Fairy tales in hindi story new 2021 | fairy tale story in hindi नर भेड़िया…

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए फिर से एक नई कहानी Fairy tales in hindi story new 2021 | fairy tale story in hindi नर भेड़िया लेकर आया हु तो चलिए शुरू करते है।

Fairy tales in hindi story new 2021 | fairy tale story in hindi नर भेड़िया

एक बार एलस्टर्न नाम के एक गांव में एक लड़की की शादी हो रही थी उसका नाम ड्रेसेला था ।
ड्रेसेला अपनी शादी को लेकर बहुत ही एक्साइटेड थी क्योंकि वो जिससे प्यार करती थी उसी के साथ उसकी शादी हो रही थी।
उसकी शादी ड्रेन नाम के एक लड़के से हो रही थी।
ड्रेन एक कुशल शिकारी था और जो जानवर जंगल से उस गांव में आते थे वो उनको बेहोश करके पकड़ता था फिर उनको वापिस जंगल मे छोड़ के आ जाता था।
जिस दिन उसकी शादी थी वो अमावस्या की रात थी।
वो शादी करने के लिए अपने सभी रीति रिवाज कर रहे थे कि तभी वहां पर एक भेड़िया आ जाता है।
वो कोई आम भेड़िया नही होता वो एक नर भेड़िया होता है।
वो आम भेड़िये से 10 गुना बड़ा और शक्तिशाली होता है।
उसको देखकर सभी लोग इधर उधर भागने लगते है।
लेकिन ड्रेन वहां से नही भागता वो उस भेड़िये को बेहोश करने के लिए बेहोशी के तीर चलाता है लेकिन उस भेड़िये पर उसका कोई असर नही होता ।
वो भेड़िया ड्रेन पर अपने पंजे से प्रहार करता है ड्रेन बेहोश हो जाता है।
लेकिन मरता नही वो बहुत जख्मी हो जाता है।
उसकी आँखों के सामने ही वो नरभेड़िया उसकी होने वाली पत्नी ड्रेसेला को उठा कर ले जाता है पर वो कुछ नही कर पाता।
जब उसको होश आता है तो वो एक वैद्य के आश्रम में होता है।
उसके उसकी छाती में बहुत सी चोट लगी होती है।
लेकिन उस वैद्य के उपचार से दो चार दिनों में ही वो ठीक हो जाता है।
इसके बाद वो ड्रेसेला का ढूंढने के लिए निकल जाता है लेकिन ड्रेसेला उसको नही मिलती।
के दिनों तक जंगल मे घूमने के बाद उसको ड्रेसेला के कपड़े मिलते है वो भी खून से सने हुए।
उसका गुस्सा सातवें आसमान तक पहुंच जाता हूं।
बस वो उस भेड़िये को मारने के लिए बहुत ही आतुर हो जाता है।
वो और गहरे जंगल मे चला जाता है वहां पर उसको एक झोपड़ी दिखती है।
वो दूर से ही उस झोपड़ी पर नजर रखता है उसको ड्रेसेला नजर आ जाती है।
ड्रेन ये देखकर हैरान हो जाता है कि मैंने तो ड्रेसेला के कपड़े खून में सने हुए देखे थे वो जिंदा कैसे है लेकिन ड्रेसेला एक रस्सी से बंधी हुई थी और बहुत जख्मी भी थी।
कुछ देर बाद वहां पर एक आदमी आता है वो ड्रेसेला को बहुत ही बुरी तरह से मारता है।
ड्रेन वहां जाकर उसको मारना चाहता है लेकिन वो सही मोके का इंतजार करने लगता है।
अब रात हो जाती है वो आदमी और ड्रेसेला सो जाते है ।
ड्रेन सही मौका देखकर उस आदमी पर हमला कर देता है और उसको मार देता है।
उसके बाद ड्रेन ड्रेसेला से पूछता है कि वो भेड़िया कहाँ गया जो तुमको लेकर आया था।
ड्रेसेला ने बताया कि जब वो भेड़िया मुझको जंगल मे लाया तब इस आदमी ने एक तीर से उसके दिल पर वार किया उससे उसकी वहीँ पर मृत्यु हो गयी।
बाद में इस आदमी ने वो तीर वापिस उसके दिल से निकाल लिया उसके बाद वो भेड़िया एक आदमी के रूप में बदल गया।
उसके बाद इस आदमी ने मुझे बताया कि वो भेड़िया मुझे इसी आदमी से बचाने के लिए आया था।
क्योकि वो नरभेड़िया कोई और नही मेरे चाचा जी थे।
वो आदमी मुझसे शादी करना चाहता था क्योंकि मेरा जन्म एक ऐसे नक्षत्र में हुआ है जिससे जो भी मुझसे अमावस्या के दिन शादी करेगा।
वो अमर हो जाएगा इसलिए वो मेरी शादी की उम्र होने का इंतजार कर रहा था।
इसी अमावस्या को वो मुझसे शादी करने वाला था लेकिन मेरे चाचा जी जो कि वो भेड़िया थे मुझे बचाने के लिए आये थे।
ये बात मरने से पहले उन्होंने मुझे बताई थी।
अगर वो मुझे उस वक्त वहां से नही ले जाते तो ये आदमी मुझे लेजाकर उस महूर्त में शादी कर लेता लेकिन मेरे चाचा जी ने उस महूर्त के खत्म होने तक मुझे एक गुफा में रखा था।
ये मुझे अगली अमावस्या के लिए खुद से शादी करने के लिए जिंदा रखे हुए था लेकिन मुझे मार पीट रहा था ताकि मैं खुद से इससे शादी करने के लिए हाँ कर दूं।
उसके बाद अब तुम आ गए और उस आदमी को मार दिया।
इसके बाद ड्रेसेला और ड्रेन वहां से चले गए और अगली अमावस्या पर दोनों जैसे ही शादी करने वाले थे।
ड्रेन एक भेड़िये के रूप में आ गया क्योंकि ड्रेसेला के चाचा ने उसको घायल किया था और अब ड्रेन भी एक नर भेड़िया बन चुका था।
लेकिन ड्रेन ने किसी को कोई नुकसान नही पहुंचाया।ड्रेसेला ने भी ड्रेन के साथ ही शादी का फैसला किया था।
और उसने ड्रेन के साथ उसके भेड़िये के रूप में ही शादी कर ली।
उनके शादी की रस्म पूरी होते ही ड्रेन फिर से इन्सान बन गया।
अब वो बिल्कुल ठीक हो गया और ड्रेसेला से शादी करने के कारण वो अमर भी हो गया।
इसके बाद वो सभी की मदद करने लगा और दोनों ने अपना जीवन खुशी से बिताया इसके बाद उनके एक बेटी हुई जिसका नाम सेंड्रा रखा गया।
दोस्तो आपको ये कहानी Fairy tales in hindi story new 2021 | fairy tale story in hindi नर भेड़िया कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये कहानी




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *