हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ new heart breaking school love story in hindi 2021 अधूरा प्यार तो चलिए शुरू करते है।
New heart breaking school love story in hindi 2021 अधूरा प्यार
मेरा नाम श्याम है और मैं मुम्बई में रहता हूं और कॉलेज में 1st ईयर में हूँ और आज मैं आपको मेरे स्कूल की प्यार भरी कहानी सुनाने जा रहा हु।
बात तब की है जब 10वीं क्लास में मेरा एडमिशन कराने के लिए मेरे पापा और मैं गए थे।
वहां पर हेडमास्टर ने मुझसे कुछ सवाल पूछे और मैने बिना डरे सभी सवालों के जवाब दे दिए मेरा कॉन्फिडेंस देख कर हेडमास्टर भी मुझसे इम्प्रेस हो गयी और मेरा एडमिशन 10वीं क्लास में कर दिया।
मुझे आज भी याद है वो 15 जून के मेरा स्कूल पहला दिन जब मैं अपनी क्लास की और जा रहा था कि तभी कोई लड़की भागते हुए आयी और मुझसे टकरा गई।
हम दोनों नीचे गिर गए वो जल्दी से खड़ी हुई और मुझको सॉरी कहा और बोली कि तुम्हे कहीं लगी तो नही।
मैने ना में सिर हिला दिया मुझे बाहर से तो चोट नही लगी थी ।
लेकिन मेरे दिल पर वो लड़की चोट कर गयी उसकी आवाज का जादू बस पूछो ही मत।
सच कहूं तो मुझे उससे पहली नजर का प्यार हो गया था।
सारी दुनिया जैसे रुक सी गयी थी वो एहसास क्या था इसको मैं शब्दो मे नही बयान कर सकता जिसको पहली नजर का प्यार होता है वो ही इसको महसूस कर सकता है।
इसके बाद वो वहां से चली गयी फिर मैं भी अपनी क्लास की और चल पड़ा और दूसरी row में जाकर बैठ गया।
लेकिन मैं उसी के बारे में सोच रहा था।
मेरी सोच मुझे पता नही कौनसी दुनिया मे ले जा रही थी।
फिर मेरे पास कोई लड़का आकर बैठ गया वो बोला नए हो न मैने कहा हां।
उसने अपना नाम सुंदर बताया और कहा कि मैं इस स्कूल में 4th क्लास से पढ़ रहा हूँ।
इसलिए मैं इस क्लास के सभी बच्चों को जानता हूँ।
मैने उससे कहा कि मेरा नाम श्याम है।
उसने कहा तुम श्याम मैं सुंदर हमारी जोड़ी खूब जमेगी।
फिर मैंने उसको अपने पिछले स्कूल के बारे में बताया।
फिर अचानक मेंरी नजर दरवाजे पर पड़ी और वो लड़की जो मुझसे टकराई थी वो मेरे पास आने लगी उसने मुझे पहचान लिया था।
वो मेरे पास आई और फिर से बोली सॉरी उस वक्त के लिए मैंने कहा कोई बात नही मैं ठीक हू।
फिर वो मेरे आगे के रॉ में बैठ गई उसने दो चोटी की थी और बालों में काला रिबन भी लगा रखा था।
सुंदर ने कहा कि इसने तुमसे सॉरी क्यों कहा तब मैंने सुंदर को बताया कि जब मैं क्लास की और आ रहा था तब ये लड़की मुझसे टकरा गई थी।
जिससे हम दोनों नीचे गिर गए उसी लिए ये मुझसे सॉरी कह रही है।
वैसे इस लड़की का नाम क्या है? मैने सुंदर से पूछा।
सुंदर बोला – आशा नाम है उसका लेकिन उसके चक्कर मे मत पड़ना।
उसके पिता इस स्कूल के ट्रस्टी है अगर कुछ गलत हरकत की तो सीधा स्कूल से बाहर जाओगे।
अरे भाई मैं तो बस ऐसे ही पूछ रहा था मैने कहा।
लेकिन मन मे तो मैं उसी के बारे में ही सोच रहा था।
हमारा स्कूल का पहला दिन खत्म हो गया लेकिन उससे मेरी बात नही हो पाई।
इसी तरह दो दिन और बीत गए हमारी कुछ बात नही हुई बात करूं भी तो किस टॉपिक पर मुझे समझ नही आ रहा था।
लेकिन तीसरे दिन जब math का पीरियड खत्म हुआ तब वो मेरे पास आई और मुझ से कुछ सवालों के बारे में पूछा।
क्योकि मैं math में इंटेलिजेंट था मैंने उसके सवालों के जवाब दिए मैं बता नही सकता मेरे मन को कितनी खुशी मिल रही थी।
फिर रोज हम अपना math का होमवर्क साथ मे ही करते थे और बाद में हम दोनों में थोड़ी दोस्ती हो गयी।
सुंदर भी हमारे साथ ही होमवर्क करता था।
जब भी कोई टीचर नही आते हम बहुत मस्ती भी करते थे।
इसी तरह दिन बीतते गए और हमारी दोस्ती भी गहरी होती गयी।
लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिसका मुझे अनुमान भी नही था।
आशा मेरे पास आई और कहा कि श्याम मैं तुमको कुछ कहना चाहती हूं।
ये बात मैं तुमसे के दिनों से कहना चाहती थी लेकिन कह नही पा रही थी।
मेरी धड़कने तेज हो रही थी जैसे जैसे वो बोल रही थी मेरा दिल की धड़कने उतनी ही तेज हो रही थी।
लेकिन मैंने अपने आप पर काबू पाया और उसकी बातों पर ध्यान दिया।
उसने आगे कहा कि तुम सुंदर के अच्छे दोस्त बन गए हो इसलिए मैं तुमको बता रही हूं।
मैं सुंदर से बहुत प्यार करती हूं इस बात का एहसास तो मुझे था लेकिन मैं इस बात को कभी एक्सेप्ट नही कर पाई।
ये सुनते ही मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी मेरे सपनों का महल जो मैंने बनाया था वो चूर चूर हो गया।
लेकिन मैंने अपने आप को संभाला इसके बाद उसने कहा-आज मुझको पूरा यकीन है कि सुंदर ही वो लड़का है जिससे मैं प्यार करती हूं।
क्या तुम मेरी मदद करोगे उससे प्यार का इजहार करने में ।
मैंने कहा कि वो तुमसे प्यार नही करता उसने कहा कि वो भी मुझसे प्यार करता है लेकिन वो किसी के सामने अपना प्यार जाहिर नही होने देता।
मैने ये महसूस किया है कि वो भी मुझसे प्यार करता है।
तुम्हे बस उसे ये एहसास कराना होगा कि वो मुझसे प्यार करता है।
बस तुम ही मेरी मदद कर सकते हो ये बातें मेंरे लिए वैसे ही थी जैसे खुद को जला कर दूसरे का घर बसाना लेकिन अपने प्यार और दोस्त के लिए मुझे ये करना ही था।
मैं आशा से सच्चा प्यार करता था इसलिए अपने प्यार की खुशी ही मेरे लिए पहले थी।
इसलिए मैंने उन दोनों की प्यार में मदद की वो दोनों आज भी मेरे साथ मेरे ही कॉलेज में पढ़ते है और 3क दूसरे से बहुत प्यार करते है।
हाँ कभी कभी उनके बीच मे झगड़ा हो जाता है तब मैं जाता हूं उनके झगड़े को खत्म करने।
पढ़ाई पूरी होने के बाद वो एकदूसरे से शादी कर लेंगे।
तो ये थी heart breaking school love story आशा करता हु आपको ये कहानी अच्छी लगी होगी।
दोस्तो ये एक काल्पनिक कहानी है आपको new heart breaking school love story in hindi 2021 अधूरा प्यार कैसी लगी कॉमेंट करे अगर ये कहानी अच्छी लगे तो शेयर भी करे।
धन्यवाद