हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ भाग कर शादी most romantic love story in hindi तो चलिए शुरू करते हैं।
भागकर शादी most romantic love story in hindi 2022

दृष्टि एक बार अपने परिवार के साथ ट्रेन में कहीं जा रही थी।
तभी ट्रैन किसी स्टेशन पर रुक गयी और एक घण्टे तक उसी स्टेशन पर रुकी रही बहुत से पैसेंजर ट्रेन के नीचे उतरे हुए थे तब दृष्टि के पिता ट्रेन से नीचे उतरे और किसी से पूछा कि गाड़ी क्यों रुकी है।
तब किसी ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर को हार्टअटैक आ गया है वो तो दूसरे ड्राइवर ने गाड़ी को इस स्टेशन पर रोक दिया और हम सब को बचाया।
उसको हस्पताल ले जाया गया है शायद ही उसकी जान बचे।
भगवान उनकी रक्षा करे दृष्टि के पिता ने कहा।
अब पता नही कब तक ये ट्रेन चलेगी एक यात्री ने कहा।
फिर दृष्टि के पिता वापिस ट्रेन के अंदर आ गए।
दृष्टि के पूछने पर उसके पिता ने उसको बताया की ड्राइवर को हार्टअटैक आ गया है।
आप पढ़ रहे है……… Most romantic love story in hindi with twist 2022
दृष्टि के पिता ने अपनी बेटी को पूरी आजादी दे रखी थी।
वो किसी भी बात के लिए उसको रोकते या टोकते नही थे।
दृष्टि वहीँ पास में बैठे कुछ लड़कियों की बातें सुन रही थी जो कि भाग कर शादी करने के बारे में कह रही थे।
तब दृष्टि उनके पास चली गयी ।
दृष्टि ने उनमें से एक लड़की को पूछा मैने सुना कि तुम भाग कर शादी करना चाहती हो।
तब एक लड़की जिसका नाम उषा था बोली तुमको इससे क्या लेना देना।
तब दृष्टि बोली यार ट्रेन में वैसे भी सफर नही कट रहा था और अब तो पता नही कब तक ट्रेन चलेगी।
तुम्हारी बातों से लगा कि तुम्हारी लव स्टोरी सुनूँगी लेकिन नही बताना चाहती तो मत बताओ।
वही साथ के कोच में एक लड़का जिसका नाम सत्यम था वो ये सब बातें सुन रहा था।
वो भी वहां आ गया और बोला मुझे भी तुम्हारी लव स्टोरी सुननी है मुझे भी सुनाओ अब ये कौन है उषा बोली।
सत्यम ने कहा मैं सत्यम और आपका नाम वो दृष्टि की तरफ देखकर बोला।
दृष्टि ने कहा मेरा नाम दृष्टि है और सभी ने अपना नाम बताया क्योकि सत्यम दिखने में बहुत ही हैंडसम था।
उसको देखकर कर उषा तो उसको दिल ही दे बैठी थी।
लेकिन सत्यम की नजर दृष्टि पर ही थी क्योंकि दृष्टि भी किसी से कम नही थी वो भी बहुत खूबसूरत थी और उसके घने खुले बाल उसकी खूबसूरती को जैसे चार चांद ही लगा रहे थे।
दृष्टि भी उसकी तरफ आकर्षित हो रही थी। तब उषा ने सत्यम से पूछा क्या तुम भी किसी से प्यार करते हो ।
सत्यम ने कहा नही नही मैं किसी से प्यार नही करता लेकिन मुझे love stories पसन्द है।
तब उषा ने मन मे कहा कि तो फिर मेरा रास्ता साफ है।
सत्यम ने कहा तो अपनी love story सुना रही हो या नही।
तब बो लड़की जो कि भाग कर शादी किया था वो बोली हमारी कहानी की शुरुआत बीच पर हुई जहाँ पर हम दोनों पहली बार मिले थे।
आप पढ़ रहे है……… Most romantic love story in hindi with twist 2022
मैं ‘टफी’ यानी मेरे डॉग के साथ बीच पर समुन्द्र के किनारे टहल रहे थे।
तभी सामने से एक लड़का मुझसे टकराया हम दोनों नीचे गिर गए।
तभी एक लड़की भी वहां पर आई और मुझे और उस लड़के को उठाया और मुझसे माफी मांगकर कहा कि आई एम सॉरी मेरा भाई मुझे तंग कर रहा था।
इसलिए मैं उसको मारने के लिए उसके पीछे दौड़ रही थी और वो भागते हुए आपसे टकरा गया।
तब मैंने कहा कोई बात नही मैं और मेरा भाई भी ऐसा ही करते है।
तब उसने टफी को देखकर कहा सिम्मी ये तो बिल्कुल हमारे टोजो के जैसा ही है।
उस लड़के ने टफी से खेलना शुरू कर दिया और टफी और उसमें कुछ देर में ही दोस्ती हो गयी।
फिर हम तीनों अपने अपने डोगी के बारे में एकदूसरे को बताने लगे।
हम तीनों ही कुछ देर में दोस्त बन गए।
फिर वहां पर हम तीनों ने बहुत ही एन्जॉय किया। अगले दिन मुझे दीपक का फोन आया उसने कहा मानसी क्या आज तुम फ्री हो।
मैंने कहा हां।
उसने कहा कि आज सिम्मी का बर्थडे पार्टी है हम सब दोस्तो ने मिलकर उसको सरप्राइज देने का प्लान बनाया है तुम चाहो तो आकर उसके सरप्राइज में हमारी मदद कर सकती हो।
मैंने कहा मैं आती हूँ और मैने बाजार से उसके लिए एक गिफ्ट खरीदा और उनके घर चली गयी।
तो मैं उनके घर चली गयी उन्होंने सिम्मी और उसकी मम्मी को बाहर भेज दिया था और वो सब उसके बर्थडे की तैयारी में लगे हुए थे।
मैं भी उनके साथ उनकी मदद करने लगी और सारी तैयारियां होने के बाद दीपक ने अपनी मम्मी को फोन कर दिया कि सारी तैयारी हो चुकी है अब घर आ जाइये।
तब सिम्मी की मम्मी उसको घर ले आयी हमने घर पर अंधेरा कर रखा था।
सिम्मी ने कहा कि मम्मी घर मे इतना अंधेरा क्यों है।
तभी हमने लाइट जला दी और सभी ने उसको बर्थडे wish किया।
सिम्मी ने केक काटा और हम सबने उसको गिफ्ट दिया और उसके बाद हमने बहुत एन्जॉय किया।
फिर मैं घर आ गयी और हम तीनों ऐसे ही बहुत एन्जॉय करने लगे।
दीपक और मैं बहुत क्लोज आने लगे फिर वेलेंटाइन डे पर उसने मुझे प्रपोज कर ही दिया।
मैं भी उसको पसन्द करती थी इसलिए मैंने उसे हां कर दिया।
लेकिन मैंने उसको कहा कि लेकिन मेरी एक इच्छा है दीपक ने कहा क्या मैंने कहा मेरी ये इच्छा बहुत ही अजीब है ये मेरा सपना भी है।
तब दीपक ने कहा कि बोलो तो सही तब मैंने कहा कि तुम हंसना मत मैंने तुमको बताया मेरा ये सपना बहुत अजीब है लेकिन मैंने ये कसम भी खाई है जब तक मेरा ये सपना पूरा नही होगा तब तक मैं शादी नही करूंगी।
दीपक ने कहा अरे बोल तो सही क्या सपना है तेरा।
मैंने कहा मेरा ये सपना है कि मैं भाग कर शादी करूँ लेकिन मैं मेरे पापा को भी परेशान नही करना चाहती।
अब तुम बताओ कि तुम मेरा ये सपना पूरा कर सकते हो क्योकि जब तक ये नही होगा मैं शादी नही करूंगी।
आप पढ़ रहे है……… Most romantic love story in hindi with twist 2022
दीपक पहले तो हंसने लगा अरे ये भी कोई सपना है।
मैंने कहा मेरा तो यही सपना है पूरा करना है तो बोलो।
तब दीपक बोला कि मैं मेरे मम्मी पापा को तकलीफ देकर कोई काम नही करूँगा।
लेकिन सोचता हूँ इसके बारे में तब दीपक वहाँ से घर वापिस आ गया और अपने माता पिता को इस बारे में बताया।
तब उसके पिता ने दीपक को बताया कि इस बारे में तुम उसके पिता से बात करो।
उसके बाद दो दिन बाद दीपक ने मुझे बुलाया और मुझे बताया कि वो मेरे साथ भागकर शादी करने को तैयार है।
तब मैं बहुत ही एक्साइटेड हो गयी थी।
तब उसने मुझे बताया कि कल हम दोनों भाग कर शादी करेंगे।
मैं घर पर गयी और भागने की तैयारी करने लगी लेकिन मुझे मेरे पिता की टेंशन हो रही थी।
लेकिन उसका भी उपाय दीपक में मुझे बता दिया था।
अगले दिन दीपक बाइक लेकर मेरे घर के सामने आया और दो बार बाइक का हॉर्न बजाया।
मैं घर से बाहर आई और उसके साथ सीधा कोर्ट में गयी और हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।
कोर्ट से बाहर आते ही मैं बहुत खुश हुई फाइनली मैंने घर से भागकर शादी कर ली थी।
अब इसके बाद मुझे आगे का प्लान फॉलो करना था जो कि मुझे दीपक ने बताया था।
लेकिन उससे पहले वो मुझे अपने घर ले गया और सबको हमारी शादी के बारे में बता दिया।
वो सब ये सुनकर हक्के बक्के रह गए लेकिन दीपक ने उनको समझा दिया।
उन लोगो ने मेरा स्वगत किया और आशीर्वाद दिया।
फिर दीपक ने कहा अब तूम घर जाओ।
मैं अपने घर चली गयी लेकिन शादी के बारे मे पिताजी को नही बताया।
दीपक ने कहा था कि अभी मुझे अपने पिता के साथ ही रहना है।
फिर अगले दिन दीपक ने अपना प्लान शुरू कर दिया।
उसने हमारा रिश्ता लेकर अपने पिता को हमारे घर भेजा ।
कुछ दिनों से उन दोनों की भी दोस्तो हो गयी थी उन्होंने मेरे और दीपक के रिश्ते की बात कही तो मेरे पिताजी ने कहा कि आपने तो मेरे दिल की बात छीन ली।
मैं भी ये चाहता हूं तब उन्होंने हमारी शादी पक्की कर दी और कुछ दिनों बाद हमारी शादी पूरे रीति रिवाज के साथ हुई।
फिर हमारी सुहागरात को एक राज बता कर दीपक ने मुझे शॉक कर दिया।
उसने मुझे बताया कि हमारे भाग कर शादी करने के बारे में सबको पता था।
यहाँ तक कि तुम्हारे पापा को भी इस बात का पता था।
मैं बहुत दुविधा में था क्योंकि तुम भाग कर शादी करना चाहती थी।
लेकिन मुझे पूरे विधि विधान से शादी करने की इच्छा थी।
इसलिए मैं तुम्हारे पापा के पास गया।
उन्होंने ही मुझे ये आइडिया दिया।
आज हमारी शादी की पहली रात है तो मुझे लगा तुमको सच पता होना चाहिए इससे तुम नाराज तो नही।
तब मैंने कहा तुमने जो किया सही किया तुमने मेरी इच्छा को भी पूरा किया और साथ मे ये भी ध्यान रखा कि मेरे पापा को भी दुख न हो।
तम्हारा धन्यवाद फिर अगले दिन मैं पापा के पास गई उन्होंने बताया कि दीपक बहुत ही अच्छा और समझदार लड़का है।
इसलिए मैंने उसका साथ दिया। आज ये ही मैं अपनी सहेलियों को बता रही थी कि तुम आ गए अब तुम्हे पता चला मैंने कैसे भाग कर शादी की।
फिर सब हंसने लगे और गाड़ी भी चल पड़ी अगले दिन सब अपने अपने घर चले गए लेकिन सत्यम ने दृष्टि को अपना नम्बर दिया और कॉल करने को कहा।