एक्सिडेंटल love टॉप New Hindi Love Story 2023

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं फिर से आपके लिए एक नई कहानी लेकर आया हूँ जिसका नाम है एक्सिडेंटल love स्टोरी इन हिंदी चलिए शुरू करते है।
दोस्तो ये कहानी एक काल्पनिक कहानी है जिसका किसी भी व्यक्ति से या घटना से कोई सम्बंध नही है अगर किसी से इसकी समानता होती है तो इसे मात्र एक संयोग कहा जायेगा।

एक्सिडेंटल love New Hindi Love Story 2023

ज्योति एक नर्स बनने की तैयारी कर रही थी उसकी ट्रेनिंग का बस आखरी महीना था एक महीने बाद उसको एक नर्स की जॉब भी मिलने वाली थी।

वो मरीजो की देखभाल कर रही थी कि तभी अस्पताल में भगदड़ सी मच गई सभी डॉक्टर और नर्स एक और भागने लगे ज्योति ने भी एक नर्स को रोककर पूछा कि क्या हुआ तब उस नर्स ने बताया कि एक प्लेन क्रैश हुआ है ।

जिसमे एक बहुत बड़े बिज़नेसमैन अजय रॉय को गम्भीर चोट आई है लेकिन अजय के पिता राज रॉय बहुत ही सख्त इंसान है।अगर इनके इलाज में थोड़ी भी गड़बड़ हुई तो उसके पिता ये हॉस्पिटल तक बंद करवा देंगे।

ये सब सुनते सुनते ही वो लोग वहां पहुंच गए जहां पर अजय था। ज्योति ने अजय को देखा उसको देखते ही वो उसपर मोहित हो गयी। और हो भी क्यों ना अजय था ही इतना हैंडसम फिर अजय को icu में लेजाया गया।

जहां पर उसका इलाज चला कुछ देर बाद डॉक्टर बाहर आये और राज रॉय को कहा कि अब घबराने की कोई बात नही है। राज रॉय ने कहा कि आप मेरे बेटे को मेरे घर पर ही शिफ्ट करवा दीजिए । अब उसका आगे का इलाज वहीं पर होना चाहिए ।

आपको जो भी जरूरत हो आपको सब कुछ वही पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। तब उस डॉक्टर जिसका नाम सिद्धांत था उसने कहा कि ठीक है। अब तो बस उसको एक नर्स और कुछ मशीनों की जरूरत होगी वो मैं आपको बता दूंगा।

नर्स के लिए उन्होंने ज्योति का नाम सजेस्ट किया क्योकि सिद्धांत ने उसको मरीजो का ध्यान रखते देखा था वो बहुत अच्छे तरीके से मरीजो को संभालती थी।

ज्योति को थोड़ी घबराहट सी हो रही थी जब उसका नाम सजेस्ट किया गया साथ मे उसको खुशी भी थी कि उसको कुछ समय अजय के साथ बिताने का मौका मिलेगा। फिर अजय को उनके बंगले में शिफ्ट कर दिया गया।

जब ज्योति वहां गयी तो उसने देखा कि ये कोई आम घर नही था वो एक महल की तरह ही आलीशान था। उसके घर को देखकर ज्योति मन्त्रमुग्ध हो गयी। उसकी नजर ही नही हट रही थी वहां से। उसके चेहरे पर आश्चर्य का भाव थे।

उसने ऐसा घर कभी नही देखा था। उसके बाद वो उसके घर मे चली गयी और डॉक्टर ने उसको उसका सारा काम बता दिया। जैसे कि अजय की ड्रेसिंग करना उसको टाइम पर दवा देना वगैरह वगैरह। अब ज्योति भी अपने काम की माहिर थी

उसने अजय को बहुत ही ध्यान से उठाया और उसकी मरहम पट्टी की फिर समय पर उसको दवा भी दे दी वो रोज अब इसी तरह से अपना काम किया करती और घण्टो बस अजय को निहारती रहती। अजय अब पहले से काफी ठीक हो गया

वो अब थोड़ा बहुत चलने भी लगा ज्योति भी उसको चलने में मदद करती थी।
इसी तरह दिन बीतने लगे और अजय अब बिल्कुल ठीक हो गया वो ज्योति से बहुत इम्प्रेस हुआ था।

जिस तरह से उसने अजय की देखभाल की थी उसकी वजह से वो उसको धन्यवाद करना चाहता था लेकिन वो वहां से चली गई। वो अचानक क्यों चली गई उसको ये समझ नही आ रहा था। अजय उसका पता करने के लिए उसके अस्पताल में भी गया ।

लेकिन वो वहां पर भी नही थी। अब अजय ने अस्पताल में पूछताछ की और उसके घर का पता किया लेकिन वो अपने घर भी नही गयी थी। अब अजय को उसकी चिंता होने लगी थी। उसको अब लगने लगा कि शायद ज्योति किसी मुसीबत में है।

अब उसने एक डिटेक्टिव को हायर किया और साथ मे पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कर दी। अजय ने जिस डिटेक्टिव को हायर किया था वो बहुत माहिर था।


उसने कुछ घण्टो में ही पता लगा लिया था कि किसी ने ज्योति को किडनैप किया है।

उसके पास वो सी सी टीवी का फुटेज भी था अजय ने वो फुटेज कमिश्नर को दिया और उनसे जल्द ही ज्योति को ढूंढने को कहा। पुलिस कर्मियों ने बहुत ही कम समय मे ज्योति को ढूंढ निकाला और उस गिरोह को पकड़ लिया।

उन  लोगो ने ज्योति और बहुत सी लड़कियों को एक कंटेनर में बंद कर रखा था। और वो उस कंटेनर को कहीं भेजने वाले थे लेकिन सही समय पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उनको बचा लिया।
ज्योति की हालत बहुत ही खराब थी ।

उसको बहुत मारा पिटा गया था। ज्योति को अजय अपने बंगले में ही ले आया और अब वो उसका ख्याल रखने लगा। पता नही क्यों पर अब अजय भी उसको पसन्द करने लगा था।

ज्योति अनाथ थी इसलिए उसको देखने कोई नही आया। कुछ ही दिनों में ज्योति भी ठीक हो गयी।
अजय की दादी ने कहा बेटी ये सब कैसे हुआ तब उसने बताया कि वो अजय की कुछ दवाई लेने के लिए बाहर गयी थी।

तब पता नही कहाँ से एक  गाड़ी मेरे सामने रुकी और कुछ लोगो ने मुझको जबर्दस्ती उस गाड़ी में खींच लिया। उसके बाद मुझे बहुत मारा मैं बहुत रोई पर उन पर इस बात का कोई असर नही पड़ा।


मैं उनसे कहती रही कि मुझे घर जाना है पर वो मुझे बहुत मारते फिर उन्होंने मुझे बांध कर एक कंटेनर में डाल दिया मुझे लगा कि अब मैं नही बच पाऊंगी।

पर वक्त पर पहुंचकर पुलिस वालो ने मुझको बचा लिया।
कुछ दिन और बीते ज्योति को लगने लगा था कि अजय भी उससे प्यार करने लगा है जिस तरह से उसने ज्योति को बचाया और उसकी देखभाल भी की तो उसको ये लगने लगा ।।

इसलिए उसने मौका देखकर अजय से अपने प्यार का इजहार कर दिया। अजय ने जब ये सुना तो उसने ज्योति को डांटते हुए कहा कि तुमने ये सोचा भी कैसे?

पहले तुम अपने आपको देखो फिर मुझे देखो क्या कहीं से भी तुम मेरे लायक हो।

तुमने ये सोच भी कैसे लिया कि मैं तुमसे प्यार करूँगा। तुमसे प्यार भरी दो बात क्या कर ली तुम उसको प्यार समझ बैठी।

ये सब सुनकर ज्योति की आंखे आंसुओ से भर गई और रोते हुए वो वहां से चली गयी।
अब आगे इस कहानी में क्या होना चाहिए कॉमेंट करे जिसकी कहानी मुझे सबसे अच्छी लगेगी उसकी कहानी को मैं आगे लिखूंगा। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *