भविष्य की दुनिया और सागर अध्याय 3 New Hindi Novel Story 2023

भविष्य की दुनिया और सागर अध्याय 3

भविष्य की दुनिया अध्याय 3

जय की परेशानी

कॉलेज खत्म होने के बाद मैंने जय को उस लड़की के बारे के बताया जय ने कहा कि अरे यार लड़की के चक्कर मे मत फस जाना ये प्यार व्यार का चक्कर बहुत खतरनाक होता है मैंने कहा नही यार मैं तो बस युहीं बात कर रहा था वैसे उस लड़की में मुझे कोई इंटरेस्ट नही। चलो यार चलते है फिर दोनों कॉलेज से बाहर आ गए लेकिन पूरे वक्त सागर की नजर अपने क्लासरूम पर ही थी। भले ही बो ऊपर से कहे लेकिन अंदर से तो वो लड़की उसके मन को सता रही थी। बाहर जाने के बाद दोनो गोल गप्पे वाले के पास गोलगप्पे खाने के लिए चले गए ।वो गोल गप्पे वाला जिसका नाम विकास था वो बहुत भोला सा था।उसको दुनिया दारी का ज्यादा ध्यान नही था लेकिन वो था बहुत ही हंसमुख। वो हर ग्राहक को अपने भोलेपन से अपनी और आकर्षित कर लेता था।हमने उसको कहा भाई दो प्लेट बना दो हमारे वाले स्पेशल उसको हमारी पसन्द मालूम थी उसने वैसे ही बना दिये।
तभी जय को एक फोन आया जिसको देखते ही वो थोड़ा डर सा गया उसने फोन उठाया और घबराते हुए स्वर में कहा कि मैं अभी आता हूँ ।उसने विकास को कहा बस भैया मुझे और मत देना और हड़बड़ी में वहां से जाने लगा मैने उसको कहा क्या हुआ तुम इतने घबराए से क्यों हो ।जय बोला कुछ खास बात नही है और वहां से जाने लगा मै बोला कोई खास बात नही सच में ।मेरी बोली में कटाक्ष था ।तो वो बोला कि कुछ घरेलू मामला है बाद में बताता हूँ। लेकिन मैंने जय को कहा मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूँ।पहले तो उसने मना किया पर मेरे बार बार कहने से वो मान गया।
हम दोनों उसके घर गए तो देखा कि वहां कुछ लोग बैठे थे।उसमे से एक जय के चाचा भी थे।जय मुझे लेकर अपने कमरे में चला गया फिर मैंने पूछा ये इतने लोग क्यों बैठे है बाहर जय ने कहा कि ये लोग मेरी शादी के लिए तारीख तय करने आये है पर मुझे अभी शादी नही करनी तब मैंने कहा अगर तुमको अभी शादी नही करनी तो मना कर दो ।वही तो ने कर सकता जय बोला।
मैंने कहा क्यों नही कर सकते।
बस यार मेरी मर्जी हो या न हो मुझे ये शादी तो करनी ही पड़ेगी।
पर क्यों क्या मजबूरी है तुम्हारी जो तुमको ये शादी करनी पड़ेगी।
तब जय बोला कि बताता हूँ वैसे तो मुझे रिया बहुत पसंद है और हम एक दूसरे से प्यार भी करते है। ये रिया कौन है और तुमने मुझे उसके बारे में अभी तक क्यों नही बताया और कितने राज तुमने मुझसे छिपा रखे है मैंने कहा । तब जय बोला कि रिया हमारे पिछली गली में रहती है कॉलेज शुरू होने से पहले छुटियों में जब मैं अपनी भुआ के घर अपने गांव में रहने गया था तब वहाँ पर मैने रिया को पहली बार देखा था उसे देखते ही मेरे मन को वो भा गयी उसकी सादगी ने मुझको बहुत प्रभावित किया और मैं उससे मन ही मन एकतरफा पहली नजर का प्यार कर बैठा। रोज मैं उसको देखने का बहाना ढूंढता रहता वो भुआ जी के साथ वाले घर मे ही रहती थी वो भी छुटियाँ बिताने अपने भुआ के घर आई थी।
मैं किसी बहाने से उसकी भुआ के घर जाता और उसको चोर नजरो से निहारता।जब उसकी नजर मेरी तरफ होती तो मैं अपनी नजर फेर लिया करता फिर मैंने उससे बातें भी करना शुरू कर दिया धीरे धीरे वो भी मेरी तरफ अट्रैक्ट होने लगी और फाइनली दस दिनों के बाद हमने एक दूसरे से प्यार का इजहार कर दिया। उससे मुझे पता चला कि वो यहीं पीछे वाली गली में ही रहती है कॉलेज शुरू होने के कुछ दिन पहले ही मैं वापिस आ गया और अपना नम्बर उसको दे दिया।
वो भी यहां पर आ गयी और यहां भी हम मिलने लगे और हमने वो गलती करदी। अब रिया को डर लग रहा है कि इस बात का पता अगर किसी को चल गया तो क्या होगा इसलिए उसने अपने घर वालो को बता दिया कि वो मुझसे प्यार करती है और उसने अपनी माँ को हमसे हुई गलती के बारे में भी बता दिया इसलिए वो शादी के लिए जल्दी कर रहे है।
तो भाई करले शादी अब तो तू फस गया अब तो तुमको शादी करनी ही पड़ेगी। जय ने कहा कि मैं शादी तो करना चाहता हूं पर सेटल होने के बाद।
तुम रिया से बात करो और उसको बता दो के तुम उससे शादी कर लोगे लेकिन उसको लेकर तब ही जाओगे जब उसकी नोकरी लग जायेगी।जय ने कहा कि मैंने उससे ये बात पहले ही कर ली लेकिन उसका कहना है कि वो मेरे साथ ही रहेगी पर मेरी पढ़ाई में कोई बाधा नही बनेगी।
तो फिर अब तो कोई प्रॉब्लम ही नही कर लो शादी उसके बाद जय और मैं बाहर चले गए और जय के शादी की तारीख तय हो गयी। फिर मैं भी वापिस घर आ गया और अगले दिन फिर कॉलेज के लिए निकला। मैं चाचा जी के घर रह तो रहा था पर मन मारकर ही। क्योकि रोज चाची जी के ताने सुनके मैं तंग आ चुका था मैंने डिसाइड किया कि मैं अब किराए का कोई घर देखूंगा।लेकिन उसके लिए पैसे कहाँ से आएंगे वैसे भी मेरे पास पैसों की कमी है।
क्या सागर अपने लिए किराए  का घर ले पायेगा और वो पैसों का इंतेजाम कैसे करेगा जानने के लिए इंतजार करें भविष्य की दुनिया के अगले अध्याय का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *