हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए फिर से एक नई कहानी My Dad Return in My Dream fantasy Sci-Fi Story in Hindi for Kids 2023 लेकर आया हू।
My Dad Return in My Dream fantasy Sci-Fi Story in Hindi for Kids 2023
ये कहानि अनुज और उसके पापा सिद्धार्थ की है ।
सिद्धार्थ जो कि पेशे से एक साइंटिस्ट था वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था।
उसको यकीन था कि अगर उसका ये प्रोजेक्ट कामयाब हो गया तो ये पूरी मानवता के लिए एक मिसाल बन जायेगा ।
दरअसल वो एक ऐसी मशीन बना रहा था जिससे मरने के बाद भी किसी आत्मा से बात किया जा सकता था।
वो उस आत्मा को उस मशीन में अपलोड करके एक वायर की मदद से उसको एक सिर पर लगाने वाली मशीन की मदद से उस आत्मा से बात कर सकता था।
एक दिन सिद्धार्थ वो मशीन अपने घर ले आया अनुज ने पूछा कि पापा ये कौनसी मशीन है।
तब सिद्धार्थ ने उसको उस मशीन के बारे में सब कुछ बता दिया।
उसको कैसे कंट्रोल करना है उस मशीन की हर एक डिटेल उसने अनुज को बता दी।
सिद्धार्थ ने बताया कि अगर किसी के मरने के 5 घण्टे तक उसकी आत्मा को इस मशीन में अपलोड नही किया गया तो ये मशीन अपना काम नही करेगी।
इसलिए किसी के गुजरने के 5 घण्टो के अंदर ही उसकी आत्मा को इस मशीन में अपलोड करना होगा।
सिद्धार्थ की उस मशीन में अभी थोड़ा काम बाकी था।
मशीन पूरी होने के बाद आज उसका एक्सपेरिमेंट करना था।
अनुज भी तैयार था ये सब देखने के लिए सिद्धार्थ एक्सपेरिमेंट के लिए बॉडी का इंतेजाम करने के लिए गया था।
कुछ समय बाद अनुज को फोन आया कि सिद्धार्थ का एक्सीडेंट हो गया है।
वह अपनी माँ के साथ हॉस्पिटल पहुंचा उसने देखा कि सिद्धार्थ का ऑपरेशन चल रहा है ।
कुछ देर बाद डॉक्टर ने कहा कि आपके पिता अब नही रहे।
ये सुनते ही उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी।
अनुज के पैर कांपने लगे उसकी आँखों के आगे अंधेरा से छा गया।
कुछ देर के लिए वो बेहोश से हो गया लेकिन फिर उसने अपने आप को संभाला और एक डिसीजन लिया कि और अपने पिता की बॉडी को जल्द से जल्द अपने घर ले गया।
उसने सिद्धार्थ के बताए अनुसार उस मशीन को शुरू किया और अपने पिता की आत्मा को उस मशीन में अपलोड कर दिया ।
जब सिद्धार्थ की आत्मा 100%अपलोड हो गयी तो फिर अनुज ने सिर पर लगाने वाले डिवाइस को उससे जोड़ दिया।
फिर सिद्धार्थ की अंतिम क्रिया करके वो घर वापिस आया और उस डिवाइस को अपने सिर पर पहना ।
और उस डिवाइस का बटन दबाया बटन दबाते ही वो गहरी नींद की हालत में चला गया।
उसने अभी तक ये बात अपनी माँ को नही बताई थी।
वो ये सब अपने पिता के सीक्रेट रूम में कर रहा था।
अब उसके सामने उसके पिता सिद्धार्थ खड़ा था उसको देखते ही अनुज उनसे लिपट गया और कहा कि आप मुझे इस दुनिया मे अकेला क्यों छोड़ गए।
आप के बिना मैं इस दुनिया मे कैसे रहूंगा दरअसल उसके पिता ही उसकी दुनिया थी।
वो अपनी माँ से भी ज्यादा अपने पिता से प्यार करता था।
उसने अपने पिता से पूछा कि ये सब हुआ कैसे था आप तो बहुत अच्छे ड्राइवर है तो फिर आपका एक्सीडेंट कैसे हुआ।
तब सिद्धार्थ ने बताया कि उसका एक्सीडेंट नही हुआ उस पर किसी ने हमला किया था जिससे मैं बेहोश हो गया।
फिर उसने मुझे मेरी गाड़ी में डालकर मेरा एक्सीडेंट करवा दिया।
ये सुनकर अनुज बोला कि को था वो जिसने ये सब किया तो उसके पिता ने कहा कि वो मेरे ही साथ काम करने वाला मेरा दोस्त सुनील है।
क्या सुनील अंकल क्या उन्होंने ही ये सब किया है ?अनुज ने कहा ।
हां बेटा वो ही है जिसने साजिश करके ये सब किया है।
अनुज ने कहा कि मैं उसको जिंदा नही छोडूंगा ।
सिद्धार्थ बोला कि नही बीटा उसकव कानून सजा देगा।
बस तुम उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे कर लो जैसा मैं तुमको बताऊं वैसा ही करो तुम।
फिर अनुज ने सिद्धार्थ के बताए अनुसार ही सुनील के खिलाफ सबूत इकठ्ठे किये ।
और उसको जेल भिजवा दिया अनुज अब अपने पिता से रोज रात को सोने से पहले बात किया करता था ।
कुछ भी दुविधा उसके मन मे होती तो वो अपने पिता से उसका समाधान मांग लेता अनुज की माँ भी सिद्धार्थ से बात किया करती थी।
दोस्तो आपको हमारी आज की कहानी Sci-Fi Story in hindi for kids. 2023 kaisi लगी कॉमेंट करे।