Fairy tales in hindi for kids the box and the coin

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai.com पर और आज मैं आपके लिए लाया हूं बच्चों के लिए fairy tales in hindi for kids the box and the coin ये एक काल्पनिक कहानी है ।तो चलिए शुरू करते है।

Fairy tales in hindi for kids the box and the coin

जादू के बारे में हम सब सुनते आए है लेकिन क्या जादू हकीकत में है या सिर्फ ये एक कल्पना है इसके बीच मे हम फर्क नही कर पाते ।
सेंड्रा और पेट्रिया दो जुड़वा बहनें थी दोनों जादू पर पूरा भरोसा करती थी क्योकि उनकी माँ ने बचपन से ही जादू और परियो की कहानी ( pariyon ki kahani )सुना कर ही बड़ा किया था।
लेकिन जब वो 18 साल की हुई तब किसी ने उसकी माँ को मार दिया था।
उनके पास उनकी माँ की एक सन्दूक थी जो बहुत ही रहस्यमयी और अनोखी थी।
उस सन्दूक के बाहर कुछ नक्काशी की हुई थी।
जिसमे एक ड्रेगन और एक पंख वाले शेर की नक्काशी उभरी हुई थी।
लेकिन उस सन्दूक की चाबी उनके पास नही थी वो चाबी उनकी माँ के गले मे थी।
दरअसल वो जिन्होंने उन दोनों की माँ को उसी सन्दूक के लिए मारा था लेकिन उनके हाथ वो सन्दूक नही लग पाई क्योकि सेंड्रा और पेट्रिया कि माँ को ये पहले से ही पता चल गया था कि कोई उस सन्दूक को लेने के लिए आ रहा है और अगर ये सन्दूक किसी गलत हाथ मे लग गयी तो वो मानव जाति को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।
इसलिए उसने उस सन्दूक को एक सीक्रेट जगह पर छुपा दिया था।
जिसका पता सिर्फ सेंड्रा और पेट्रिया दोनों को पता था।
उनदोनो ने वहां से वो सन्दूक निकाल लिया था।

सेंड्रा का एक दोस्त था जिसका नाम केविन था ।
वो सेंड्रा के घर आया और शोक प्रकट किया ।
उसने सेंड्रा से पूछा कि ये सब कैसे हुआ सेंड्रा ने कहा कि हम दोनों बहने बाहर गयी हुई थी।
जब हम घर वापिस आई तो हमारी माँ की मृत्यु हो चुकी थी।
बाद में वो जब अपनी माँ को दफनाने के लिए जा रहे थे उससे पहले सेंड्रा ने वो चाबी निकाल ली थी उनकी माँ ने उनको ये पहले ही बताया था कि कोई मेरी जान के पीछे है।
वो मुझे मारकर ये सन्दूक लेना चाहते है लेकिन हमें ये सन्दूक उनसे बचानी है और अगर मुझे। कुछ हो जाये तो तुम दोनों को इस सन्दूक और इस चाबी को बचाना है।
अपनी माँ के फ्यूनरल के बाद जब सेंड्रा पेट्रिया घर वापिस आयी तो फिर से उनका घर बिखरा हुआ था।
सेंड्रा ने आस पास के लोगो से पूछताछ की तो उनमें से मिस्टर जॉनसन जा उनके पड़ोसी थे उन्होंने बताया कि तुम्हारे घर के सामने दो गाड़ियां खड़ी थी।
जब मैंने तुम्हारे घर की खिड़की से देखा तो वो लोग तुम्हारे घर की तलाशी ली रहे थे वो शायद कुछ ढूंढ रहे थे।
उनमे से एक जो उनका हेड लग रहा था वो कह रहा था कि हमे उस सन्दूक को किसी भी हाल में ढूंढना है नही तो बॉस हमें जिंदा नही छोड़ेंगे।
लेकिन शायद उनको वो सन्दूक नही मिली वो बहुत ही डरे हुए से वहां से चले गए।
सेंड्रा ने पेट्रिया को सब बताया पेट्रिया ने कहा कि कुछ तो बहुत बड़ी बात है सन्दूक में कुछ तो ऐसा है जिसके कारण ये सब हो रहा है।
फिर उन दोनों ने उस सन्दूक को खोलने का फैसला किया उन दोनों ने उस सन्दूक को खोल दिया।
तभी वहां पर वही लोग आ गए जो उस सन्दूक को ढूंढ रहे थे और जिन्होंने उनकी माँ को मारा था।
सेंड्रा और पेट्रिया डर जाती है वो आदमी उन दोनों को पकड़ लेते है और वो सन्दूक उनसे छीन लेते है वो दोनों को बहुत मारते है दोनो बहनो के चेहरे से खून निकलने लगे जाता है फिर वो आदमी उस बॉक्स के अंदर देखता है उसमें दो सिक्के थे।
वो आदमी उन सिक्को को बाहर निकालता है और देखने लगता है तभी सेंड्रा उस आदमी के हाथों को लात मारती है तो उसमें से दो सिक्के बाहर गिरते है और पेट्रिया और सेंड्रा दोनो एक एक सिक्के को पकड़ लेती है उन सिक्को पर भी वही नक्काशी होती है जो बॉक्स पर थी।
फिर वो उन सिक्को पर उन दोनों बहनों का खून लग जाता है।
वो दोनों सिक्के उनके हाथों में समा जाते है और दोनों बहनें बहुत ही जोर से चिल्लाने लगती हैं ।
अब उस आदमी को बहुत गुस्सा आता है वो उन दोनों को गोली मार देता है।
देखते ही देखते दोनो बहने राख में बदल जाती है।ये सब देखकर उस आदमी को अपनी आंखों पर भरोसा नही होता की किसी को गोली मारने से कोई राख कैसे बन सकता है।
फिर वो लोग अपने बॉस के पास जाते है जो कि कोई और नही सेंड्रा और पेट्रिया कि मौसी थी उसका नाम कैटरीन था।
उसने उन उस आदमी को मार दिया जिसको उसने बॉक्स लेने के लिए भेजा था।
सेंड्रा और पेट्रिया ये सब देख रही थी क्योंकि वो मरी नही थी।
वो अदृश्य रूप में वहीँ पर ही थी वो दोनों ये जानना चाहती थी कि वो कौन था जिसने उनकी माँ को मरवाया था और जिसे वो सन्दूक चाहिए थी।
कैटरीन उस सिक्को की पावर को जानती थी और ये भी जानती थी कि वो दोनों यहीं है।
तो वो सभी जगह पर पानी फैला देती है पानी के सम्पर्क में आते ही सेंड्रा और पेट्रिया दोनों धीरे धीरे नजर आने लगती है।
उन दोनों के हाथों पर वही नक्काशी थी जो बॉक्स पर थी सेंड्रा के हाथों पर ड्रेगन की ओर पेट्रिया के हाथों पर पंख वाले शेर की तस्वीर छपी हुई थी।
कैटरीन उनको बताती है कि जैसा बॉक्स तुमने खोला है वैसा ही बॉक्स मैने और तुम्हारी माँ ने भी खोला था।
उसमे से भी दो सिक्के निकले थे जिसमें से एक सिक्के को तुम्हारी माँ ने अपने हाथों में ऑब्सॉर्ब किया था और एक सिक्के को मैने पाया था।
उसके बाद हम दोनों को ही सुपर पावर मिल गयी तुम्हारी माँ ने कहा कि हम इस पावर का इस्तेमाल लोगो की मदद के लिए करेंगे लेकिन मुझे ये सब पसन्द नही था मुझे इतनी शक्तियां मिली थी जिससे मैं इस पूरे देश पर राज कर सकती थी।
इसलिए हमने अलग अलग रास्ते चुने मैंने जब जब कुछ करना चाहा तब तब वो मेरे सामने खड़ी होती हम दोनों की ताकत एक जैसी होने के कारण हम दोनों ही एक दूसरे को नही हरा पाती इस कारण मुझे वहां से जाना पड़ता।
एक दिन मुझे पता चला कि हमारे पुराने घर मे हमारे दादाजी की एक किताब है जिसमे इन सिक्कों की शक्तियों और कमजोरियों के बारे में लिखा है।
मैं अपने पुराने घर गयी और वहां से वो किताब ले आयी।
उसमे लिखा था कि ये एक चार सिक्के है।
जिनमे अलग अलग पावर है और अगर कोई इन चारों सिक्को को एब्सॉर्ब कर लेता है तो उसको फिर कोई नही हरा सकता और उसमे हर सिक्के को धारण करने वाले कि कमजोरियां भी लिखी थी।
अब मैं तुम्हारी माँ से ज्यादा ताकतवर थी क्योंकि मेरे पास उसकी कमजोरी भी थी।
इसलिए मैंने उसे हरा दिया और उसके सिक्के की पावर को भी एब्सॉर्ब कर लिया। मैने तुम्हारे पिता को मार दिया और तुम दोनों को मारने की धमकी के साथ ही मैंने उसको वहां से जाने के लिए कहा तुम्हारी मां वहां से चली आयी।
लेकिन वो दूसरा बॉक्स जो उस घर मे ही था वो लेकर आ गयी।
मैंने उसको बहुत ढूंढा लेकिन तुम्हारी माँ कहीं नही मिली
मैंने धीरे धीरे उस पूरे शहर पर अपना कब्जा कर लिया और वहां पर मेरा ही राज चलता था।
फिर एक दिन मुझे किसी से तुम्हारी माँ के बारे में इन्फॉर्मेशन मिली तब मैंने अपने आदमियों को उसे ढूढ़ने में लगा दिया।
फिर उन लोगो ने तुम्हारी माँ को पकड़ लिया और मेरे पास ले आये मैने उससे बहुत पूछा लेकिन उसने कुछ नही बताया कि वो बॉक्स कहाँ पर है।
मैंने उसको तुमदोनो को मारने की धमकी दी तब उसने अपने आप को खत्म कर लिया।
फिर मैंने उसकी लाश को वापिस तुम्हारे घर भेज दिया और अपने आदमियों से वो बॉक्स ढूढ़ने के लिए कहा।
लेकिन उनको वो बॉक्स नही मिला और जब मिला तो तुम दोनों उन सिक्को को एब्सॉर्ब कर चुकी थी।
कैटरीन ने कहा कि भले ही तुमको उन सिक्को की पावर मिल गयी है लेकिन तुमको अभी तक उनकी ताकत का अंदाजा ही नही है।
इससे पहले की तुमको ये ताकत इस्तेमाल करनी आये मैं तुम दोनों को खत्म कर दूंगी।
वो बताती है कि मेरे पास भी उन सिक्को में से दो कि पावर है।
फिर कैटरीन बहुत ही स्पीड से उन दोनों पर हमला करती है।
वो दोनों भी उसके हमले का जवाब देती है लेकिन उसकी स्पीड के आगे दोनो नही टिक पाती और कैटरीन से हारने लगती है।
तभी उन्हें उनकी माँ की एक बात याद आती है उनकी माँ ने कहा था कि अगर तुम अलग अलग हो तो तब तुम्हे कोई भी हरा सकता है लेकिन जब तुम साथ हो तो कोई तुम्हारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।
फिर दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर कैटरीन पर हमला करती है।
और दोनों मिलकर उसको हर देती है और उसके दोनों सिक्को की ताकत को भी एब्सॉर्ब कर लेती है।
दोस्तो आपको ये कहानी Fairy tales in hindi for kids the box and the coin कैसी लगी कॉमेंट करे अगर Fairy tales in hindi for kids अच्छी लगे तो शेयर भी करे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *