ताबीज एक रहस्य new fairy tales story in hindi for kids ये कहानी सिद्धार्थ की है जिसके पिता उसको एक ताबीज पहनाते है और ये कसम देते है कि वो ये ताबीज कभी नहीं निकालेगा। तो दोस्तों आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु ताबीज एक रहस्य new fairy tales story in hindi for kids तो चलिए शुरू करते है।
ताबीज एक रहस्य new best fairy tales story in hindi for kids
सिद्धार्थ अपने माता पिता की इकलौती सन्तान था जब वो 5 साल का था तब उसके पिता महेश्वर ने उसको एक ताबीज पहनाया और कहा कि कुछ भी हो जाये तुम ये ताबीज मत निकालना।
उसके अगले दिन महेश्वर कहीं पर चला जाता है और फिर उसके मरने की खबर आती है कि उसका एक्सीडेंट हो गया है।
बेटा सिद्धार्थ अपने पिता से बहुत प्यार करता था वो 5 साल का था लेकिन अपने पिता की मृत्यु का दुःख के कारण वो बहुत रो रहा था।
उसकी माँ भी उसको चुप नही कर पा रही थी जब महेश्वर का अन्तिम संस्कार हुआ तो सिद्धार्थ बेहोश हो गया।
उसको जल्दी से हॉस्पिटल ले जाया गया वहां पर वो दो दिन तक था धीरे धीरे उसकी तबियत में सुधार आने लगा।
फिर उसको घर ले कर आ गए।
धीरे धीरे सिद्धार्थ बड़ा होने लगता है और 5 साल बाद जब वो 10 साल का हो जाता तब उसकी मां की भी मृत्यु हो जाती है।
वो अब डिप्रेशन में जाने लगता है लेकिन उसके अंकल सिद्धार्थ को अपने साथ लेकर चले जाते है।
वो ताबीज अभी भी उसके गले मे ही था वो उसको बहुत ही सभाल कर रखता था।
जब वो 18 साल का हो जाता है तो उसके पास कुछ लोग आते है और उसको बताते है कि तुम महेश्वर के बेटे हो तुम को अब बहुत सी मुश्किलों का सामना करना है।
तुम कोई आम इंसान नही हो इसलिये थोड़ा सा संभल कर रहना तुम्हारे अपने ही तुम्हारे दुश्मन हो सकते है। सिद्धार्थ को ये कुछ भी समझ नही आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है को है ये लोग और ये मुझे ये सब क्यों कहा रहे है।
इससे पहले की वो कुछ पूछता वो सभी एक पोर्टल के जरिये वहाँ से चले जाते है।
अब सिद्धार्थ ये देख कर थोड़ा डर से जाता है कि को थे ये और मुझमे ऐसी क्या खास बात है जिसके बारे में ये बात कर रहे थे।
फिर सिद्धार्थ अपने अंकल के पास गया और उनसे बोला-
अंकल अभी अभी मेरे पास कुछ लोग आए थे और मुझसे कह रहे थे कि तुम आम आदमी नही हो तुम खास हो और पता नही क्या क्या कह रहे थे मुझे पहले तो लगा कि ये कोई prank कर रहे होंगे लेकिन जब वो एक पोर्टल में गायब हो गए तब मुझे एहसास हुआ कि ये सब जो भी कह रहे है वो सच हो सकता है लेकिन क्या खास है मुझमे।
तब उसके अंकल कहते है कि हो सकता है कि तुममे कुछ छिपी शक्तियां हो जिसके बारे में तुमको पता नही हो।
तब सिद्धार्थ अपने अंकल को कहता है कि मुझमे क्या शक्तियां हो सकती है।
उसके अंकल कहते है कि समय के साथ तुम्हारी शक्तियां भी तुम्हारे सामने आ जाएंगी अब ज्यादा टेंशन मत लो और अपने कॉलेज जाने की तैयारी करो कल से तुम्हारे कॉलेज शुरू हो रहे है।
फिर वो इन बातों के बारे में सोचना बन्द कर देता है और कॉलेज जाने की तैयारी करता है।
आखिर कौन थे वो लोग और सिद्धार्थ के पास क्यों आये थे जानने के लिए जुड़े रहिये और इंतजार कीजिये इस fairy tales in hindi के अगले अध्याय का।
ये भी पढ़े ……….
Fairy tails in hindi चैत्रा और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात ताबीज एक रहस्य पार्ट 2
New fairy tales hindi चैत्रा और सिद्धार्थ की दोस्ती ताबीज एक रहस्य पार्ट3
Jadui ताबीज का रहस्य पार्ट 4 new fairy tales hindi me
all new fairy tales stories in hindi ताबीज एक रहस्य पार्ट 5
तीन महागुरु fairy tales in hindi language
New short super hero story fairy tales in hindi 2021 सफेद भालू