दिल Heart touching Story in Hindi Top Good love story

हेलो डॉट आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए फिर से एक नई कहानी “दिल “heart touching story in hindi लेकर आया हूँ तो चलिए शुरू करते है।

दिल” Heart touching Story in Hindi भाग एक

कहानी की शुरुआत होती है एक गांव से जहां पर कुछ महिलाएं एक कुएं से पानी भर रही होती है।

तभी वहां पर एक लड़का जिसका नाम भीमा होता है ।

वो उन महिलाओं के पास जाता है और कहता है कि उसको बहुत प्यास लगी है ।

क्या आप मुझको पानी पिलाओगे तब एक महिला ने अपने सामने पीडीए छोटा घड़ा उठाया और उसको कहा लो पिलो पानी।

तब भीमा ने पानी पिया तब उस लड़की ने कहा कि किधर रहते हो भीमा बोला कि ठाकुरजी के यहां पर नोकरी करने आया हूँ।

क्या आप उनका घर भी बता सकती है मुझको तो उस महिला ने कहा कि सीधे हाथ चले जाना वहां पर तुमको एक मंदिर दिखेगा मंदिर से दाएं मुड़ जाना वहां से सीधा चलते चलते तुमको ठाकुरजी की हवेली मिल जाएगी फिर भीमा वहां से उन स्त्रियों को धन्यवाद देते हुए चला गया।

भीमा सीधे हाथ चलता गया तब उसको श्री राम जी का एक मंदिर दिखाई दिया उसने सोचा अब आ तो गए है ।

तो मंदिर में भी जा ही आता हूँ वो अंदर चला गया और श्री राम जी के आगे हाथ जोड़कर कहा कि वैसे तो आपने मुझे सब कुछ दिया है।

लेकिन पिताजी के जाने के बाद अब घर की सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गयी है इसलिए आप ये नोकरी लगवा देना।

इस तरह से प्रार्थना करके भीमा वहां पर बैठ गया और कुछ देर श्री राम का नाम जप करने लगा ।

फिर पंडित जी से प्रसाद लेकर वहां से चला ठाकुरजी की हवेली की तरफ ।

फिर रास्ते मे कुछ बच्चे खेल रहे थे तो उनके साथ भी थोड़ी देर रुक और उनका खेल देखकर अपने बचपन को याद करने लगा ।

आगे भीमा को ठाकुरजी की हवेली दिखाई देने लगी।

भीमा ने बाहर खड़े आदमी से कहा कि मुझे ठाकुरजी से मिलना है ।

उस आदमी ने कहा कि अभी तो ठाकुरजी सो रहे है श्याम को आना।

तब भीमा ने कहा कि मैं दुसरे गांव से आया हूँ वहां वापिस जा कर आने में बहुत समय लग जायेगा क्या मैं यहीं पर इंतजार कर सकता हु।

तब वो आदमी बोला ठीक है। तुम यहाँ पर बैठ जाओ।

भीमा शाम तक वहीं बैठा रहा शाम होने पर वो आदमी जो दरवाजे पर खड़ा था वो अंदर गया और ठाकुरजी को भीमा के बारे में बताया।

ठाकुरजी ने भीमा को अंदर बुलाया और उसको बोला कि घनश्याम ने मुझको बताया कि तुम शहर से अकाउंट सीखे हो तो क्या तुम मेरा पूरा अकाउंट सम्भाल लोगे।

भीमा ने कहा हां ठाकुरजी मैने बेसिक के साथ एडवांस अकाउंट्स भी सीखा है।

तब ठाकुरजी ने कहा कि चलो फिर कल से काम पर आ जाना फिर उसको तनख्वा के बारे में बता दिया ।

भीमा खुशी से वहां से चला गया वो सोचते और मन ही मन खुश होते हुए अपनी धुन में चले जा रहा था कि तभी एक लड़की से उसकी टक्कर हो गयी।

दोनों नीचे गिर गए उस लड़की के हाथ मे कुछ किताबें थी जो नीचे गिर गयी।

भीमा ने उन किताबो को उठाने में उस लड़की की मदद की और कहा कि मुझे माफ़ कर देना मेरा ध्यान कहीं और था ।

तब उस लड़की ने कहा कि तुम जैसे लड़को का ध्यान हमेशा ही कहीं और ही होता है।

और गुस्से से वहां से चली गयी भीमा को बहुत बुरा लगा लेकिन लड़की को कुछ कह न सका और वह अपने गांव चला गया।

भीमा अपने घर पर गया तो वहां पर उनकी बहन और मां उसका इंतज़ार कर रही थी भीमा ने अपनी नोकरी लगने की खुशखबरी उनको दी ।

नोकरी की बात सुन कर दोनों बहुत खुश हुई अगले दिन भीमा अपने काम पर चल दिया ।

पूरे दिन वो अपना काम करता रहा शाम को जब वो वापिस अपने गांव जा रहा था तो उसनेदेखा कि एक बकरी गांव की नदी में गिर गई ।

वो बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही थी पर वो बाहर नही निकल पा रही थी।

ये द्वखकर भीमा ने नदी में छलांग लगा दी और उस बकरी के बच्चे को बाहर निकाल लाया ।

बाहर वो ही लड़की जो कल भीमा से टकराई थी वो खड़ी थी।

वो बकरी उसी की थी उसने कहा कि मुझे कल के लिए माफ कर देना मैंने आपको गलत समझा था।

और मेरी बकरी की जान बचाने के लिए धन्यवाद भीमा ने कहा ये तो मेरा फर्ज था कि किसी प्राणी की जान मैं बचा सका।

उस लड़की ने पूछा कि आप कौन है इस गांव के तो नही है आप।

तब भीमा ने कहा कि मेरा नाम भीमा है और मैं पास के ही गांव से हूँ। और ठाकुरजी के यहां पर नोकरी लगा हूँ।

आपका नाम क्या है? भीमा ने पूछा उस लड़की ने कहा कि उसका नाम नीलिमा है प्यार से सब उसको नीलू कहते है।

नीलू ने आगे कहा कि वो पढ़ाई के लिए शहर जाती है क्योकि गांव में कोई कॉलेज नही है इसलिए ।

क्या सब्जेक्ट लिए है तुमने भीमा ने पूछा नीलू बोली कि कॉमर्स लिया है ।

भीमा ने कहा कि अगर तुमको अकाउंट्स में कोई दिक्कत हो तो मुझसे पूछ सकती हो।

ये कहकर भीमा वहां से चल गया और यहां पर इस कहानी का पहला भाग खत्म होता है।

आपको इस कहानी का पहला भाग कैसा लगा कॉमेंट करे और इस कहानी दिल “heart touching story in hindi को शेयर भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *