हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ jadui kahaniya in hindi story for kids reading Christmas day 2021 दोस्तो क्रिसमस डे आ रहा है तो सोचा चलो इसी पर कोई कहानी लिख दु तो मैंने क्रिसमस डे पर ये कहानी लिखी है अगर पसन्द आये तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे तो चलिए शुरू करते है
Jadui kahaniya in hindi for reading Christmas day 2021
इस Jadui kahani की शुरुआत होती है जब मैं और मेरी पत्नी हनीमून मनाने के लिए एक हिलस्टेशन पर गए थे।
वहां पर हमने बहुत इंजॉय किया अगले दिन 25 दिसम्बर था मैंने अपनी पत्नी को कहा कि कल 25 दिसम्बर है कल का दिन लोग क्रिसमस डे के रूप में मनाते है।
तब मेरी पत्नी ने कहा कि ये क्रिसमस डे क्या होता है ?
वो गांव की रहने वाली थी इसलिए उसको क्रिसमस डे के बारे में नही पता था

मैंने उसको बताया की क्रिसमस डे क्या है?,क्रिसमस डे क्यो मनाया जाता है ?,क्रिसमस कैसे मनाते है ? और लोग इस दिन क्या करते है तब मेरी पत्नी ने कहा की मुझे भी क्रिसमस की पार्टी में जाना है।मैने कहा कि मैं पता करता हूँ कि क्या इस होटल में भी क्रिसमस डे की पार्टी होती है या नही।
तब मैं होटल के मैन पास गया और उनसे पूछा कि क्या यहां पर क्रिसमस डे की पार्टी होती है या नही।
तब उस होटल के मैनेजर ने कहा कि हां इस होटल में कल क्रिसमस पार्टी है और इस होटल में ठहरे हुए सब लोग इस पार्टी में इंवाईटेड है।
आपका भी कल की पार्टी में स्वागत है कल की पार्टी का ड्रेस आपके रूम में पहुंचा दिया जाएगा।
आपको कल वही आपको और आपकी पत्नी को पहनना है।
मैं उसके बाद वहां से अपने कमरे में चला गया और अपनी पत्नी को बताया कि कल इस होटल में ही क्रिसमस डे की पार्टी है।
हम दोनों 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन हम दोनों ही क्रिसमस की पार्टी में जाने के लिए तैयार हो गए।
फिर मेरी पत्नी ने कहा कि क्या सेंटाक्लोस भी इस पार्टी में आएगा और क्या वो हमें भी गिफ्ट देगा।
मैंने कहा कि ये तो मुझे मालूम नही लेकिन मेरे हिसाब से क्रिसमस की पार्टी में सेंटाक्लोस तो होना ही चाहिए।
फिर क्रिसमस की पार्टी शुरू हो गई हमने बहुत एन्जॉय किया।
लेकिन ये तो क्रिसमस डे की शुरुआत ही थी आगे हमारे साथ जो होने वाला था उसका अंदाजा हममे से किसी को भी नही था।
कुछ देर बाद ये अनाउंसमेंट हुई कि सेंटाक्लोस आने वाले है और वो सभी को गिफ्ट देंगे।
ये सुनकर मेरी पत्नी बच्चों की तरह खुश हो रही थी क्योंकि ये सब उसने पहले नही देखा था क्योंकि वो गांव की थी इसलिए।
तभी सेंटाक्लोस की एंट्री हुई और सभी लोग जोर जोर से कहने लगे मैरी क्रिसमस सेंटाक्लोस तो हम भी बोलने लगे।
सेंटाक्लोस भी अपना सांग गया रहे थे जिंगल बेल जिंगल बेल वाला।
तभी अचानक से एक काला साया वहां पर आया और सेंटाक्लोस पर हमला कर दिया।
हम सब ये देख के डर गए लेकिन सेंटाक्लोस ने भी अपनी जादुई शक्ति से उस काले साये को खत्म कर दिया।
लेकिन ये सब अभी रुकने वाला नही था फिर वहां पर दो और काले साये आ गए और उन्होंने भी सेंटाक्लोस पर अपने काले जादू का इस्तेमाल किया लेकिन सेंटाक्लोस भी कहाँ कम थे उन्होंने उनको भी खत्म कर दिया ये सब हमारी समझ के बाहर था कि ये सब कौन है और सेंटाक्लोस पर हमला क्यो कर रहे है और ये क्या सच मे असली सेंटाक्लोस है क्योंकि उनके पास भी बहुत सी जादुई शक्तियां है।
मेरे दिमाग मे सवालों की बारिश सी हो रही थी जिसका जवाब मुझे चाहिए था।
उन दोनों शैतानो के खत्म होते ही मैं सेंटाक्लोस के पास गया और उनसे पूछने लगा कि ये सब क्या है उन्होंने कहा कि मुझे पता है तुम्हारे दिमाग मे बहुत से सवाल है उन सब का जवाब मैं तुमको दूंगा।
फिर सेंटाक्लोस उसको एक गिफ्ट देते है और आगे की और बढ़ जाते है सबको गिफ्ट देने के लिए।
मेरी पत्नी ने पूछा कि सेंटाक्लोस ने क्या कहा तो मैंने कहा कि उन्होने ये गिफ्ट दिया और कहा कि वो मेरे सवालों के जवाब बाद में देंगे।
कुछ देर बाद सभी को गिफ्ट देकर सेंटाक्लोस वहां से चले गए और हम भी अपने कमरे मे चले गए।
पर वो सवाल अभी भी मेरे दिमाग मे घूम रहे थे मेरी पत्नी के सो जाने के बाद मैंने वो गिफ्ट खोला उसमे से एक किताब निकली जो कि सुनहरे रंग की थी उस पर एक यूनिकॉर्न का चित्र अंकित था।
मैंने उस किताब को खोलना चाहा तो वो हवा में उड़ गई और उसमें से सुनहरी रोशनी निकली वो रोशनी इतनी तेज थी कि मुझे कुछ और नही दिखाई दिया।
जब वो रोशनी खत्म हुई तब मैं किसी और ही दुनिया मे था मेरी पत्नी भी वहां पर नही थी।
ये सब कुछ मेरी समझ के बाहर था मैं थोड़ा डरा हुआ था साथ मे एक्साइटेड भी था क्योंकि मुझे नए एडवेंचर का मौका मिला और एडवेंचरस मुझे पसंद भी थी लेकिन मेरी पत्नी की चिंता भी थी कि वो इस वक्त कहाँ होगी और मुझे वहां न पाकर वो बहुत परेशान होगी।
तभी मेरे सामने वो ही सेंटाक्लोस आये जो कि पार्टी में आये थे।
दोस्तो मैं इस कहानी jadui story in hindi for reading Christmas day 2021 के आगे की कहानी आगे की पोस्ट में लिखूंगा आप भी अपना सुझाव दे सकते है कि आगे की fairy tales story in hindi में मैं क्या ट्विस्ट डालू आपके सुझाव से मुझे बहुत ही मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े………….
Best fairy tales story in hindi for kids new ताबीज एक रहस्य पार्ट1