Short-Bedtime stories for kids in hindi -children story in hindi

Short Bedtime stories for kids in hindi -हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai short bedtime stories for kids in hindi पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।
दोस्तो आज जो मैं ये कहानी लिख रहा हु इसको समझने के लिए आपको इस कहानी को दो तीन बार पढ़ना पड़ेगा।
ये एक काल्पनिक कहानी है ।ये आपको एक बार मे समझ नही आएगी जो समझदार है वो इसको एक बार मे ही समझ जायेंगे ।क्योकि ये short bedtime story in hindi है ।तो चलिए शुरू करते है।

Scary story for kids in hindi little girl

एक बार राज अपने गाँव मे अपनी आंटी के घर गया था ।

उनके घर जाते ही आंटी बहुत खुश हुए और राज को अपने गले से लगा लिया ।

राज बहुत थक गया था तो वो नहा कर सो गया ।

जब वो उठा तो उसकी आंटी ने उसके लिए  खाना बना दिया अब शाम हो गयी ।

राज ने वहाँ एक लड़की को देखा वो बहुत ही गुमसुम सी रहती थी।

उसने आंटी को पूछा कि ये कोन है ?

आंटी ने बताया कि ये हमारे पड़ोस में रहती है इसके पिता बाहर गए ।

है तो इसलिए इसको मेरे पास छोड़ गये है।

इसका नाम आयशा है।

राज आयशा के पास गया और उससे दोस्ती करने की कोशिश करने लगा।

लेकिन वो कुछ नही बोलती थी।एक बार राज की आंटी को दो दिन के लिए बाहर जाना था।

और आयशा के पिता भी दो दिन बाद आने वाले थे ।

तो आंटी ने राज से कहा कि क्या तुम आयशा का ख्याल रख लोगे मुझे दो दिन के लिए बाहर जाना है।

राज ने हाँ कर दी दूसरे दिन उसकी आंटी बाहर गयी ।

राज ने आयशा के साथ बोलने की बहुत कोशिश की लेकिन बो अपने एक थोड़े जले हुए मंकी टॉय को अपने साथ चिपका कर एक कोने में बैठी रहती थी।

फिर राज ने निश्चय कर लिया कि मैं इसके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाऊंगा।

राज बाहर गया और एक टेपरिकॉर्डर लेकर आया।

 इसमें वो अपनी आवाज रिकॉर्ड करके आयशा के पास ले गया।

फिर राज ने वो टेपरिकार्डर चालू कर दिया। उसमे से आवाज आता देख कर वो बच्ची उसकी और आकर्षित होने लगी ।

वो टेपरिकॉर्डर के कान लगाकर सुनने लगी ।

अब राज ने वो टेपरिकॉर्डर बन्द कर दिया। अब राज ने कहा कि अगर तुमको ये चाहिए तो तुमको मुझसे दोस्ती करनी होगी। और उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाया।

उस बच्ची ने हाथ मिलाकर राज की दोस्ती स्वीकार कर ली ।

अब वो दोनों अपनी आवाज उसमे रिकॉर्ड करते और सुनते थे।

 अब आयशा बहुत खुश रहती है उस दिन वो और राज बहुत खेले।

आयशा बहुत खुश थी। वो रात को राज के कमरे में सोने के लिए गयी राज ने उसको बच्चों की कहानी story for kids सुनाई जो एक डरावनी कहानी scary stories भी थी।

वो बच्ची अब सो गई ।अगले दिन भी उन दोनो ने बहुत मस्ती की और रात को horror stories भी सुनी।

फिर अगले दिन राज की आंटी वापिस लौट आयी।

लेकिन अब राज और आयशा दोस्त बन चुके थे ।

और आयशा बहुत खुश दिख रही थी ये देखकर आंटी बहुत खुश थी।

अब आयशा हमेशा राज के साथ ही रहती थी ।

उसके साथ ही खाना खाती।यहाँ तक कि जब वो बाथरूम जाती तो भी वो राज को बाहर खड़ा कर देती थी।

क्योकि उसको अकेले में बहुत डर लगता था।

आयशा को दौरा आना scary story for kids in hindi

लेकिन एक रात जब सब सोये थे तो आयशा अचानक में चिल्लाने लगी।

बचाओ बचाओ ।ये सुन कर राज उसके कमरे में गया।राज ने देखा कि उसका पूरा शरीर अजीब तरह से हिल रहा है।

वो राज को देखते ही अजीब आवाज में बोली आ गया तू ।राज को बहुत अजीब लग क्योकि आयशा कभी उसको तू करके नही बोलती।

राज ने बोला आयशा ये तुम किस तरह से बात कर रही हो ।वो बोली मैं आयशा नही हु।

राज बोला तो कौन हो तुम।

वो बोली काली चुड़ैल राज ने आयशा को एक बार scary stories में काली चुड़ैल की कहानी सुनाई थी

जिसमे वो छोटे बच्चों के शरीर पे कब्जा कर लेती है और बाद में उसको मार देती है। 

वो उसके दिमाग मे बैठ गयी है।उसने कहा कि मैंने तो तुमको बस एक डरावनी कहानी सुनाई थी वो सच थोड़े ही थी।

Scary stories for kids in hindi online

उसने कहा तुम मुझे बेवकूफ समझते हो ।

मैं आयशा को मारकर ही छोडूंगी।

अब राज बहुत डर जाता है ।

तब राज को याद आता है कि उसने उस कहानी में आयशा को बताया था कि जब हनुमानजी की फ़ोटो  को काली चुड़ैल देखती है तो वो वहाँ से भाग जाती है।

अब वो घर मे हनुमानजी की फ़ोटो ढूंढने लग जाता है। वो अपनी आंटी से पूछता है।

आंटी कहती है कि पूजा घर मे हनुमानजी की फ़ोटो है।राज वो फ़ोटो लाता है और आयशा के सामने रख देता है ।

फ़ोटो देखकर आयशा तड़पने लगती है और बेहोश हो जाती है।कुछ देर बाद आयशा को होश आता है।

तो वो पूछती है कि क्या हुआ ।राज भैया आप यहाँ क्या कर रहे है।राज बोला कुछ नही बस ऐसे ही आ गया।

राज वो हनुमानजी की फ़ोटो आयशा को देता है।

राज का आयशा को डॉक्टर के पास ले जाना

फिर राज वहाँ से चला जाता है।

राज अगले दिन आयशा को लेकर एक साइकेट्रिस्ट के पास जाता है।

और उसको सारी बात बताता है।राज की बात सुनकर डॉक्टर कहता है।

कि तुम्हारे कहानी सुनाने से इसको ये बीमारी नही हुए ।इसका कारण है इसका खालीपन ।

ये लड़की अपने आप को बहुत अकेला महसूस करती है।और उसी अकेलेपन की बजह से ये पहले गुमसुम रहा करती थी ।इसको दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत है।

राज ने कहा कि ठीक है मैं इसके पापा को ये बातें बता दूंगा।राज घर गया रात को उसने हनुमानजी की फ़ोटो को उसके सामने मेज पर रख दिया और आयशा को कहा कि घबराना मत हनुमानजी है तुम्हारे साथ।

और अगर कोई चीज की जरूरत हो तो मुझ को बता देना।आयशा रात को अच्छे से सोई ।

अगले दिन आयशा के पिता आ गए और आयशा को अपने साथ चलने को कहा ।

आयशा ने जाने से मना कर दिया । उसके पिता ने उसको बहुत डांटा और जबरदस्ती अपने साथ ले गए ।

थोड़ी देर  बाद राज उनके घर गया और आयशा के पिता को समझया की उसकी हालत बहुत नाजुक है।

आप उसके साथ प्यार से पेश आइये ।और जो डॉक्टर ने कहा था वो सब बता दिया।

राज का वापिस जाना Bedtime stories for kids in hindi

अब राज की छुटियां खत्म हो गयी वो भी अपने घर जाने को तैयार था।

राज ने वो टेपरिकार्डर आयशा को ही दे दिया और वहाँ से चला गया कुछ समय बाद राज को उसकी आंटी का फोन आया कि आयशा ये दुनिया छोड़ के चली गयी है।

तब राज अपनी आंटी के घर आया और पूछा कि ये सब कैसे हुआ।

तब उन्होंने कहा कि एक दिन आयशा को वही दौरे फिर से आने शुरू हो गए।

लेकिन इस बार हम उसको नही बचा पाए। राज बहुत दुखी हुआ।वो बोला मैं उसके पिता को बोलकर गया था कि आयशा की हालत नाजुक है उसको प्यार दो।

उसकी आंटी ने वो टेपरिकॉर्डर राज को दिया ।राज ने जब उसको चालू किया तो उसमें आयशा के रोने की आवाजें आ रही थी।

वो बोल रही थी राज भैया आप कहाँ हो ।मुझको छोड़कर क्यो चले गए ।मुझसे कोई प्यार नही करता।

आपकी बहुत याद आती है।आप कब आओगे।ये सुनकर राज को बहुत धक्का लगा कि वो मुझको याद कर रही थी और मै उसके पास नही आ पाया।

ये क्या हो गया।आयशा आयशा वो जोर जोर  से रोने लगा।

दोस्तो आपको ये short story for kids in hindi online reading the little girl कहानी कैसी लगी कॉमेंट करे अगर Bedtime stories for kids in hindi अच्छी लगे तो शेयर भी करे।

Short Story for kids जादुई झोला children story in hindi

Story for kids short in hindi -एक बार एक व्यक्ति था उसका नाम सूरज था।वो बहुत ही बहादुर और निडर था।
एक बार वो जंगल से जा रहा था।कि तभी उसको आवाज आई की मेरी मदद करो मेरी मदद करो।
वो जब उस आवाज का पीछा करता है तो वो एक पेड़ के पास पहुंचता है।उस पर एक आदमी उल्टा लटका हुआ होता है।और कहता है मेरी मदद करो।
फिर सूरज उसकी रक्षा करता है और उसको सीधा करके बैठा देता है।फिर सूरज पूछता है।

कि आप कौन है औऱ इस हालत में कैसे फस गए।
वो आदमी बोलता ही कि मेरा नाम आनंद है।

मैं एक व्यापारी हु और यहाँ व्यापार करने हेतु आया था।

मुझे एक साधु मिले उन्होंने मुझे बताया कि इस गुफा में एक जादुई झोला है।

जिससे कोई भी व्यक्ति कुछ भी मांगे वो देता है।
Bedtime Stories for kids in hindi online to read
लेकिन उस झोले को पाना इतना आसान नही है उस गुफा के दरवाजे पर दो जिन पहरा देते है।
जो भी उस गुफा के दरवाजे के पास जाता है उसको वो तीन सवाल पूछते है।
जो उनके सवालो का जवाब देता है वो ही अंदर जा सकता है।
जो नही दे पाता उसका हल मेरे जैसा हो जाता है।
फिर सूरज ने कहा कि क्या कोई भी उस दरवाजे के पास जा सकता है।

आनंद ने कहा हां अब सूरज उसको विदा करके उस गुफा के दरवाजे के पास जाता है।
तभी वहां पर दो जिन प्रकट होते है।

वो सूरज को रोकते है कि तुम इसके आगे नही जा सकते अगर तुमको आगे जाना है तो हमारे तीन सवालो का जवाब देना होगा।
सूरज ने कहा पूछो तब जिन ने पहला सवाल पूछा
1. ऐसा क्या है जो पल भर में महल बना सकती हैं और पल भर में उसको मिटा सकती है?
सूरज इसका उत्तर देते हुए कहता है कि इंसान की कल्पना शक्ति पल भर में एक महल तो क्या करोड़ो ब्रह्मांड बना सकती है और नष्ट कर सकती है।
जिन को सूरज का जवाब पसन्द आया।फिर वो दूसरा सवाल पूछते है।

2. प्रकाश की गति से भी तेज क्या है ?
सूरज ने जवाब दिया कि मन की गति प्रकाश की गति से तेज है।क्योंकि हमारा मन पल भर में कही पर भी पहुंच सकता है।
ये जवाब भी उस जिन को पसन्द आया।फिर उसने तीसरा सवाल किया।
3 . ऐसा क्या है जो इंसान के पास हो तो वो कोई भी मुसीबत को पर कर जाता है?
सूरज बोलता है कि अगर इंसान में हिम्मत हो तो वो किसी भी मुसीबत को पार करने की क्षमता रखता है।
इससे जिन बहुत खुश हो जाते है और दरवाजा खोलकर उसको अंदर भेजते है।

सूरज गुफा के अंदर गया तो वहाँ पर बहुत सारे झोले(bags)देखकर वो असमंजस में पड़ गया था।

अब उसको असली झोला पहचानना था।उसने सभी झोलों को ध्यान से देखा सभी झोलों की परछाई दायीं तरफ थी।

लेकिन एक झोले की बाई तरफ अब सूरज समझ गया कि असली झोला कोनसा है।
लेकिन जैसे ही वो उस झोले की तरफ बढ़ा वो हवा में उड़ गया और बाकी सभी गायब हो गए।
अब वो कूद कर उस झोले को पाने की कोशिश करने लगा।लेकिन वो जादुई झोला था।

इतनी आसानी से मिलने वाला थोड़े ही था।अब सूरज बार बार उसको पाने का प्रयास करने लगा।

लेकिन वो हाथ मे नही आ रहा था।

अब सूरज एक दीवार पर चढ़ गया और दीवार से कूदकर उस जादुई झोली को पकड़ लिया।

लेकिन जैसे ही सूरज ने उस जादुई झोले को पकड़ा गुफ़ा के दरवाजे बंद हो गया।
अब सूरज इस सोच में पड़ गया कि इस गुफा से बाहर कैसे निकलू ।
लेकिन तभी उसको जादुई झोली की याद आयी और उसने जादुई झोले से गुफा से निकलने के लिए कुछ मदद करने को कहा।
तभी उस झोले में से बहुत सारे मजदूर निकले और उन लोगो ने गुफा से बाहर जाने का रास्ता खोल दिया और वापिस झोले में चले गए।
ये देखकर सूरज को बहुत खुशी हुई उसने वो झोली गले मे डाली और वहाँ से निकल गया।
अब वो अपने घर गया उसको बहुत भूख लग रही थी उसने उस झोले से खाने के लिए कुछ मांगा ।

तो उसके अंदर से तीन खाना बनाने वाले व्यक्ति निकले और वो खाना बनाने का सामान भी साथ के लाये थे ।

और उन लोगो ने बहुत बढ़िया खाना बनाया।

उसने पेट भर के खाना खाया और सो गया।

फिर सूरज जब उठा तो उसने देखा कि उसके चारों और चार पांच डाकू जैसे भेसवाले आदमी थे।
वो डर गया।उन लोगो ने उसको पकड़ लिया और पिंजड़े में बंद कर दिया।

उसको कुछ सूझ नही रहा था कि क्या करूँ तभी उसको अपने गले मे पड़े झोला दिखा ।

उसने कहा कि हे जादुई झोले इन डाकुओ से मेरी रक्षा कर ।

ये बोलते ही उस झोले के अंदर से बहुत सारे सिपाही निकले और उन डाकुओ को मार दिया ।

फिर सूरज को उस पिंजड़े में से आजाद किया।

अपना काम पूरा होते ही वो सिपाही उस झोले में चले गए।

दोस्तो आपको ये short bedtime stories for kids in hindi जादुई झोला कहानी कैसी लगी कॉमेंट करे अगर short bedtime stories for kids in hindi read online अच्छी लगे तो शेयर भी करे।

Bedtime stories for kids in hindi भेड़िया और बन्दर

एक बार एक जंगल मे एक रामु नाम का बन्दर था।

उसके उस जंगल मे बहुत चर्चे थे क्योकि वो बहुत ही समझदार था।

जंगल के कई जानवर अपनी समस्या को सुलझाने के लिए उस बन्दर के पास ले जाया करते थे

और बन्दर भी आसानी से उनकी समस्या को सुलझा देता था।

एक बार एक भालू और एक अजगर में बहस हो गयी कि जंगल की गुफा जिसमे पहले दोनों साथ मे रहते थे।

अब उसमें एक ही रहेगा क्योंकि उन दोनों में रोज झगड़े होते है

कभी खाने को लेकर कभी सोने को लेकर लेकिन दोनों अच्छे दोस्त होते है

तो उनके झगड़े जल्दी सुलझ जाते है।

लेकिन इस बार का उनका झगड़ा भालू की शादी को लेकर था।

दरअसल भालू को एक लेडी भालू से प्यार हो गया था

और वो उसके साथ शादी करना चाहता था।

लेकिन अजगर को इस बात से एतराज था क्योंकि अगर भालू की शादी हो जाएगी

तो वो अपनी पत्नी को उस गुफा में लेकर आएगा।

फिर उसके बच्चे होंगे इस तरह से ये गुफा तो छोटी पड़ जाएगी और दूसरा कारण था

कि उनकी दोस्ती के बीच कोई तीसरा आ जायेगा। 

इस कारण वे रामु बन्दर के पास गए और उसको कहा कि हमारी समस्या का कोई समाधान बताओ।

तब बन्दर सोचने लगा कि इनकी समस्या का क्या हल हो सकता है। 

बन्दर ने अजगर को बुलाया और दूसरी तरफ ले जाकर उसको पूछा कि क्या तुम्हारी दोस्ती पक्की है।

यानी क्या तुम भालू के सच्चे मित्र हो तब अजगर ने कहा हां मैं उसका सच्चा मित्र हु।

फिर बन्दर ने कहा कि फिर तुम उसकी खुशी में बाधा क्यों बन रहे हो।

क्या तुम उसकी खुशी नही चाहते अजगर ने कहा कि मैं उसकी खुशी चाहता हु।

रामु बन्दर ने कहा तो तुमको उसकी शादी में बाधा बनने की बजाय उसका साथ देना चाहिए।

और कभी न कभी तो वो शादी करेगा तो अभी क्यों नही।

अजगर रामु बन्दर की बात समझ जाता है और अपने दोस्त भालू की शादी बड़ी धूम धाम से करता है।

और वो तीनो ही उस गुफा में खुशी से रहने लगते है।

Stories for kids in hindi जादुई बीज

एक गांव था उसमें चार भाइयो के साथ उनकी एक बहन रहती थी उसका नाम मुन्नी था।

वो चारो अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे।

वो चारो अपने खेत पर काम करते थे और मुन्नी घर का काम करती थी ।

एक बार की बात जब वो चारो अपना काम खत्म करके घर पर आ रहे थे तभी उनको रास्ते मे एक साधु बाबा मिले।

वो बहुत ही कमजोर थे लगता था उन्होंने कई दिनों से भोजन नही किया था।

वो चारो उस साधु को अपने घर ले जाते है और मुन्नी से कहते है कि हमारे घर पर आज एक मेहमान आये है।

उनके लिए भी खाना परोस दो उनकी छोटी बहन ने वैसा ही किया।

खाना खाने के बाद वो साधु अचानक में एक दिव्य पुरुष के रूप में बदल गया और उन पांचो से कहा कि मैं तुम लोगो से बहुत प्रसन्न हूँ और इसलिए मैं तुमको ये पोटली दे रहा हु।

ये कोई आम पोटली नही है ये एक जादुई पोटली है।

इसमे जादुई बीज है जिसको किसी बर्तन में डालकर तुम जिस भी अनाज या फल सब्जी या किसी भी खाने की चीज के बारे में सोचोगे वो बर्तन उस वस्तु से पूरा भर जाएगा और ये बीज कभी भी खत्म नही होंगे।

वो साधु उनको वो पोटली देकर वहाँ से गायब हो गया।

ये सब देखकर वो सभी बहुत खुश थे।

उन्होंने वो जादुई बीज की पोटली अपने सन्दूक के अंदर रख दी।

क्योकि वो मेहनत करने में विश्वास करते थे किसी जादू में नही।

के साल बीत गए लेकिन उन्होंने उस पोटली को कभी नही खोला।

कई सालों के बाद उनके गांव में भयानक अकाल पड़ा और लोग भूख से मरने लगे तब मजबूरी में ।मुन्नी ने अपने भाइयों को कहा कि हमें उन बीजो का प्रयोग करके लोगो की मदद करनी चाहिए ।

क्योकी हमारे पास इतना अनाज भी नही बचा कि हम अपने घर पर खाना बना ले।

तब चारो भाईयो ने उन बीजो का इस्तेमाल करने का फैसला किया।

उन्होंने एक बर्तन में वो बीज डाले और सोचा कि ये बर्तन पूरा चावल से भर जाए और ऐसा ही हुआ।

वो बर्तन पूरा चावलो से भर गया ये देखकर वो पांचो भाई बहन बहुत खुश हो गए और पूरे गांव में अनाज का वितरण करते रहे।

वो पूरे तीन महीनों तक ऐसा करते रहे। और जब गांव वालों के खेत अनाज उगने लायक हो गए तब सभी ने मिलकर खेती करना शुरू कर दिया।

लोग उनकी बहुत तारीफ करते थे लेकिन वो पांचो इसको भगवान की आज्ञा ही समझते थे।

इसके बाद जब भी अकाल पड़ता वो उन बीजों का प्रयोग करते और सभी की मदद करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *