Survive on Moon Adventure and Survive Story in Hindi For Kids 2023.

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Survive on Moon Adventure and Survive Story in Hindi For Kids 2023. तो चलिए शुरू करते है।

Survive on Moon Adventure and Survive Story in Hindi For Kids 2023.

भारत की एक नई स्पेस एजेंसी तारा ने एक नए मिशन की शुरुआत की और उस मिशन का इंचार्ज प्रकाश नाथन को बनाया गया।

प्रकाश नाथन बहुत ही एलिजेंट थे वो अपने हर काम को बहुत ही ईमानदारी और मेहनत से करते थे वो जिस काम को करने में लग जाते उस काम को खत्म करने के बाद ही दम लेते थे

वो अपने जब काम करते है तो खाना पीना सोना सब भूल जाते है।

इसलिए ही उनके काम की लगन और उनकी कामयाबी को देखते हुए ही उनको स्पेस एजेंसी तारा के इस नए मिशन सोमरस का इंचार्ज बनाया गया।

वहां पर जाने के लिए चार लोगों को तैयार किया गया।

सुंदर,मुकुंद,श्याम और सागर इन चारों को कड़ी ट्रेनिंग दी गयी।

चांद पर जाना और वहां पर रोबोट की मदद से चन्द्रमा पर जमी हुई बर्फ को लाना कोई बच्चों का खेल नही था।

इसलिए उन चारों को चंद्रमा के वातावरण के अनुसार ही ट्रैनिंग दी जा रही थी।

आज उनकी ट्रेनिग का आखरी दिन है और कल उनको मिशन सोमरस के लिए जाना है।

मुकुंद उन चारों का हेड था सभी को उसके ही इंस्ट्रक्शन फॉलो करने थे।

इसलिए वो ही सबसे ज्यादा नर्वस था लेकिन वो अपने काम को जानता था।

वो ये जानता था कि उसकी एक गलती उन चारों की जान ले सकती है ।

इस लिए वो आज मंदिर गया है वहां पर मिशन की पूर्ति के लिए प्रार्थना करने के लिए ।

मंदिर से आने के बाद उसने उन तीनों को समझाया कि यहां का तो ठीक है लेकिन मिशन में कोई गड़बड़ न हो इसलिए कोई भी मस्ती मजाक नही।

सुंदर थोड़ा नटखट स्वभाव का था वो हर वक्त मस्ती के मूड में ही रहता था इसलिए मुकुंद ने तीनों के बहाने से उसको ही समझाया था कि वो कोई मस्ती मजाक न करे ।

अब मिशन सोमरस शुरू हो चुका था चारो अपना स्पेससूट पहन कर तैयार थे।

चारो ने चन्द्रयान 7 में प्रवेश किया और काउंटडाउन शुरू हो गया 10,9,8,7,6,5,4,3,2,1 चन्द्रयान 7 ने धरती को छोड़कर चन्द्रमा की और जाना प्रारम्भ कर दिया।

अब चन्द्रयान 7 स्पेस में पहुंच चुका था चारो बाहर का नजारा देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे थे।

लगभड़ तीन दिन के बाद चन्द्रयान 7 अपने गंतव्य चन्द्रमा पर पहुंचने वाला था की तभी उनको पता चला कि चन्द्रयान 7 का फ्यूल बहुत तेजी से खत्म हो रहा है।

ये देखकर सभी ने अपना स्पेससूट फिर सब पहना और चन्द्रयान 7 की इमरजेंसी लैंडिंग चन्द्रमा पर कराई गई।

जहां पर लेंडिंग होनी चाहिए थी ये स्थान उस जगह से बहुत दूर था।

जब मुकुंद ने जांच की तो उसको पताचला कि किसी ने फ्यूल पाइप को काट दिया है।

गोर से देखने पर ये पता चला कि ये तो किसी चूहे द्वारा कुतर कर काटे गए है।

मुकुंद ने सुंदर को बुलाया और कहा कहाँ है वो तुम्हारा चूहा और तुम उसको चन्द्रयान 7 में क्यों लेकर आये ।

तब सुंदर ने कहा कि मैंने सुना था कि एक बार कुछ चूहे स्पेसस्टेशन से एक महीने बाद आये तो वो बॉडीबिल्डर बन कर आये मैने सोचा कि इसकी भी थोड़ी बॉडी बन जाएगी।

मुकुंद ने चिलाते हुए कहा shutup बंद करो ये तुम्हारी बकबक।

श्याम और सागर ने मुकुंद को कहा कि सर इसको छोड़ो अब आगे क्या करना है ये डिसाइड करो।

तब मुकुंद ने स्पेस एजेंसी से बात की और उनको बताया कि अब मिशन में दो दिन की बजाय तीन दिन लगेंगे क्योकि हमारा यान उस लोकेशन से काफी दूर लैंड हुआ है जहां पर करना चाहिए था।

साथ मे उसने फ्यूल खत्म होने की बात भी बता दी तो उन्होंने कहा कि पास ही के स्पेसस्टेशन से तुमको फ्यूल भेज दिया जाएगा।

अब चारो अपने मिशन को कम्प्लीट करने के लिए निकल गए ।

उनका सूट बहुत ही हाईटेक था उस सूट की मदद से वो चारो उड़ते हुए। उस स्थान के नजदीक पहुंचे जहां से उनको बर्फ इक्ठा करनी थी।

वहां पर बहुत ही ज्यादा ठंड थी तो उनको अपना काम जल्द से जल्द ही ख़त्म करना था।

चारो ने इस वातावरण में भी ढलने की ट्रेनिग ली थी।

ये मिशन उस समय शुरू हुआ था जब वैज्ञानिको को पता चला था कि चन्द्रमा पर 840 क्यूबिक मिल पानी है जो कि बर्फ के रूप में हजारों सालों से जमा हुआ है।

इसलिये अब वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने के लिए की क्या चन्द्रमा पर भी जीवन है या नही इस मिशन को शुरू किया था।

ताकि वो उस बर्फ बने पानी पर रिसर्च कर सके ।

अब आगे बढ़ना उन चारों के लिए मुश्किल हो रहा था।

इसलिए उन्होंने उस रोबोट को भेज दिया।

तभी श्याम का सूट में कोई प्रॉब्लम हो गयी और वो नीचे गिरने लगा।

सुंदर ने उसको सम्भालने की कोशिश की लेकिन वो नीचे गिरे जा रहा था।

नीचे गिरने की वजह से उसके सूट में एक और प्रॉब्लम हो गयी।

अब उसको सांस लेने में थोड़ी दिक्कत होने लगी।

मुकुंद के कहने पर सुंदर ,श्याम को वापिस चन्द्रयान 7 पर ले गया।

अब वहां पर केवल मुकुंद और सागर दोनों ही थे।ज्यादा ठंड की वजह से उनकी हालत भी खराब हो रही थी।

लेकिन मिशन के लिए उन्होंने अपनी हालत की भी चिंता नही की।

और वो वहां पर डटे रहे और उस रोबोट को कंट्रोल करके वहां से बर्फ को निकाल लिया।

जब वो रोबोट वापिस आ रहा था तो ज्यादा ठंड की वजह से उसके पुर्जे जम गए वो उनसे कुछ ही दूरी पर तक लेकिन आगे नही बढ़ पा रहा था।

तो सागर ने कहा कि सर मैं वो बर्फ लेकर आता हूँ ।

तो मुकुंद ने कहा कि नही जब उस रोबोट का ये हाल हुआ है तो इंसान की तो बात ही क्या है।

तब सागर ने कहा कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है।

बस मन मे लग्न होनी चाहिए इसलिए मैं जाना चाहता हूं।

तब मुकुंद ने कहा कि जाना ही है तो मैं ही जाऊंगा।

तब सागर ने कहा कि सर अगर आप को कुछ हो गया तो ये मिशन खत्म हो जाएगा अगर मुझे कुछ हुआ तो आप है ना मेरी रक्षा के लिए।

अब मुकुंद ने सागर को जाने की परमिशन दे दी।

सागर उस रोबोट के पास पहुंच तो गयालेकिन उसकी भी हालत खराब होने लगीलेकिन उसने हिम्मत नही हारी और उस रोबोट से सेम्पल लेकर वहां से मुकुंद की और आगे बढ़ने लगा

सागर जैसे तैसे करके मुकुंद के पास आ गया और बेहोश हो गया।

मुकुंद ने सागर को उठाया और चल पड़ा चन्द्रयान 7 की और वहां पहुंचकर उसने पहले सागर का ट्रीटमेंट किया।

सुंदर और श्याम ने बताया कि उन्होंने फ्यूल की पाइप को ठीक कर दिया है और स्पेसस्टेशन से फ्यूल भी भरवा लिया है।

उसके बाद उन्होंने बिना देर किए वहां से उड़ान भरी और तारा स्पेस एजेंसी में उनके काम के लिए उनका भव्य स्वागत हुआ।

दोस्तो आपको आज की कहानी Survive on Moon Adventure and Survive Story in Hindi For Kids 2023 कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये कहानी Survive on Moon Adventure and Survive अच्छी लगे तो शेयर भी करे धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *