Top 10 + NewJudai Shayari In Hindi For Girlfriend 2023| Judai Shayari | जुदाई शायरी

दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु new judai shayari in hindi for girlfriend आपको ये शायरी कैसी लगी कॉमेट करना।

New Judai Shayari in Hindi For Girlfriend

तुम क्या गयी जिंदगी से मेरी
मेरा दिल पत्थर हो गया।
कमबख्त जान निकलती नही इस जिस्म से
पर दिल धड़कना बंद हो गया।

dhaliyabhai

तुमसे पहले मुलाकात हुई।
फिर आंखों से बात हुई।
फिर प्यार का इजहार हुआ।
फिर तुमसे जुदा हो गयी।
अब मेरा जिना दुश्वार हुआ।
अब समझे कि तुमसे मुलाकात जुदाई का सकेंत थी।
वक्त नही आयेगा वो वापिस
वो तो मेरे हाथों से फिसली हुई रेत थी।

dhaliyabhai

हां इश्क तुमसे करते है हम।
पर तुमसे जुदा होने से डरते है हम।
इश्क बहुत से करते होंगे तुमको।
तेरी एक झलक पाने को तरसते है हम।
तेरी याद इतनी आती है मुझको की रात में नींद आतीहै कम।
हां इश्क तुमसे करते है हम।
पर तुमसे जुदा होने से डरते है हम।

dhaliyabhai

तुम हो तो हम है जो तुम चली जाओ गर जिंदगी से मेरी।
तो फिर टूट न जाये मेरी सांसो की डोर तो कहना।
गर रूठ जाए जो दिलबर तुमसे तो जल्द से उसे मना लो।
वरना जो देर कर दी तुमने तो प्यार से जुदाई जीत जाएगी।

तेरी उस सजा ने बहुत दर्द दिया है मुझको।
जो बिन खता के तुमने मुझको दी है।
सह लेता हर सजा जो मैं तुम्हारा खतागार होता।
हस के पी जाता हर दर्द को जो तुम्हारा गुनहगार होता।

तुम जो मेरी इतनी परवाह करती हो।
शायद इसलिए क्योकि तुम मुझसे बहुत प्यार करती हो।
क्यो तुमको इतनी फिक्र हमारी है।
तभी तो तुमको मेरी खुशी अपनी खुशी से ज्यादा प्यारी है।

जो मिल जाए दिलबर अगर तो सम्भाल कर रखना उसको।
जो कदर नही की अपने दिलबर की ।
और अगर छूट गया साथ जो दिलबर का तो दोबारा नही मिलेगा।

अपने दिलबर से बात करने पर दिल को सकूं मिल जाता है।
अब तो कई बरसो के बाद वो रात और वो दिन आता है
जब वो मेरे दिलबर मुझको एक झलक देख लेते है निगाहें उठाकर ।
वो एक पल मुझे पुरी जिंदगी की खुशी दे जाता है।

मेरे महबूब मेरे दी कि धड़कन अब तो हमेशा जपती है तेरा नाम
तेरे प्यार को पाना ही अब तो है मेरी जिंदगी का मुकाम।

तुझे पाने की चाह में तेरे प्यारकी राह में चल पड़े है अब ये ठानकर।
तू मिले न मिले ये किस्मत है मेरी पर दिल को बहुत खुशी मिलती है तुमको अपना मानकर।

dhaliyabhai

दोस्तो आपको ये जुदाई स्टेटस इन हिंदी कैसे लगे कॉमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *