हेलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर और आप पढ़ रहे है Happy New Year 2023 Wishes and Quotes In Hindi “Dhaliyabhai” पर। अब आपके लिए कुछ wishes और quotes नीचे दिए गए है जिन्हें आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को भेजकर आने वाले नए साल 2023 की शुभकामनाएं दे सकते है।
Happy New Year 2023 Wishes and Quotes In Hindi
अपनी दोस्ती सदा बनी रहे इसी तरह
मैं हर वक्त तुझको ही याद करता हूँ।
नया साल तेरी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां लेकर आये
मैं हर वक़्त उस खुदा को ये फरियाद करता हूँ।
नव वर्ष हर साल आता है नव वर्ष हर साल चला भी जाता है।
आपको इस साल वो सब कुछ मिल जाये जो आपका दिल चाहता है।
पुराने साल के जाने पर पुराने गमो को भूल जाओ।
जो खुशियां दी थी पिछले वर्ष ने उन खुशियों को याद रखो।
अब नए वर्ष में नए उत्साह का अपने मन मे दिप जलाओ।
वो सारे गम जो छूट जाए पीछे आओ मिलकर मेरे साथ नववर्ष मनाओ।
Happy new year 2023
नववर्ष आएगा नया सवेरा भी साथ लाएगा।
नया सवेरा नई किरणों को साथ लाएगा।
नई किरणे आपमे साहस और नई ऊर्जा भर देगी।
नववर्ष अपने साथ इतनी ऊर्जा लाएगा।
Happy new year 2023 quotes
मन को वश में रखना है अपने हाथों में ।
चंद्र रोशनी कर देता है जैसे अंधकार भरी रातो में।
उसी तरह आपके जीवन का अन्धकार भी मिट जाए।
आपके चेहरे पर भी मुस्कान आये।
मिटा दे आपके हर दुख को ये नववर्ष बातों बातों में।
New year quotes 2023 hindi
नववर्ष लेकर आये आपके अंधियारे जीवन मे उजाला।
जो लगा है आपकी सफलता के आगे खुल जाए असफलता का वो ताला।
हमेशा आप पर कृपा बनी रहे उस ईश्वर की ।
बस यही मांगता है ईश्वर से ये आपका चाहने वाला
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
इस नववर्ष सभी पर खुशियों की बरसात हो जाये।
दिन आये खुशहाली वाला गमो की ये रात चली जाए।
सबके दिलों से मिट जाए नफरते और रंजिशें।
साफ हो जाये सबके दिल और सबमे बस मोहोब्बत भर जाए।
फूलों से खुशबू लेकर आ रहा है।
तितलियों से रंग लेकर आ रहा है।
मस्ती भरी उमंग लेकर आ रहा है।
वो देखो नया साल तुम्हारे लिए खुशियों की सौगात लिए आ रहा है।
Happy new year in advance
कोई भी न हो गमो से दुःखी सब खुशहाल हो।
कोई न तोड़े न दुखाये दिल किसी का कोई न बदहाल हो।
बस प्यार ही प्यार बिखरे सभी जगह सभी मोहब्बत से मालामाल हो।
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि की हम सब का ऐसा ही आने वाला साल हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
दोस्तो आपको ये पोस्ट Happy New Year 2023 Wishes and Quotes In Hindi कैसी लगी कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर भी करे।