हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए फिर से लेकर आया हु “गोत्रा New indian super story in hindi 2021″जो की मेरी super hero series की ही आगे की कहानी है मैने पिछली कहानी में “doctor zombie” नाम के सुपर हीरो को इंट्रोड्यूस किया था और उससे पहले “जीवन एक महान योद्धा” को आज मैं अपने तीसरे super hero को इंट्रोड्यूस करने जा रहा हूँ तो चलिए शुरू करते है।
इस कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक है जिसका किसी से भी सम्बन्ध नही है यदि किसी से इसकी समानता होती है तो इसे मात्र एक संयोग कहा जायेगा।
New indian super story in hindi 2021 in गोत्रा
संजीव के पिता कुमार हर्ष ने सन 1889 में एक नए धातु की खोज की थी जिसमे किसी भी प्रकार के रेडिएशन और वाइब्रेशन को सोखने की क्षमता थी।
वो धातु स्टील से 5 गुना मजबूत था ऐसे धातु की खोज आज से पहले किसी ने नही की थी।
डॉक्टर हर्ष ने हिमालय की पहाड़ियों की गुफाओं में कई अभियानों और कई खोजकर्ताओं की मदद से इस धातु को खोजा था।
वो एक ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करते थे जिसका नाम UMOSTO (अद्वितीय रहस्यमयी वस्तु खोज दल संगठन) था।
UMOSTO एक ऐसा ऑर्गनाइजेशन था जो कि यूनिक और रहस्यमय चीजो की खोज करता था।
उसने आज तक कई ऐसी रहस्यमयी चीजो की खोज की थी।
डॉक्टर हर्ष की अगुआई में इस धातु की खोज हुई इसलिए उन्होंने ही इसका नाम रिब्रेशियम रखा।
ये धातु स्टील से 5 गुना ज्यादा मजबूत था रिब्रेशियम का गलनांक 8030℃ होता है।
अब डॉक्टर हर्ष इस धातु पर एक्सपेरिमेंट करने लग जाता है और इस धातु से कई वेपन्स बनाता है।
यहां तक कि वो एक अंडरग्राउंड बेस भी इस धातु और कई धातुओं की मदद से तैयार करता है जिस पर किसी भी प्रकार के ग्रेनेड का कोई असर नही होता।
यहां तक कि इस बेस पर अगर कोई न्यूक्लियर अटैक भी करे तो भी उस बेस पर खरोंच भी नही आ सकती अगर कोई उस बेस के अंदर है तो उसे पता भी नही चलेगा कि किसी ने कोई हमला किया है या नही।

इस तरह से उन्होंने रिब्रेशियम की मदद से कई अविष्कार किये।
अब वो माइक्रो टेक पर काम कर रहे थे लेकिन उनकी रहस्यमय तरीके से मृत्यु हो गयी।
उनके साथ ही उनके एक दोस्त जिनका नाम पीटर था जो उन्ही के साथ काम करते थे वो अब उस प्रोजेक्ट पर काम करने लगे जो हर्ष ने बीच मे छोड़ दिया था।
पीटर ने माइक्रो टेक और रिब्रेशियम की मदद से और भी कई अविष्कार किये जिनमे उनका एक सूट जो कि किसी भी इंसान को लेकर उड़ सकता था।
साथ ही उसमें कुछ हथियार भी लगाए गए जिससे वो एक ताकतवर सूट बन गया।
उस सूट में उन्होंने एक ai भी इंस्टॉल कर दिया था।
जिससे वो सूट अपने पहनने वाले के हर इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता था।
पीटर ये सूट सबसे छुपा कर तैयार कर रहा था।
पीटर उस सूट को अपने घर ले गया पीटर ने वो सूट अपने बेटे जॉन के लिए बनाया था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था अगले दिन ही उसके बेटे की मृत्यु हो गयी।
सागर नाथ नाम का एक लड़का जो मिडलक्लास फैमिली से बिलोंग करता था।
वो जयपुर के एक छोटे से कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ता था।
वो साइंस की पढ़ाई कर रहा था वो पढ़ने में बहुत होशियार था इसलिए उसको स्कोलरशिप मिली थी।
उसके तीन दोस्त थे जो कि टेक्नोलॉजी साइंस में मास्टर थे।
उनमे से एक दोस्त का नाम प्रीतम दूसरे का नाम सेंटी और तीसरा लकी था।
प्रीतम थोड़ा मोटा था इसलिए उसको सभी मोटे के नाम से ही बुलाते थे।
उन्होंने कुछ ऐसे गेजेट और सॉफ्टवेयर बनाये थे जिसकी मदद से वो किसी भी कम्पनी का डेटा निकाल कर अपने पास रख सकते थे।
यहाँ तक कि वो किसी भी बैंक का या कॉलेज का सिस्टम हैक कर सकते थे।
यहां तक कि वो अपने कॉलेज के कुछ बच्चों का रिजल्ट ही चेंज कर देते थे लेकिन वो ये काम फ्री में नही करते वो इस सब के लिए पैसे लिया करते थे।
लेकिन वो ये काम बहुत ही सीक्रेट तरीके से करते थे।
आज उनको ये काम करते हुए एक साल हो गया।
वो अब केवल रिजल्ट ही चेंज नही करते और भी बहुत से क्राइम करने लग गए थे।
एक बार तो उन्होंने एक बैंक से 5 करोड़ रुपये अपने अकाउंट में डाल लिए थे।
लेकिन जिसको बेवकूफ बनाकर उन लोगो ने लूटा था उसने उन चारो को पुलिस में पकड़वा दिया था।
फिर कोई आदमी उनकी बेल करवा देता है वो चारो उस आदमी को जानते नही थे।
जब वो जेल से बाहर निकले तो उन्होंने उस आदमी के बारे में जानकारी निकालना शुरू किया ताकि वो उसको बर्बाद कर सके।
लेकिन सागर अपने दोस्तों को कहता है कि ये सब गलत है हमने पहले उनके पैसे लुटे थे इसलिए हमको सजा हुई ।
बस अब कोई गलत काम नही करना वो तीनो भी उसकी बात मान जाते है।
अब वो चारो मिलकर एक डिटेक्टिव एजेंसी खोलते है जिसमे सागर उनका हेड होता है।
वो अपनी नॉलेज और टेक की मदद से बहुत से केस सॉल्व करते है।
एक बार पीटर उनके पास आते है और उसको अपने बेटे की मृत्यु के बारे में बताते है और कहते है कि मुझे ये लगता है कि मेरे बेटे को किसी ने मारा है क्या तुम इस बात का पता लगा सकते हो।
मैं तुमको इस काम के लिए 1 करोड़ रुपये दूंगा उन चारों ने उनकी बात मान ली और कुछ ही दिनों में असली कातिल का पता लगा लिया।
साथ ही सारे सबूत भी पीटर को दे दिए जो कि पीटर ने पुलिस को देकर उस कातिल को सजा दिलवाई।
पीटर ने उनको इस बात के लिए 1 करोड़ रुपये दिए।
वो रुपये उन चारों ने बराबर बांट लिए प्रत्येक के हिस्से में 25 लाख आये।
सागर नाथ ने उन पैसों में से आधे पैसे अनाथ आश्रम में दे दिए और आधे अपने पिता को दे दिए।
ये बात पीटर को पता चल गई कि सागर नाथ ने आधे पैसे अनाथ आश्रम में दे दिए है।
इससे उसको ये पता चल गया कि सागर नाथ मन का बहुत अच्छा है और गरीबो की मदद भी करता है।
अब पीटर उसपे नजर रखने लगा और जब उसको विश्वास हो गया कि सागर उस सूट के लायक है तो पीटर उसके ऑफिस गया और उसको कहा कि क्या तुम एक सुपर हीरो बनना चाहते हो तब सागर ने कहा कि ये आप क्या कह रहे है।
तब पीटर ने कहा कि मैंने एक सूट बनाया है जो भी उसको पहनेगा उसके पास सुपर हीरो एबिलिटी आ जायेगी।
मैंने तुमपर कई दिनों से नजर रखी थी तुम गरीबो और जरूरत मन्दो की मदद भी करते हो।
इसलिए मैंने तुम्हें चुना है क्या तुम सुपर हीरो बनना चाहते हो ।
किस्मत हर किसी का दरवाज़ा नहीँ खटखटाती वो मेरे रूप में तुम्हारे घर आई है।
अब ये तुम पर है कि तुम क्या करते हो अपना दरवाजा बंद रखते हो या दरवाजा खोलकर अपनी किस्मत को अंदर बुलाते हो।
सागर उनकी बात मान जाता है और उनके साथ उनके घर चला जाता है।
To be continued……
दोस्तो आपको ये कहानी गोत्रा New indian super story in hindi 2021 कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये कहानी गोत्रा New indian super story in hindi 2021 अच्छी लगे तो शेयर भी करें।