा ।

स्मिता को देखते ही पवन बहुत ही मन्त्रमुग्ध हो गया।

स्मिता की सादगी से वो बहुत प्रभावित हुआ।

उसने स्मिता पर अपनी आंखों का जादू चलाना चाहा पर उसका स्मिता पर कोई असर नही पडा।

स्मिता उसको इग्नोर करके आगे चली गयी।

अब तो पवन का ईगो हर्ट हो गया क्योंकि उसे किसी लड़की को गर्लफ्रैंड बनाने में कोई दिक्कत नही होती थी।

लेकिन स्मिता ने तो उसको देखा तक नही अब पवन ने स्मिता के बारे में पता लगवाया की वो क्या करती है कहाँ जाती है कहाँ रहती है।

स्मिता को क्या पसन्द है क्या पसन्द नही है ये सब उसने पता लगवाया।

अब पवन को उसकी पसन्द न पसन्द के बारे में सब कुछ पता चल गया।

उसने स्मिता की पसन्द के अकॉर्डिंग उसको बहुत से गिफ्ट्स भेजे।

वो अकेले ही रहती थी उसके माता पिता या परिवार में कोई भी नही था।

उसने गिफ्ट्स देखे पर उनको भी उसने इग्नोर कर दिया।

पवन की लाख कोशिशों के बाद भी स्मिता उसके जाल में फंस ही नही रही थी।

वो जितना पवन को इग्नोर कर रही थी पवन के दिल मे उसके लिए उतना ही प्यार बढ़ रहा था ।

हां अब वो स्मिता से प्यार करने लगा था।

अब के दिनों से उसने कोई भी अय्याशी नही की और अपने पिता को भी पैसों के लिए परेशान नही किया।

ये सब देखकर उसके पिता भी हैरान थे।

अब वो अपने पिता से अच्छे से बात करता था ।

पहले वो रोज नशे में घर आता था लेकिन अब उसने सभी नशे छोड़ दिये।

क्योकि उस पर तो अब प्यार का नशा चढ़ गया था।

उसके कई दिनों का प्रयास सफल हो गया और स्मिता एक बार उसके साथ कॉफी पर चलने के लिए मान गयी।

उसके बाद पवन ने अपने बारे में सब कुछ स्मिता को बता दिया अपनी अच्छी बुरी सभी आदतों के बारे में ।

उसने स्मिता को बताया कि उसकी जिंदगी में बदलाव की वजह वही है।

और वो दिल से स्मिता को चाहता है स्मिता ने कहा कि वो भी पवन को पसन्द करती है लेकिन वो पवन के साथ नही रह सकती।

जब पवन ने पूछा कि अगर तुम मुझे पसंद करती हो तो मेरे साथ क्यों नही रह सकती।

तब स्मिता ने कहा कि मेरी कोई मजबूरी है कोई राज है जो मैं किसी को नही बता सकती।

अगर वो राज तुमको भी पता चल गया तो तुम भी मुझे छोड़ दोगे।

अब पवन को वो राज जानना ही था जिसकी वजह से स्मिता उसकी नही हो सकती।

बार बार पूछने पर स्मिता ने उसको बता ही दिया ।

उसने बताया कि वो एक एलियन है और दूसरे ग्रह से आई है।

ये सुनकर पवन जोर जोर से हंसने लगा और बोला बस बहुत हुआ मजाक अब मुझे पता चला इतनी देर से तुम मुझे छेड़ रही थी।

स्मिता ने कहा कि ये मजाक की बात नही है मैं सच मे एक परग्रही हूँ।

मैं तुम्हारा मन भी पढ़ सकती हूं इसलिए तुम्हारा मन पढ़ कर ही मैंने तुम्हारे साथ आने के लिए माना था।

नही तो मैं तुम्हारे साथ नही आती चलो कोई बात सोचो मन मे ।

उसने सोचा और स्मिता ने उसको बता दिया कि वो क्या सोच रहा है।

पवन ने कहा कि ये तो कोई भी माइंड रीडर कर सकता है।

तब स्मिता ने उसको अपनी सभी शक्तियों के बारे में बता दिया और कुछ शक्तियों को दिखाया भी ।

ये सब देखकर पवन ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता कि तुम एलियन हो या इंसान बस मुझे बस इतना पता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

तुम ही हो जिससे मैं शादी करना चाहता हूं अब पवन ने अपने जेब से रिंग निकली और स्मिता को प्रपोज कर दिया।

अब स्मिता ने भी हां कर दी और कुछ समय बाद दोनों की शादी हो गयी।

उसकी शादी एक एलियन से हुई थी तो उसको थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

लेकिन उन्होंने थोड़ा बहुत एडजेस्ट करके एक दूसरे के साथ सुखी जीवन बिताया।

कुछ समय बाद उनके एक लड़की हुई। अपनी माँ की तरह उसमे भी सुपर पावर थी ।

पैदा होते ही वो अपने पिता से टेलीपैथी के जरिये बातें करने लगी थी।

इस तरह पवन की छोटी सी अधूरी दुनिया पूरी हो गयी।

पवन के पिता भी बहुत खुश थे कि उसके बेटे की लाइफ सुधर गयी।

दोस्तो आपको ये कहानी My Wife is An Alien-New Love Story in Hindi For Husband and Wife 2023 कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये New Love Story in Hindi For Husband and Wife 2023 अच्छी लगे तो शेयर भी करे धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *