हेलो दोस्तो आपका स्वागत है dhaliyabhai पर और आज मैं आपके लिए फिर से एक नई कहानी New Adventure Fantasy Stories for kids in hindi 2023 The Mysterious box लेकर आया हूँ तो चलिए शुरू करते है।
New Adventure Fantasy Stories for kids in hindi 2023 The Mysterious box.
जसवंत की उम्र 18 साल हो चुकी है अब उसका वोटर id भी बन गया है।जसवंत के घर मे उसके पिता गोविंद उसकी मम्मी पल्लवी और उसकी एक छोटी बहन वैष्णवी बस इतना छोटा सा ही परिवार था उसका ।
उनका जीवन बहुत ही आराम से कट रहा था लेकिन उनकी जिंदगी किस तरह बदलने वाली थी ये उनको भी नही पता था।गोविंद ने अपना घर बनाने के लिए एक कॉन्ट्रेक्टर को बुलाया और उससे कहा कि हमारा मकान बहुत ही मजबूत होना चाहिए ।
इसलिए तुम इसकी नीवं को गहरा भरना क्योकि जितनी नीव मजबूत होगी घर भी उतना ही मजबूत होगा।
घर जीवन मे एक ही बार बनता है इसलिए उसको इस तरह से बनाओ की दुनिया देखती रहे।अब उनका मकान बनना शुरू हो गया अब नीव के लिए जमीन की खुदाई शुरू हो गयी।खुदाई करते वक्त मजदूरों को एक mysterious box मिला जिसमे कोई पुराने जमाने की शतरंज जैसा कुछ था।उन लोगो ने वो mysterious box गोविंद को दे diya और कहा कि ये हमे यहां की खुदाई में मिला है।
गोविंद ने वो mysterious box जसवंत को दिया और कहा कि ये कोई एंटीक पीस लग रहा है।इसे घर ले जाओ और सम्भाल कर रख दो जसवंत ने वैसा ही किया और जब शाम को गोविंद घर आया तो उसने जसवंत को बुलाया और पूछा कि वो mysterious box कहाँ है।तब जसवंत उस mysterious box को लेकर आया और अपने पिता को दे दिया ।
गोविंद ने उस mysterious box को खोला तो उसमें पुराने जमाने का कोई खेल था ।उस गेम के साथ एक मैनुअल भी था जिसकी मदद से उस गेम को खेल सके।जसवंत और वैष्णवी ने गोविंद से जिद की और वो गेम उनके साथ खेलने को कहा ।
पहले तो गोविंद ने मना कर दिया लेकिन बाद में वो मान गया।वो अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करता था इसलिए उनके थोड़े से जिद्द पर ही वो मान जाता था।अब गोविंद ने मैनुअल पढा और उसके हिसाब से खेलना शुरू किया।
उस mysterious box के गेम मे लूडो की तरह पासे थे और साथ मे वो गेम शतरंज की तरह भी था।उसमे कुछ हाथी घोड़े राजा सिपाही जैसे प्यादे भी थे।उन लोगो ने मैनुअल की तरह सभी प्यादों को सेटअप कर लिया ।
सबसे पहले गोविंद ने पासे फैंके उसके बाद उसके प्यादे अपने आप ही हिलने लगे।उसके बाद उसने देखा कि उसके चारों तरफ कुछ हलचल सी हो रही है।
उसके सब तरफ का माहौल बदल रहा है अब वो अपने फ्लैट की बजाए एक पुराने जमाने के घर मे था साथ ही में जसवंत वैष्णवी और पल्लवी के कपड़े चेंज हो चुके है।
वो कोई गांव के लोग लग रहे थे उसके बाद गोविंद ने कहा कि तुमने ये कैसे कपड़े पहन रखे है।आप सब तो एकदम गांववाले लग रहे हो।तब पल्लवी ने कहा कि अपने आप को तो देखो तुम कोनसे राजा लग रहे हो तुम भी एक गांव वाले ही लग रहे हो।
वैष्णवी बोली ये देसी लुक पापा पर कितना सूट करता है ना।उसके बाद जसवन्त ने कहा कि पापा ये सब हमारे साथ क्या हो रहा है।हम ये कहाँ आ गए है इस बात का पता लगाने के लिए चारो बाहर निकलते है बाहर खड़े एक आदमी से पूछते है कि ये कोनसा गांव है।
तब वो आदमी बताता है कि ये नीजापुर नाम का गांव है। और आप हमसे ये क्यों पूछ रहे हो।आप तो इस गांव के मुखिया हो आपको क्या नही पता इस गांव के बारे में ।उसके बाद गोविंद के दिमाग मे उस गांव की सारी जानकारी आ जाती है उसको ये भी पता चल जाता है कि वो भूतकाल में आ गए है ।
जब भारत देश पर अंग्रेजो का राज था और आज वो अंग्रेज टैक्स लेने के लिए आने वाले है।कुछ देर बाद कुछ अंग्रेज अफसर वहां पर आए और वो सीधा गोविंद के पास चले गए।गोविंद को उन्होंने कहा कि वो उस गांव का टैक्स लेने आये है।
तब गोविंद ने कहा कि वो टैक्स तो दे देते लेकिन इस बार फसल खराब हो जाने के कारण हम टैक्स नही दे पाएंगे।ये सुनते ही उस अंग्रेजी अफसर ने अंग्रेजी में गाली दी।तो फिर गोविंद ने भी अंग्रेजी में उसको जवाब दिया गोविंद की अंग्रेजी सुनकर वो अंग्रेज अफसर भी हैरान हो गया।
उसने कहा कि तुमको अंग्रेजी कैसे आती है वो बहुत ज्यादा हैरान था क्योकि जितनी अच्छी सफाई से अंग्रेजी गोविंद बोल रहा था उतनी सफाई से तो उस अंग्रेज को भी नही आती थी।गोविंद एक स्कूल में इंग्लिश का अध्यापक था
उसने अंग्रेजी को तो घोल कर पी रखा था।कई बार तो उसने उस अंग्रेज का ग्रामर भी ठीक किया।अब वो अंग्रेज गोविंद से थोड़ा रिस्पेक्ट से बात करने लगा ।थोड़ी देर बाद उसको पता चला कि केवल।
गोविंद ही नही अपितु उसका पूरा परिवार ही अच्छी अंग्रेजी जानता है।वो अंग्रेज फिर वहां से चला जाता है और जाते जाते गोविंद को एक ऑफर देकर जाता है कि अगर वो चाहे तो वो उसको एक अध्यापक की जॉब दिलवा सकता है।
तब गोविंद उसको हां कर देता है। उसके हां करते ही वो वापिस अपनी दुनिया मे लौट आते है।गोविंद ने कहा कि ये सब क्या था ये सब इस गेम की वजह से हुआ था।अब हम ये गेम नही खेलेंगे तब जसवंत ने मैनुअल को पढ़कर कहा कि इसमें लिखा है कि एक बार शुरू कर देने के बाद इस गेम को पुरा करना ही पड़ता है।
इसलिए ये गेम हमको खेलनी होगी पापा इसमें हमको मजा भी तो आया है हम नए नए एडवेंचर्स कर सकते है।इसके बाद भी गोविंद नही माना उसने कहा टाइम देखो क्या हो रहा है।
सोना नही है क्या ये बोलते हुए जब गोविंद ने घड़ी की तरफ देखा तो समय रुक से गया था।उसने अपना मोबाइल निकाला तो उसमें भी समय रुक गया था।ये सब देखकर पिता ने गेम खेलने के लिए हां कर दी।
अब पासे फेंकने की बारी पल्लवी की थी उसने जैसे ही पासे फैंके उसके प्यादों में हलचल हुई और उनके चारो और का वातावरण चेंज होने लगा।और वो किसी और दुनिया में चले गए।अब की बार वो और भी पुराने समय में चले गए।
पल्लवी एक महारानी बनी थी ।गोविंद एक राजा जसवंत और वैष्णवी एक राजकुमार और राजकुमारी बने।उस राज्य का नियम था कि वहां पर एक नारी ही राज करती है इसलिए वो उस राज्य पर राज करेगी।
पल्लवी को उस राज्य के बारे में सब कुछ पता चल चुका था उसकी मेमरी में सभी कुछ अपने आप ही सेव हो गया।पल्लवी महारानी के रूप में अपने आप को देखकर बहुत खुश हुई लेकिन एक मुसीबत उसके राज्य की और बढ़ रही थी।
दरअसल उस राज्य पर पड़ोस के एक राजा ने आक्रमण कर दिया था।उसको पता था कि उस राज्य में एक नारी ही शासक होतीहै तो उसने सोचा कि वो राज्य कमजोर होगा और इसलिए उसने उस राज्य पर आक्रमण कर दिया ।
लेकिन पल्लवी को जब ये पता चल गया तो पहले तो वो थोड़ा घबरा गई लेकिन बाद में उसने सोचा की अगर मैने अगर इस वक्त अपने कदम पीछे कर लिए तो इस राज्य का क्या होगा।
अब मै यहाँ की महारानी हूँ तो मुझे ही कुछ करना होगा तो उसने पूरी रणनीति बनाई और गोविंद को अपना सेनापति बनाकर आक्रमण कर दिया गोविंद के अंदर भी लड़ने के स्किल्स अपने आप ही डेवलप हो गए।
उसने जब अपनी तलवार चलाई तो दुश्मन सेना को उल्टे पाँव भागना पड़ा।इस तरह पल्लवी और गोविंद ने अपने उस राज्य की रक्षा की।पल्लवी का ये सपना था कि काश वो किसी राज्य की महारानी होती।
इस गेम की वजह से उसका सपना पूरा हुआ।
युद्ध खत्म होते ही पल्लवी और और वो तीनो फिर से अपने घर मे आ गए और उनके सामने वहीं गेम थी।
अब बारी जसवंत की थी उसने जैसे ही पासे फैंके उसके प्यादे भी अपने आप आगे बढ़े और जसवंत अपने परिवार के समेत एक ऐसी दुनिया मे था ।
जहां पर चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा था जब थोड़ी रोशनी हुई तब वहां पर जोर जोर से कुछ आवाज आने लगी।
उसके चारो तरफ बहुत सारे लोग थे और वो एक रेसिंग फील्ड पर था वैसे उसका परिवार भी उसके साथ था।
उसको पता चल गया था कि वो एक गेम के वर्ड में आ गया है और अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए कॉमेंट में लिखिए more story जब मुझे इस कहानी में 10 कमेंट आ जाएंगे तब मैं ये कहानी और आगे बढ़ाऊंगा धन्यवाद।