हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु दर्द भरी शायरी इन हिंदी तो अगर आप भी प्यार के दर्द को जानते है तो आपको भी ये शायरी समझ आएगी।
Dard Bhari Shayari sms in hindi 2023
जिस दिन मेरे दिल से तुझे निकालू।
बस वो दिन ही मेरी जिंदगी का आखिरी दिन हो।
आज भी ये सोचता हूँ कि
मेरी चाहत में क्या कमी रह गयी थी।
पता नही वो क्या वजह थी जिस वजह से
तू मुझे छोड़ के चली गई थी।
अपने हर जख्म को हँसते हुए भुलाने लगे है।
तेरे दिए हर दर्द के निशान को मिटाने लगे है।
अब तेरा कोई भी जुल्मोसितम मुझे परेशान नही कर सकता।
अब तेरे हर जुल्मोसितम को भी हम सताने लगे है।
मुझे भुलाने से पहले एक बार सोच लेना।
मुझे सुनाने से पहले मेरी भी सुन लेना।
भूलना मुझे आसान नही है ये सोच लेना एकबार।
मुझसे ज्यादा कोई भी नही कर सकता तुमको प्यार।
तुम्हारी तस्वीर के बिना ही तेरा दीदार करता हूँ।
तुम नही हो मेरे पास फिर भी तेरे आने की मैं।आस रखता हूँ।
प्यार का दर्द जो तूने दिया है मुझको।
न ये सहा जाता है न इसके बिन रहा जाता है।
मैं आंसू नही बहा सकता क्योकि मुझे बहाना नही आता।
मैं अपने दिल का हाल नही बताऊंगा क्योकि मुझे बताना नही आता।
वो छोड़ गए मेरा साथ मैं अकेला ही रह गया।
शायद मुझको ही ये रिश्ता निभाना नही आता।
कुछ इस तरह बर्बाद हो गया मैं उनके जाने के बाद।
न तो अपनी कुछ कह पाया उसको न उसकी कुछ सुन पाया।
कितना दर्द भरा था हम दोनों की आंखों में।
न वो देख पाई न मैं देख पाया।
तुम नही हो तेरी यादों को सीने से लगा कर रोते है।
दिल की तन्हाइयो को अपने साथ लेकर सोते है।
बहुत बुलाया तुमको पर तुम न आये मेरे पास।
कभी तो आएगी मेरे दिल की बगिया को फिर महकाएगी।
ये उम्मीद के मोती हम दिन रात जीवन की माला में पिरोते है।
कभी कभी दर्द का भी अपना ही मजा होता है।
ये तो वही जानता है जिसको प्यार होता है।
नींद नही आती है रातो में।
बेचैनी सी होती हर हर वक्त इस प्यार में चैन दिल का खोता है।
जो तेरी इजाजत हो तो जुल्फों में हाथ फेरु तेरे।
अब दिल कह रहा आगोश में आ जाओ मेरे।
पर मुझे पता है ये अब फिर से कभी हो नही सकता।
मेरी जिंदगी से तू जा चुकी है अब तुम नही बस एहसास ही है तेरे।